नव निर्माण जनकल्याण सहायता समिति

केन्द्र सरकार योजना

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट

Digital India Project देश ने विकास के नए चरण पर पग रखा | बुधवार को डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की घोषणा की गई | डिजीटल इंडिया Digital India नव भारत के निर्माण में एक अहम् फैसला हैं |मोदी सरकार ने देश में डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जिसके लिए जगह जगह पर डिजीटल इंडिया इवेंट्स हो रहे हैं |

 

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य :

 

डिजिटल इंडिया (Digital India Project)मोदी सरकार का एक अहम् प्रोजेक्ट के जिसके जरिये सभी ग्राम पंचायत को इंटरनेट ब्रोड्बैंड के जरिये जोड़ा जायेगा |जिसके तहत ई प्रशासन को बढ़ावा देने की साथ ही अर्थव्यवस्था सुधारने का लक्ष्य

BSNL के उच्च अधिकारी ने बताया कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project) के अंतर्गत 335 गाँवों को हाई स्पीड इन्टरनेट के जरिये जोड़ा जायेगा |

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project) को प्रोत्साहन देने के लिए ‘Digital Week’ मनाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत जनता एवम स्कूल के छात्रो को न्यू टेलिकॉम सर्विस एवम e-गवर्नेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी |

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि जनता को जागरूक बनाने के लिए राजधानी दिल्ली में  ‘Digital India Event’ मनाया जा रहा हैं जिसके तहत प्रतिदिन 10 हजार लोगो को इसका महत्व समझाया जायेगा | साथ ही प्रतिदिन e-गवर्नेंस प्रोजेक्ट की ओपनिंग की जाएगी |इस (Digital India Project) दिशा में प्रॉजेक्ट वाइब्रैंट मोदी जी द्वारा उनके कार्यकाल में गुजरात में लाया गया था | अब इस तरह की सोच को पुरे देश में लाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसके लिए सबसे पहले गाँव से शुरुवात की जा रही हैं जो कि एक उम्दा सोच हैं क्यूंकि देश के गाँव को डिजिटल दुनिया का ज्ञान सुई जितना भी नहीं हैं और यही कमजोरी हैं उनके विकास में |

Launching Of Digital India project

डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project) का विमोचन 1 जुलाई 2015 को इंदिरा गाँधी स्टेडियम में किया गया |

 

डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट के इस इवेंट में कई कंपनियों के सीईओ ने भाग लिया |जिसमे मुकेश अम्बानी (रिलाएंस), सायरस मिस्त्री (टाटा ग्रुप), अजीम प्रेमजी (विप्रो), सुनील मित्तल (भारती ग्रुप) आदि सम्मलित थे | इसके अलावा यह भी सुनने में हैं बिल गेट्स भी इस डिजीटल इंडिया इवेंट में भाग ले सकते हैं |

\"Digital

Benefits Of Digital India project

डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट के लाभ :

Digital India Project तहत सभी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जोड़ा जायेगा |साथ ही इसके फायदे समझाते हुए इसके प्रति जागरूक बनाया जायेगा | अब तक शहरो में लोग इंटरनेट को बहुत अच्छे से समझ चुके हैं लेकिन फिर भी e-shopping, e-study,e-ticket एवम e-banking के तरफ रुझान केवल महानगरों में हैं | छोटे शहर भी इस तरह की सुविधाओं के प्रति जागरूक नहीं हैं | जबकि यह सब डिजिटलाईजेशन के लिए बहुत जरुरी हैं | अगर गाँव का सोचे तो वे अब तक कंप्यूटर एवम लैपटॉप को भी आसानी से अपना पाने में असमर्थ हैं |

अतः सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम जनता को डिजिटल दुनिया के प्रति जागरूक करेगा |

  • ई-हॉस्पिटल पोर्टल : Digital India Project अंतर्गत जनता आसानी से डॉक्टर से कंसल्ट कर पायेगी | अपोइंटमेंट भी समय पर इसी पोर्टल के जरिये दिया जायेगा | संकट के समय किसी भी रोग के रोग के बारे में सभी जानकारी आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी |
  • ई-बस्ता पोर्टल : इसके (Digital India Project) अंतर्गत छात्रों को बुक्स प्रोवाइड कराई जाएगी | जो भी पढाई संबंधी जानकारी चाहिये | वो इस ई-बस्ता पोर्टल के तहत छात्रों को दी जाएगी |जरुरी पढाई संबंधी नोट्स या अन्य मटेरियल भी इस पोर्टल के जरिये प्रोवाइड कराये जायेंगे | और इसका इस्तेमाल कोई भी कही से भी कर सकता हैं |
  • नौकरी के लिए भी सभी जानकारी इन्टरनेट पर हैं इसके लिए भी कई गवर्नमेंट द्वारा संचालित पोर्टल लांच किये जायेंगे जिसके तहत रोजगार के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी |
  • डिजिटल लाकर्स : सरकार द्वारा डिजिटल लॉकर्स प्रोवाइड कराये गये हैं जिसमे व्यक्ति अपने जरुरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकता हैं | इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़े : Digital Locker |
  • Digital India project के कारण सभी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी | ऑनलाइन होने के कारण रिश्वत जैसे कार्य कम हो जायेंगे क्यूंकि सभी कार्य डिजिटल तरीके से होने के कारण सभी आँखों के सामने होंगे | अतः इससे कई हद तक भ्रष्ट्राचार रोका जा सकता हैं |
  • Digital India project के कारण कोई भी काम आसानी से बिना तकलीफ के घर बैठे हो जायेंगे |
  • Digital India project इससे देश में रोजगार बढ़ेगा |
  • Digital India project लोगो का विकास कई गुना तेजी से बढ़ेगा |
  • डिजिटलाइजेशन से लोगो के प्रति कार्ड पेमेंट या नेट बैंकिंग के प्रति नकारात्मक सोच कम होगी जिससे इनका प्रयोग बढ़ेगा और कालाबाजारी भी कम होगी | साथ ही अर्थव्यवस्था सुचारू होगी |
  • गाँव को इस Digital India project में अहम् रखने से नीव मजबूत होगी जो कि बहुत जरुरी हैं क्यूंकि शहरी लोग आसानी से स्मार्ट दुनियाँ को अपनाते हैं लेकिन सुविधा की कमी के कारण गाँव के लोग पीछे रह जाते हैं |

इस तरह डिजिटल इंडिया इवेंट में डेली एक नयी योजना लाई जाएगी जो जनता को इसका महत्व बताएगी | Digital India project in Hindi यह एक अच्छी शुरुवात हैं जिससे देश का विकास एक्सपोनेंशियल ग्राफ की तरह होगा लेकिन इसके लिए हमें इस तरह की व्यवस्थाओं से जुड़ना होगा | उन्हें सीखना होगा |

Digital India project in Hindi के तहत कई एडवांस टेक्नोलॉजी तेजी से देश में लाई जाएँगी जिसके लिए यह रिलायंस, विप्रो एवम टाटा जैसी कंपनिया इन्वेस्ट करेंगी | इन सभी दिग्गजों का मानना हैं इससे देश का बहुत अधिक विकास होगा | रोजगार में तीव्रता से वृद्धी होगी साथ ही पढाई के लिए भी दूर-दूर तक भटकना नहीं होगा | सभी नामी बिज़नेसमेन, चैरेमैन फाउंडर इस Digital India project के लिए बहुत उत्साहित हैं सभी ने इसकी जोर शोर से सराहना की |

भारत का नव निर्माण का सपना सच होता दिखाई दे रहा हैं क्यूंकि देश में बहुत ही कम लोग डिजीटल दुनियाँ से जुड़े हैं और यह एक बहुत बड़ी कमी हैं जिसके कारण देश के विकास की गति कम हैं |

ईबस्ता पोर्टल

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

ईबस्ता पोर्टल

************************

 

ebasta Portal  ईबस्ता पोर्टल स्टूडेंटस के लिए सरकार की तरफ से एक सुविधाजनक पोर्टल हैं | इससे सबसे ज्यादा छोटे शहरवासियों एवम ग्रामवासियों लाभ मिलेगा क्यूंकि उन्हें महत्वपूर्ण डाटा अथवा सिलेबस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा |

 

\"ebasta

ebasta Portal
ईबस्ता पोर्टल

भारत डिजीटलाईजेशन की तरफ तेजी से रुख कर रहा हैं | इस तरफ आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में डिजीटलाईजेशन होना सबसे ज्यादा जरुरी हैं क्यूंकि जब तक यूवावर्ग समय के साथ आगे बढ़ना नहीं सीखता तब देश की उन्नति नहीं हो सकती | इस दिशा में ebasta Portal एक अच्छी शुरुवात हैं |

 

What Is ebasta Portal

क्या हैं ईबस्ता पोर्टल ?

भारत सरकार ने देश के छात्रो की मदद करने के लिए  ebasta की सौगात दी हैं जिसके तहत छात्र अपनी जरुरत के मुताबिक किताबों का अध्यन कर सकते हैं | यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ छात्र, शिक्षक एवम रिटेलर्स एक साथ मिलकर एक दुसरे की जरुरत को पूरा कर सकते हैं | ebasta के कारण गाँव एवम छोटे शहर के छात्र भी आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं | किताबों एवम सही मार्गदर्शन की कमी के कारण छोटे शहरों के छात्र पीछे रह जाते हैं | इनमे योग्यता होते हुए भी यह आगे नहीं बढ़ पाते | इस प्रकार ebasta इनके लिए एक बहुत अच्छा माध्यम साबित हो सकता हैं |

How Does ebasta Work

ईबस्ता पोर्टल कैसे काम करता हैं ?

ईबस्ता ebasta एक पोर्टल हैं जिसके मुख्य कलाकार छात्र, शिक्षक एवम पब्लिशर्स होंगे | अब ये तीनो किस तरह से अपना रोल निभायेंगे ये देखिये :

  1. ईबस्ता पोर्टल ebasta का लाभ उठाने के लिए छात्र को ebasta एप्लीकेशन ebastaapp डाउनलोड करनी होगी |
  2. इस एप्लीकेशन या पोर्टल के लिए छात्रो के सिलेबस के मुताबिक इनफार्मेशन एवम सिलेबस का पूरा ब्यौरा स्कूल एवम शिक्षको के द्वारा दिया जायेगा |
  3. पूरा ब्यौरा मिलने के बाद पब्लिशर्स उसके मुताबिक डाटा (ebasta)एप्लीकेशन अथवा पोर्टल में पब्लिश करेंगे |
  4. इसके बाद छात्र अपनी जरुरत के हिसाब से डाटा (ebasta) एप्लीकेशन अथवा (ebasta Portal) पोर्टल से डाउनलोड कर उसे पढ़ सकेंगे |

Features Of The ebasta Portal

ईबस्ता पोर्टल के मुख्य बिंदु :

 

चूँकि बस्ता मतलब छात्रो का ऐसा झोला जिसे वो अपने स्कूल लेकर जाते हैं जिसमे स्कूल की किताबे राखी जाती हैं | एवम e मतलब इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल | इस प्रकार छात्रो की पढाई का सामान डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना |

  • डिजिटल रूप में उपलब्ध यह सामग्री को छात्र अपने लैपटॉप अथवा टेबलेट से एक्सेस करके उपयोग कर सकता हैं |
  • जरुरत का यह डाटा छात्रो के लिए टेक्स्ट, सिमुलेशन, एनीमेशन,ऑडियो एवम विडियो के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा |
  • इसके लिए एक वेब बेस्ड एप्लीकेशन बनाया गया हैं जिसे आप ebasta के फ्रेम अथवा रूप में उपयोग कर सकते हैं |
  • ebasta को व्यवस्थित करने अर्थात सिलेबस को छात्रो के मुताबिक सही तरह से ज़माने एवम और कमी को बताने के लिए ebasta में स्कूल अथॉरिटी और शिक्षक लॉग इन कर सकते हैं और अपने निर्देश दे सकते हैं |
  • ebasta में किसी भी शहर अथवा गाँव के स्कूलों के छात्र एक्सेस कर सकते हैं | वे इस ebasta में उपलब्ध सामग्री को पोर्टल अथवा एंड्राइड स्मार्ट फोन के जरिये एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं |
  • छात्र इस नोट्स अथवा डाटा को इलेक्ट्रॉनिक रूप में मतलब डिजिटल रूप में लैपटॉप मोबाइल एवम टेबलेट से जब मन करे तब पढ़ सकते हैं |यह एक eBook Reader एप्लीकेशन की तरह काम करेगा |
  • यह डाटा आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं साथ ही इसे आसानी से एक लैपटॉप से दुसरे में भी ट्रान्सफर किया जा सकता हैं |
  • ebasta पोर्टल पब्लिशर्स के लिए भी लाभकारी हैं क्यूंकि यह एक केंद्र बिंदु की तरह काम करेगा इसके माध्यम से शिक्षक, स्कूल अथॉरिटी एवम छात्र तीनो का गाइडेंस लेकर पब्लिशर्स आसानी से डाटा उपलब्ध करा पायेंगे | आसनी से पुरे देश में ebook के रूप में बुक्स छात्रों तक पहुँचेगी |
  • DRM (Digital Rights Management) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया हैं कि पब्लिशर्स जरूरत के मुताबिक कोई भी डाटा पोर्टल में डाल सकते हैं इन पर कॉपीराइट का नियम लागु नहीं किया जायेगा |

Benefits Of ebasta

ईबस्ता पोर्टल के लाभ 

  • ebsata के रूप में देश के कौने- कौने में छात्र आसानी से पढ़ाई का मटेरियल एक्सेस कर सकते हैं |
  • ebasta से छात्रों, शिक्षकों,स्कूल अथॉरिटी एवम पब्लिशर्स के बीच पारदर्शिता आएगी | इससे जानकारी का लेनदेन आसान होगा |
  • ebasta से कागज की भी बचत होगी |
  • ebasta के कारण छात्र सिलेबस के बाहर की भी जरुरी इनफार्मेशन पढ़ सकेंगे |
  • गाँव एवम छोटे शहर के छात्र आसनी से बदलते समय के अनुरूप खुद को ढाल पायेंगे |
  • कॉपीराइट इश्यूज़ ना होने के कारण पब्लिशर्स को आसानी होगी |वे आसानी से डाटा मुहिया करा पायेंगे |

हालाँकि ईबस्ता पोर्टल (ebasta Portal) शुरू कर दिया गया हैं लेकिन अभी उसमे कुछ ही किताबे उपलब्ध हैं | उसमे जैसे ही छात्रों की रूचि बढ़ेगी धीरे- धीरे डाटा बढ़ने लगेगा | अभी यह उस हद तक कामयाब नहीं हैं | जब इसके बारे में सभी को जानकारी होगी तब यह एक कामयाब ईबस्ता पोर्टल (ebasta Portal) बन जायेगा |

ebasta Portal  ईबस्ता पोर्टल के बारे में सभी जानकारी हासिल करें एवम इसका हिस्सा बने |

इससे देश के सभी छात्रो को लाभ मिलेगा | डिजिटलाइजेशन में भारत की इस (ebasta Portal) की सुविधा बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी | इसको कामयाब बनाने के लिए इसकी जानकारी अपने आस पास के लोगो को भी दे |

विद्यालक्ष्मी एजुकेशनल लोन

 

 

सरकार ने की छात्रों के लिए विद्यालक्ष्मी एजुकेशनल लोन पोर्टल की घोषणा

 

गुरुवार को सरकार ने एक अहम् फैसला लिया, जिसके अंतर्गत देश के छात्रों को एजुकेशन लोन/ छात्र ऋण देने का सरल तरीका बनाया गया हैं|जिसके लिए एक नयी वेबसाइट vidyalakshmi.co.in लॉन्च की गई हैं | यह एक तरह का पोर्टल हैं |

 

स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल को इस स्वतंत्रता दिवस पर लाया गया| जिसके बारे में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया |

विद्या लक्ष्मी पोर्टल के जरिये छात्रो को आसानी से लोन मिल सकेगा, जिसके लिए इन्हें केवल एक फॉर्म भरना होगा | इस पोर्टल से 13 बैंक जुड़ी हैं, जिनकी 22 लोन स्कीम इस पोर्टल में शामिल की गई हैं |

 

विद्या लक्ष्मी पोर्टल के जरिये तीन आसान स्टेप से लोन मिल सकेगा, जो कि –

  1. पोर्टल में रजिस्टर करना |
  2. फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरना |
  3. बैंक्स में अप्लाई करना |

विद्या लक्ष्मी पोर्टल के फायदे (Benefits of Vidya Lakshmi Portal ):

  • इसके अंतर्गत छात्रों को आसानी से लोन मिल सकेगा |
  • छात्रों को केवल एक फॉर्म ही भरना होगा | उन्हें लोन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा |
  • इस एक पोर्टल के जरिये छात्र 13 बैंक की 22 लोन प्रणाली से जुड़ सकेंगे और अपनी सौहलियत के मुताबिक लोन फाइल कर पाएंगे |
  • इस एक पोर्टल से विभिन्न बैंक के लोन के लिए अप्लाई करने हेतु केवल एक फॉर्म होगा, जो पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता हैं |
  • इस पोर्टल पर बैंक द्वारा जानकारी भी अपलोड की जायेगी, जिसके जरिये स्टूडेंट अपने लोन का स्टेटस जान पायेंगे | स्टूडेंट को लोन मिला हैं या नहीं, लोन के लिए कहाँ तक की कार्यवाही बैंक द्वारा की गई हैं ऐसी सभी जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जायेगी |
  • इसके आलावा स्टूडेंट अपने सवाल भी पूछ सकते हैं, जिसके लिए वे ईमेल कर सकते हैं |
  • बैंक द्वारा इस पोर्टल पर लोन संबंधी जानकारी के साथ छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप की जानकारी भी अपलोड की जायेगी |

Name Of The Banks In Vidya Lakshmi Portal :

विद्या लक्ष्मी पोर्टल से जुड़ने वाली बैंक में अभी SBI, IDBI, BOI, यूनियन एवं केनरा बैंक के नाम सामने आये हैं | इसके आलावा अन्य बैंक के नाम कुछ समय में जारी किये जायेंगे |

 

यह पोर्टल वित्त मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग , मानव संसाधन विकास और इंडियन बैंक एसोसिएशन ( IBA) के मार्गदर्शन में NSDL e-gov द्वारा बनाया गया हैं |

\"vidyalakshmi

विद्या लक्ष्मी पोर्टल (Vidya Lakshmi Portal) पहला पोर्टल हैं जिसमे छात्रों को एक ही जगह लोन एवं स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त होगी | इसे खासतौर पर छात्रो को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं | अपने एजुकेशन के लिए छात्रों को लोन की परेशानी के कारण कई बार पीछे हटना पड़ता हैं | उनकी इस परेशानी को कम करने के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल बनाया गया हैं |

लोन के कारण छात्रों को अपने भविष्य के साथ समझौता ना करना पड़े, इस दिशा में सरकार की यह सोच काबिले तारीफ हैं | आज चुकाने से ज्यादा मिलने में परेशानी होती हैं| जिसके लिए दिन रात बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब विद्या लक्ष्मी पोर्टल के कारण एक ही जगह पर छात्रों को लोन एवं स्कॉलरशिप संबंधी सभी जानकारियाँ मिल सकेगी |

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी बजट स्पीच में ही इस तरह के पोर्टल के बारे में बात की थी| उनके अनुसार आने वाले समय में स्टूडेंट के लिए हर तरह की योजनाओ को एक पोर्टल से जोड़ दिया जायेगा |  इससे इस लोन एवं स्कॉलरशिप प्रणाली ने पारदर्शिता भी आएगी, साथ ही छात्रों को अपने सपने पुरे करने में सहयोग भी मिलेगा | इस विद्यालक्ष्मी पोर्टल को Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Karyakram (PMVLK ) प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम योजना के अंतर्गत लाया गया हैं |

भारत सरकार देश को डिजिटलाइज करने के लिए आये दिन नयी योजनाओं एवं पोर्टल को लॉन्च कर रही हैं | यह सभी सुविधाएँ कार्यप्रणाली को सुचारू बनाने एवं देश की जनता की सुविधा के लिए लायी जा रही हैं |

साथ ही देश के हर एक शहर के साथ गाँव के छात्र भी सभी सुविधाओं का लाभ आसानी से ले सके एवम समय पर सभी जरुरी जानकारी प्राप्त कर सके | इस कारण विद्यालक्ष्मी पोर्टल से इस दिशा में पहली अहम् शुरुवात की गई हैं |

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पीपीएफ अकाउंट

 

 

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पीपीएफ अकाउंट

*********************************************

 

PPF Public Provident Fund Account पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड जिसे सार्वजनिक भविष्य निधि भी कहा जाता हैं| यह एक बचत अर्थात कर बचत जमा योजना हैं, जिसकी शुरुवात वित्त मंत्रालय ने 1968 में की थी | पीपीएफ का मुख्य उद्देश्य लोगों में बचत की भावना बढ़ाना भी था, जिसमे उन्हें टैक्स बचत का लाभ दिया गया था | यह एक तरह की भविष्य जमा पूंजी हैं इसलिए इसे सार्वजनिक भविष्य निधि कहते हैं |

 

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता किसी भी डाकघर, SBI बैंक की किसी भी शाखा अथवा किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जा सकता हैं इसके आलावा आईसीआईसीआई प्राइवेट बैंक ने भी Public Provident Fund की सुविधा दी हैं |


\"PPF

 

क्या हैं पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पीपीएफ अकाउंट

Public Provident Fund Account

यह एक प्रकार का बचत खाता हैं जिसमे टैक्स/ कर और ब्याज की विशेष सुविधा दी जाती हैं ताकि खाताधारी इससे प्रभावित होकर पूंजी जमा करें और अपने भविष्य को सुरक्षित करें | यह किसी भी रिटायर्ट व्यक्ति के लिए उम्मीद की बड़ी आशा हैं |

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड के अन्य मुख्य बिंदु 

  1. योग्यता (Eligibility) :
  • भारत का कोई भी नागरिक पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता खोल सकता हैं| अगर खाता किसी अवयस्क /नाबालिक के नाम से लिया जा रहा हैं, तो उस खाते की देख रेख का जिम्मा नाबालिक के माता पिता अथवा अन्य क़ानूनी पालको का होगा |
  • Public Provident Fund का अधिकार अप्रवासी भारतियों को नहीं हैं, लेकिन अगर यह खाता खोलने के बाद नागरिक अप्रवासी होता हैं, तो वह अपना पीपीएफ खाता जारी रख सकता हैं |
  1. निवेश और रिटर्न (Investment Process):

    पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाते में धारक को न्यूनतम 500/ और अधिकतम 150000/ रूपये की राशि जमा करने की स्वतंत्रता हैं, किसी भी स्थिती में धारक 150000 से ज्यादा की राशि खाते में नहीं डाल सकता |यह निवेश खाताधारी प्रति वर्ष एक किश्त या अधिकतम 12 किश्तों में जमा कर सकता है।

इस पर मिलने वाला ब्याज वित्त मंत्रालय द्वारा तय किया जाता हैं, जो कि वर्तमान सरकार द्वारा 8.70 % तय किया गया हैं | यह ब्याज 31 मार्च तक अदा किया जाता हैं |

  1. योजना की अवधि (Duration Rules):
     

    Public Provident Fund खाते की अवधि 15 वर्ष की होती हैं | एवम 15 वर्ष पुरे होने पर खाताधारक की इच्छा अनुसार इसे 5 – 5 वर्ष के ब्लाक में बढाया भी जा सकता हैं |

  2. ऋण सुविधा (Loan Facility):

    धारक PPF खाते पर ऋण ले सकता हैं, लेकिन यह ऋण वह खाता खुलने के तीसरे वर्ष से ले सकता हैं |ऋण के समय ब्याज दर के आंकड़े बदल जाते हैं |

  3. आंशिक निकासी (Pre-mature Withdrawal Rules):

     इस खाते का लॉक की अवधि 15 वर्ष तय की गई हैं, लेकिन धारक अपनी आवश्यकता के अनुसार आंशिक निकासी भी कर सकता हैं, जिसे Pre-mature Withdrawal कहते हैं |इसके तहत पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाते से अधिकतम 50 % राशि निकाली जा सकती हैं, लेकिन यह सुविधा छटवे साल के ख़त्म होने पर मिलती हैं |

  4.  नामांकन (Nomination Facility):

    यह खता किसी के नाम से भी खोला जा सकता हैं, नाबालिक का भी Public Provident Fund बनाया जा सकता हैं| इस खाते के एक या अधिक उत्तराधिकारी भी बनाये जा सकते हैं | अगर धारक की मृत्यु हो जाए, तब इन उत्तरदायी को PPF खाते का मालिकाना हक़ मिलता हैं | उत्तरदायी खाताधारक स्वयम तय करता हैं, साथ ही खाताधारक की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारी के वारिस होने का प्रमाण होना आवश्यक हैं

  5. निष्क्रिय (Inactive Account Rules):

    अगर खाताधारक ने न्यूनतम 500 रूपये खाते में नहीं डाले हैं, तब खाते को निष्क्रिय समझा जायेगा | साथ ही इस पर प्रति वर्ष 50 रूपये का दंड भी दिया जाएगा | अतः पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड को पुन: शुरू करने के लिए उसमे प्रति निष्क्रिय वर्ष के हिसाब से दंड एवम न्यूनतम 500 रूपये देना होगा |

    धारक की मृत्यु हो जाए, तब भी खाता निष्क्रिय माना जायेगा| एवम वारिस को 15 वर्ष से पहले ही राशि एवम ब्याज दे दिया जाएगा | इस स्थिती में वारिस इस खाते को जारी नहीं रख सकता है | और साथ ही उसके पास वारिस होने का प्रमाण जरुरी हैं |

  6. स्थानांतरण (Transfer Process):

    Public Provident Fund को पोस्ट ऑफिस से बैंक, बैंक से पोस्ट ऑफिस अथवा एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर किया जा सकता हैं |

  • PPF ट्रान्सफर के लिए एक फॉर्म दिया जाता हैं, जिसे भरकर धारक अपने बैंक में जमा कर सकता हैं |
  • बैंक उस फॉर्म और PPF खाते के दस्तावेज,धारक की पासबुक एवम हस्ताक्षर की प्रति पोस्ट ऑफिस या अन्य बैंक ब्रांच जहाँ खाता स्थानान्तरित करना हैं वहाँ भेजता हैं |
  • अन्य बैंक उन दस्तावेजो को वेरीफाई करके पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड खाता स्थानान्तरित के लिए राज़ी होती हैं |
  • धारक चाहे तो पीपीएफ का वारिस बदल सकता हैं, साथ ही धारक को KYC दस्तावेज जमा करना भी अनिवार्य होता हैं |

9. पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पर टैक्स सुविधा :

इस खाते पर टैक्स नहीं लगता| यह 80 C सेक्शन के अंतर्गत टैक्स फ्री योजना हैं, जिसे कर बचत कहा जाता हैं | मूल के साथ ब्याज भी टैक्स फ्री होता है |

  मुख्य बिंदु जानकारी
1 योग्यता भारतीय
2 आयु सीमा नहीं
3 नामांकन बालिग स्वयम अपने नाम से खाता खोल सकते हैं | लेकिन नाबालिक के लिए खाता धारी तो वो स्वयं होंगे पर खाते की ज़िम्मेदारी पालक की होगी |
4 स्थान PPF की सुविधा पोस्ट ऑफिस, सरकारी बैंक एवम निजी बैंक आईसीआईसीआई में हैं |
5 अधिकतम खाता संख्या PPF अकाउंट  केवल एक ही हो सकता हैं
6 न्यूनतम वार्षिक राशि 500 रुपये
7 अधिकतम वार्षिक राशि  150000
8 वार्षिक ब्याज दर 8.70%
9 लॉक-इन-अवधि न्यूनतम 15 साल और फिर 5 साल के ब्लॉक में।
10 खाता ट्रान्सफर सविधा हाँ
11 दंड अगर न्यूनतम राशि से कम का योगदान करते हैं तो 50 रुपे का दंड देना पड़ता हैं
12 राशि जमा करने के तरीके नकद या डिमांड ड्राफ्ट या चेक साथ ही एक मुश्त अथवा अधिकतम 12 किश्त
13 आंशिक निकासी 6 वे वर्ष के अंत में 50 % राशि
14 ऋण सुविधा धारक तीसरे वर्ष में उधार ले सकता हैं |
15 टैक्सेशन कोई टैक्स नहीं है
17 ब्याज सुविधा  मूल एवम ब्याज दोनों पर चक्रवर्ती ब्याज मिलेगा
16 टैक्स सुविधा 80 C के तहत मूल एवम ब्याज दोनों कर/ टैक्स मुक्त होंगे

 

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड पीपीएफ अकाउंट आपकी सुविधा के लिए लिखा गया हैं सरकार की यह योजना बहुत लाभकारी हैं, जो आपके भविष्य को सुरक्षित करती हैं, इसका हिस्सा बने |

किसान विकास पत्र योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

Kisan Vikas Patra In  किसान विकास पत्र के बारे में पूरी जानकारी ले एवम निवेश करे यह एक लाभकारी एवम सुरक्षित निवेश योजना हैं

 

किसान विकास पत्र महत्वपूर्ण जानकारी 

किसान विकास पत्र महत्वपूर्ण बिंदु Impotant Points For Kisan Vikas Patra

किसान विकास पत्र के लिए योग्यता Eligibility For Kisan Vikas Patra

  • भारतीय व्यस्क जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो
  • अवयस्क के नाम पर उसके पालको द्वारा किसान विकास पत्र ख़रीदा जा सकता हैं |
  • किसी संस्था/ ट्रस्ट द्वारा किसान विकास पत्र लिया जा सकता हैं |
  • दो व्यस्को द्वारा जॉइंट स्कीम के तहत भी किसान विकास पत्र ख़रीदे जा सकते हैं |

किसान विकास पत्र के प्रकार  Types Of Kisan Vikas Patra

यह तीन प्रकार की राशि में बाँटे गये हैं | धारक अपनी सुविधा अनुसार इनका चुनाव कर सकता हैं |

  • 1000
  • 5000
  • 10000
  • 50000

किसान विकास पत्र पेमेंट मोड Payment Mode For Kisan Viakas Patra

किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) किसी भी पोस्ट ऑफिस/ बैंक से प्राप्त किया जा सकता हैं जिसके लिए भुगतान निम्न तरीकों से किया जा सकता हैं |

 
  • कैश पेमेंट
  • चेक
  • डिमांड ड्राफ्ट
  • उसी बैंक के सेविंग अकाउंट के विड्रावल फॉर्म पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर द्वारा

कैश पेमेंट के जरिये किसान विकास पत्र उसी वक्त हाथ में दे दिए जाते हैं लेकिन चेक या डिमांड ड्राफ्ट या किसी अन्य तरीके से किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra)  खरीदने पर पत्र कुछ समय बाद धारक को दिया जाता हैं |

किसान विकास पत्र के लाभ Benefits Of Kisan Viakas Patra

  • 100 महीने में पत्र की कीमत 2 गुनी होगी अर्थात आपने जितना इन्वेस्ट किया हैं उसका दो गुना आपको मिलेगा |
  • जिसमे वर्तमान ब्याज दर 8.70% हैं
  • किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) ट्रान्सफर किये जा सकते हैं अर्थात धारक इसे किसी अन्य को दे सकता हैं जिसके लिए बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस के ऑफिसर को एप्लीकेशन देनी होगी लेकिन अन्य धारक भी पॉलिसी के अनुरूप योग्य होना चाहिये |

इन्वेस्टमेंट लिमिटेशन :

किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) के लिए धारक को न्यूनतम 1000 रुपये व्यय करना अनिवार्य हैं लेकिन अधिकतम पर कोई बंधन नहीं हैं | धारक जितने चाहे उतने किसान विकास पत्र ले सकता हैं |

टैक्स बेनेफिट्स:

किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) पर किसी भी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं दिया गया हैं लेकिन निकासी के वक्त प्राप्त राशि को टैक्स फ्री/ कर मुक्त रखा गया हैं |

विड्रावल स्कीम :

  • किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) 100 महीने अर्थात 8 वर्ष 4 महीने में पुरे होंगे जिसके बाद धारक को दो गुनी राशि मिलेगी |
  • किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) की परिपक्वता अवधि 30 महीने अर्थात 2 वर्ष 6 महीने हैं |
  • किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) में प्री मेच्युर विड्रावल अर्थात समय से पूरी धन निकासी का कोई प्रावधान नहीं हैं |
  • प्री मेच्युर विड्रावल उसी स्थिती में संभव हैं जब धारक की मृत्यु हो जाए उसके लिए उचित कार्यवाही का प्रावधान हैं |लेकिन यह भी 30 महीने की अवधि के बाद ही संभव हैं\\\\\\\\\\\\\\\\

किसान विकास पत्र के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Papers For Kisan Vikas Patra

किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) के लिए धारक को निम्न दस्तावेज पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक में देना होगा

  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आइडेंटिटी कार्ड (राशन कार्ड, चुनाव परिचय पत्र,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि |)
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल,टेलीफोन बिल,बैंक पासबुक आदि )
  • अगर इन्वेस्टमेंट 50000 रूपये से अधिक का हैं उस स्थिती में पैन कार्ड अनिवार्य हैं |

किसान विकास पत्र के खो जाने पर :

अगर किसी कारण से धारक का  किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) खो जाता हैं या चोरी कर लिया जाता हैं तो वह पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक से उसे पुन: प्राप्त कर सकता हैं |

लोन बेनेफिट्स Loan benefits in Kisan Viakas Patra

आवश्यकता पड़ने पर किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) को बैंक से ऋण/ लोन लेने के लिए सुरक्षा के रूप में गिरवी भी रखा जा सकता हैं |

टेबल 1000 रुपये के भुगतान पर किस वर्ष में उपभोक्ता को कितनी राशि मिलेगी

समय अवधि प्राप्त राशि
2.5 वर्ष – 3  वर्ष 1201
3 वर्ष – 3.5 वर्ष 1246
3.5 वर्ष – 4 वर्ष 1293
4 वर्ष- 4.5 वर्ष 1341
4.5 वर्ष- 5 वर्ष 1391
5 वर्ष- 5.5 वर्ष 1443
5.5 वर्ष – 6 वर्ष 1497
6 वर्ष- 6.5 वर्ष 1553
6.5 वर्ष- 7 वर्ष 1611
7 वर्ष- 7.5 वर्ष 1671
7.5 वर्ष- 8 वर्ष 1733
8 वर्ष (वयस्कता की अवधि के पूर्व ) 1798
वयस्कता की अवधि पूर्ण होने पर 2000

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के अनुसार धारक अपने के व्यय के हिसाब से उसे कितना धन मिलेगा उसका अनुमान लगा सकता हैं |

किसान विकास पत्र (Kisan Viakas Patra) एक बहुत प्रचलित योजना रही हैं जो कि छोटे इन्वेस्टर के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई हैं पर इसके बंद हो जाने से कई लोग निराश थे लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे थोडा बदल कर वापस शामिल किया हैं |

पूर्व एवम वर्त्तमान किसान विकास पत्र में भेद

Difference Between Year 1988 Kisan Vikas Patra 2014 Kisan Vikas Patra In Hindi :

क्रमांक अंतर बिंदु 1988 किसान विकास पत्र 2014 किसान विकास पत्र
1 समय अवधि 8 वर्ष 7 महीने 8 वर्ष 4 महीने 
2 लाभ दो गुना दो गुना
3 किसान विकास पत्र कीमत 100, 500, 1000, 5000 10,000 रुपये 1000, 5000, 10,000 50,000 रुपये
4 वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज दर 8.2 % 8.7 %
5 पैन कार्ड पैन कार्ड जरुरी नहीं 50000 से अधिक के व्यय पर पैन कार्ड अनिवार्य हैं एवम 10 लाख से अधिक के व्यय पर आपको कमाई का ब्यौरा देना होगा |

किसान विकास पत्र एक निवेश का एक अच्छा एवम सुरक्षित जरिया हैं इसे पुनह लाया गया हैं इसका फायदा अवश्य उठाये |

 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी

Kisan Credit Card Details  किसान क्रेडिट कार्ड आज बहुत बड़ी जरुरत हैं | यह किसानो को समय पर और आसानी से ऋण उपलब्ध कराता हैं |

 

Kisan Credit Card किसान क्रेडिट कार्ड किसानो के लिए एक अच्छी योजना हैं | इससे किसानो को मदद मिलती हैं और समय पर खेती के लिए आसानी से ऋण मिलता हैं जिससे समय रहते किसान खेती के लिए उपकरण, बीज एवम अपने जीवन संबंधी जरुरी कार्यों को कर सकता हैं |

\"\\"\\\\"Kisan\\"\"

 

 

किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी 

What Is Kisan Credit Card

क्या हैं किसान क्रेडिट कार्ड ?

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) किसानों को पर्याप्त और समय पर ऋण उपलब्ध कराने की अग्रणी ऋण वितरण प्रणाली हैं | किसान क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही सरल और आसानी से उपलब्ध होने वाली प्रक्रिया हैं जिसके तहत किसान कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए पैसा उधार ले सकता हैं | किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के तहत किसानो को एक क्रेडिट कार्ड एवम पासबुक उपलब्ध कराई जाती हैं | जिसमे उपभोक्ता का नाम, पता, जमीन की जानकारी, उधार की अवधि, वैलिडिटी पीरियड, और उपभोक्ता की पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि जानकारी के तौर पर इंगित की जाती हैं |यह कार्ड एक परिचय पत्र की तरह भी काम करता हैं |

History Of Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड का इतिहास

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) 1998-99 में वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने शुरू की थी उस वक्त वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में कहा था किसान क्रेडिट कार्ड योजना(kisan credit card Yojana) के तहत बैंक द्वारा किसानो को एक तरह से गोद लिया जायेगा जिससे किसान खेती के लिए उर्वरक बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सके | नाबार्ड प्रमुख बैंकों के साथ विचार-विमर्श करके एक आदर्श किसान क्रेडिट कार्ड योजना तैयार की हैं यह स्कीम रिजर्व बैंक के साथ मिलकर शुरू की गई थी |

Benefits Of Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे :

  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card )एक बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं जिसे आसानी से बिना पढ़ा लिखा या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति समझ सकता हैं और उसका इस्तेमाल कर सकता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के तहत किसान को हर साल लोन की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती | इस तरह यह कार्य समय और तनाव से राहत देती हैं | इसमें किसान को ऋण क्रेडिट के तौर पर मिल जाता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के कारण किसान बिना किसी चिंता के अपने खेत के लिए बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सकता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) ऋण अदा करने का समय किसान कि सुविधानुसार अर्थात फसल के बिकने के बाद तक होता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के जरिये किसान बैंक की किसी भी शाखा से धन ले सकता हैं |

Eligibility For Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता :

  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के लिए वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो कि स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो, वे एकल या सम्मिलित क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के लिए किसान को बैंक के ऑपरेशन एरिया में होना जरुरी हैं |

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के तहत बीज, उर्वरक, फसल कटाई के बाद का खर्च, जानवरों का खर्च, अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों में लगने वाला खर्च एवम रखरखाव के लिए,किसान के घर की आवश्यकताओंके साथ  कार्यशील पूंजी का उत्पादन, मत्स्य पालन आदि के लिए लघु अवधि के ऋण उपलब्ध कराता हैं |

किसान क्रेडिट कार्ड तकनीकी सुविधा :

  • पर्याप्त सिंचाई की सुविधाओं,मिट्टी, जलवायु की उपयुक्तता।
  • भण्डार की सुविधा
  • उत्पादन की उपयुक्ता

ऋण की राशि कितनी होगी या अहम सवाल हैं | ऋण की राशि कृषि योग्य क्षेत्र, पूर्व उत्पादन, जमीन की उर्वरकता एवम खेती को पुनः कृषि योग्य बनाने में लगने वाली लागत आदि पर निर्भर करता हैं |

 

Key Points For Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लोन सुविधा  :

  • पहले साल के लिए short term credit limit फिक्स की गई हैं जो कि फसलों की खेती, प्रस्तावित फसल पद्धति पर निर्भर करती है |
  • आगामी फसल, एवम आवश्कतानुसार |
  • फसलो की देख रेख का खर्च, उनका बिमा, किसानों का एसेट बीमा एवम दुर्घटना बिमा |
  • आने वाले प्रत्येक वर्ष 1 से 5 में लोन 10 % बढाकर दिया जायेगा और जो short term credit limit दी गई थी उसे पाँचवे वर्ष में 150% तक बढ़ा दिया जायेगा |
  • कृषि औजार / उपकरण आदि पर इन्वेस्ट होने वाली क्रेडिट राशि और एक वर्ष की अवधि के भीतर लौटाई गई राशि की जानकारी KCC की लिमिट तय करते वक्त देखी जाती हैं |
  • जो short term loan पाँच वर्ष के लिए दिया जायेगा एवम अनुमानित निवेश ऋण इन्हें KCC की Maximum Permissible Limit (MPL) के तौर पर इंगित किया जायेगा |
  • KCC धारको को एटीएम कम डेबिट कार्ड दिया जायेगा साथ ही उसका इस्तेमाल भी सिखाया जायेगा | जिससे वे पैसे निकल सके |
  • जब KCC limit 3 लाख होती हैं तब प्रोसेसिंग शुल्क माफ़ कर दिया जाता हैं |
  • KCC अकाउंट प्रति वर्ष दी गई शर्तो एवम दिनांकों के अनुसार रिन्यू किये जाने चाहिये |
  • रिन्यू की जाने वाली प्रक्रिया सामान्य ही हैं इसके लिए एक गाइड लाइन फॉर्म भरना होगा | शर्तो के अनुसार नयी MDL का निर्धारण किया जायेगा |
  • योग्य फसलों को फसल बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा जो कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस (NAIS)) के तहत आएगा |

kisan credit card  किसानो की जरुरत एवम उनकी आर्थिक स्थिती देखते हुए यह kisan credit card Yojana बहुत लाभकारी हैं |आज पृकृति के बदलते व्यवहार के कारण सबसे ज्यादा देश का किसान परेशान हैं | ऐसे में खेती से संबंधी जरुरी उर्वरक, बीज,खाद एवम अन्य समान लेने में मिलने वाली यह मदद किसान को राहत देती हैं |

किसानो को समय के अनुसार खेती में परिवर्तन करने की भी आवश्यक्ता हैं | इसके लिए किसानो को Kisan Call Center से जुड़ना चाहिये | साथ ही किसानो को अपने बच्चों की पढाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना चाहिये | ताकि भविष्य में वे किसानी के अलावा भी कुछ कार्य कर सके |

Kisan Credit Card Details इस आर्टिकल के बारे में अपने आस पास के किसानो को बताये साथ ही जुड़ने की सलाह दे |

अल्पसंख्यक के लिए नयी मंजिल योजना

अल्पसंख्यक के लिए नयी मंजिल योजना

*************************************************

बजट 2015-16 में नई मंजिल (Nayi/Nai Manzil scheme) योजना की घोषणा की गई हैं यह वर्तमान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रो के लिए शुरू की गई एक योजना हैं | Nayi/Nai Manzil scheme अल्पसंख्यक के शिक्षा में आने वाली रूकावट को कम करने के लिए बनाई गई हैं |

 

क्यूँ जरुरत पड़ी नई मंजिल योजना की Nai Manzil scheme Reason

 Nayi/Nai Manzil scheme अल्पसंख्यक छात्रो के लिए उम्मीद की एक किरण हैं | असल में जिन छात्रो की प्राथमिक एवम उच्चतर शिक्षा किसी मानकीकृत विद्यालयों से नहीं हुई हैं और उनके पास शिक्षा का कोई उचित प्रमाण पत्र नहीं हैं | उन्हें डिग्री कोर्स के लिए कॉलेज या अन्य किसी संस्था में एडमिशन नहीं मिलता हैं| अतः उन अल्पसंख्यक छात्रो की सुविधा के लिए  Nayi/Nai Manzil scheme शुरू की जाएगी जिसमे उन अल्पसंख्यक छात्रो को मदद की जाएगी |दीनी मदरसा जैसे कई जगहों पर कई छात्र पढ़ते हैं जिनकी शेक्षणिक योग्यता अन्य छात्रो की तुलना में कम आंकी जाती हैं इसलिए उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता |

 

समस्या की गंभीरता Nayi/Nai Manzil scheme

जब सरकार ने आंकड़ो की तरफ देखा तब पता चला देश में 3 लाख मदरसे हैं | हर साल 100 से अधिक इस तरह के छात्र अपनी 12वी की पढाई पूरी करते हैं और आगे पढ़ने के लिए एडमिशन की चाह में भटकते रहते हैं क्यूंकि उनके पास किसी मानकीकृत विद्यालय का प्रमाणपत्र नहीं हैं इसलिए उन्हें देश के अन्य कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता हैं | इस तरह अल्पसंख्यक छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं |

What is Nayi/Nai Manzil scheme

Nayi/Nai Manzil scheme के अंतर्गत एक कोर्स शुरू किया जायेगा जो कि 1 वर्ष का होगा | इस कोर्स में अल्पसंख्यक छात्रो की योग्यता को निखारा जायेगा और उन्हें अन्य छात्रो की तरह बोर्ड परीक्षा देने योग्य बनाया जायेगा और यह कोर्स देश के सभी यूनिवर्सिटी में मान्य होगा | Nayi/ Nai Manzil scheme के जरिये अल्पसंख्यक अपनी रूचि के अनुसार कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे |

Nayi/Nai Manzil scheme के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ही अपने भाषण में कहा था जिसके बाद वर्ष 2015 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने Nai Manzil scheme का विमोचन किया जिसके तहत अभी सरकार ने 3,165 करोड़ का बजट दिया हैं |

Nayi/Nai Manzil scheme के जरिये सरकार ने यह बता दिया कि वो अल्पसंख्यक के प्रति विचार करती हैं और यह भी अच्छी बात हैं कि उनके हित में कोई आरक्षण देने के बजाय उनकी योग्यता को निखारने के लिए Nayi/Nai Manzil scheme जैसी योजना लाई गई हैं |

 

 

वन रैंक वन पेंशन (One rank one pension) OROP

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

OROP वन रैंक वन पेंशन 5 सितम्बर (5/9/2015) के दिन वन रैंक वन पेंशन (OROP) पर सरकार ने दिया एतिहासिक फैसला | 40 वर्षो के बाद इस पर किसी सरकार से फैसला लिया हैं | रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रेस कांफ्रेंस करके सारी शर्ते सामने रखी | उन्हें साफ़ शब्दों में कहा कि पूर्व सरकार के पास वन रैंक वन पेंशन को लेकर कोई मजबूत रोड मेप नहीं था | इस पुरे OROP में सरकार का एस्टीमेट 10 हजार करोड़ का होगा जो बढ़ता रहेगा | जिससे सरकार पर काफी बदलाव आयेंगे लेकिन यह एक अहम् मुद्दा हैं जिस पर फैसला सुनाना अनिवार्य था | रक्षा मंत्री मनोहर परिकर ने बीजेपी अध्यक्ष अमीत शाह से मीटिंग करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की तरफ से अपनी बात रखी जिसमे उन्होंने कहा : सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागु करने का फैसला ले लिया हैं | यह पेंशन जुलाई 2014 से लागु की जायेगी |एरियर 4 किश्तों में देने का ऐलान किया गया हैं | पेंशन रिविसन की अवधि सरकार द्वारा 5 वर्ष रखी गई हैं | VRS अर्थात पूर्व रिटायरमेंट लेने वाले सैनिक को वन रैंक वन पेंशन के तहत लाभ नहीं मिलेगा | VRS के मुद्दे को लेकर सरकार अभी भी विचार में हैं इसलिए इसके लिए एक कमेटी बनाई जायेगी जो छह महीने में फैसला सुनाएगी | सैनिको की विधवाओ को एक मुश्त पैसा दिया जायेगा | रक्षा मंत्री की कांफ्रेंस के बाद पूर्व जनरल सतबीर सिंह ने अपनी बात कही | उन्होंने 40 वर्षो से अटके इस मामले पर सरकार की सकारात्मक भूमिका की प्रशंसा की लेकिन वे अभी सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं | उनका कहना हैं अभी सरकार ने orop के तहत 6 बड़े मुद्दों में से एक पर ही हामी भरी हैं ऐसे में वे इस फैसले का सम्मान नहीं कर सकते | सतबीर सिंह ने स्पष्ट किया कि VRS के अंतर्गत आने वाले सैनिकों की संख्या लगभग 40 % हैं | ऐसे में उन्हें इस पेंशन की सुविधायें ना देना उन्हें मान्य नहीं हैं |छह महीने के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में डिफेंस के दो पूर्व सैनिक को शामिल किया जाये ऐसा सतबीर सिंह ने कहा हैं |प्रति पाँच वर्षों में किया जाने वाला रिव्यु भी उन्हें मान्य नहीं हैं | अनशन पर बैठे सैनिको के विषय में सतबीर ने अभी स्पष्ट नहीं किया हैं | इस तरह सरकार एवं पूर्व सैनिको के मध्य तकरार अभी भी जारी हैं | बस ख़ुशी की बात यह हैं कि 40 वर्षों बाद One Rank One Pension लागू की गई हैं | One rank one pension OROP (वन रैंक वन पेंशन ) जाने अब तक का OROP का सफ़र : सैन्य कर्मियों के लिए लाई जाने वाली पेंशन योजना हैं जिसके अभी तक मन मुताबिक परिणाम ना मिलने पर आज सैन्य दलों ने 30 दिन के आन्दोलन का निर्णय लिया हैं जिसमे उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी खड़े दिखाई देंगे |जिसके लिए पूर्व सैन्य अधिकारी Ex-Servicemen (UFESM) ने सरकार को नोटिस भी दिया हैं | यह आन्दोलन एक रैली के रूप में 640 जिले में निकाली जाएगी जिसमे बहुत शांति एवम समझदारी से काम लिया जायेगा ऐसा कहना हैं वरिष्ठ अधिकारियों का | सरकार को One Rank One Pension scheme के लिए तैयार करने के लिए पूरा सैन्य विभाग एक साथ पटना बिहार से आपना आन्दोलन शुरू करेंगे जो कि राष्ट्र स्तर पर होगा | अन्ना हजारे ने अपने गाँव रालेगन सिद्धी से रिपोटर्स को दी जानकारी – सामाजिक कार्यकरता अन्ना हजारे ने फिर अनशन का ऐलान किया हैं और इस बार यह अनशन One Rank One Pension एवम Bhumi Adhigrahan Bill के लिए किया जा रहा हैं | अन्ना हजारे यह अनशन 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन राम लीला मैदान नई दिल्ली में किया जायेगा | इससे पहले अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल के लिए भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अनशन किया था जिसमे किरण बेदी और अरविन्द केजरीवाल ने भी अन्ना का साथ दिया था लेकिन आज वे दोनों ही सत्ता का हिस्सा बन चुके हैं | देखना ये हैं कि अब ये दोनों चेहरे किस और दिखाई देते हैं अन्ना हजारे के साथ या एक दुसरे के विरुद्ध | क्यूंकि ये दोनों ही पीछे दिल्ली चुनाव में एक दुसरे के खिलाफ खड़े थे और आज इस एक लड़ाई में क्या वो एक जगह मिलकर One Rank One Pension एवम Bhumi Adhigrahan Bill के लिए लड़ाई लड़ेंगे ? जाने विस्तार से समान रैंक समान पेन्शन योजना समान रैंक समान पेन्शन योजना क्या हैं What Is OROP One rank one pension scheme: रिटायर्ड सैन्य कर्मियों के लिए सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से समान रैंक समान पेन्शन स्कीम लागू की गयी । 25 सितम्बर 2012 मे नवभारत टाइम्स के अनुसार मंत्री मंडल ने रिटायर्ड सैन्य कर्मियों के लिए समान रैंक, समान पेन्शन योजना लागू करने को मंजूरी दी थी परंतु इसे लागू नही किया गया इस योजना को लागू करने को लेकर देश के प्रधान मंत्री से सैन्य कर्मियों को काफी उम्मीद है । इसके लिए शुरवात मे ही 2300 करोड़ रूपय के अतिरिक्त पेन्शन की घोषणा की गयी थी । उस वक़्त तक करीब 21 लाख सैन्य कर्मियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद थी । वन रैंक वन पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधा Benefits In OROP In Hindi समान रैंक समान पेन्शन योजना को लागू करवाने के लिए मिलिट्री कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । इसके लिए कई रिटायर्ड सैन्य कर्मियों ने अपने मेडल लौटाए तथा कई मोर्चे किए तथा रेलिया निकली ठीक उसकी वक्त सरकार ने एक फैसला लिया और कहा कि इस समान पेन्शन योजना के अनुसार सैन्य कर्मियों के मध्य पेन्शन की असमानता को खत्म कर दिया जाएगा। समान रैंक समान पेन्शन योजना के तहत सेना मे पेन्शन के लिए सिपाही स्तर , नायक स्तर तथा हवलदार स्तर पर जनवरी 2006 से 2 साल पहले या फिर 2 साल बाद रिटायर हुये लोगो को इसका पात्र बनाया गया। तथा 2006 से पहले या बाद मे रिटायर हुये अधिकारियों की जगह परिवर्तन कर इन्हे अधिक फायदा पहुचाया गया जैसे कमीशन ऑफिसर को न्यूनतम पे-बैड की जगह न्यूनतम पेन्शन मे डाला गया तथा कमिश्नर, जूनियर कमिश्नर तथा अधिकारियों फोजियों को न्यूनतम पे-बैड की जगह न्यूनतम फिटमेंट मे डाला गया तथा इन्हे अधिक लाभ दिया गया। इस समान रैंक समान पेन्शन योजना मे यह फैसला भी लिया गया की अगर किसी अधिकारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजन को 30 प्रतिशत की जगह 60 प्रतिशत पेन्शन दी जाएगी। इस समान रैंक समान पेन्शन योजना के अनुसार जो लोग सिविल सर्विसेस मे है वे भी इस योजना का लाभ लेते हुये दोनों और से पेन्शन ले सकते है। इस योजना के तहत अगर किसी सैन्य कर्मचारी की संतान मानसिक रूप से कमजोर है तो वह शादी के बाद भी इस योजना का लाभ उठाते हुये पेन्शन ले सकते है। इन सब बातो के तय हो जाने के बावजूद अब इंतजार है तो बस इस योजना के लागू होने का। हालाकी इस बार बजट मे वित्त मंत्री द्वारा ने 1000 करोड़ रुपय प्रदान किए परंतु इसके बावजूद भी इस समान रैंक समान पेन्शन योजना को बजट मे कोई जगह नही मिली । इन सबके चलते संसद मे मौजूद स्थाई समिति ने इसके लिए निराशा जताई। परंतु सेना प्रमुख दलबीर सिह ने सान 2014 मे यह कहा था कि समान रैंक समान पेन्शन योजना योजना को अप्रैल के अंत तक मंजूरी मिलने की उम्मीद है । उनके द्वारा यह जानकारी दी गयी की यह फ़ाइल अभी रक्षा मंत्रालय के वित्त विभाग मे है तथा यहा से मंजूरी मिलने के बाद यह फ़ाइल वित्त मंत्रालय भेजी जाएगी । परंतु इस बार भी उनके हाथो निराशा ही लगी। समान रैंक समान पेन्शन योजना के लिए विपक्ष की भूमिका Opposition Role For OROP अब काँग्रेस प्रमुख राहुल गाँधी समान रैंक समान पेन्शन योजना को लेकर आगे आए है तथा उन्होने 23 मई को कहा की वे इस योजना को पूर्ण करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएँगे । उन्होने कहा की सरकार अपनी कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के बावजूद समान रैंक समान पेन्शन योजना योजना को लेकर कोई कदम नही उठाया। ना ही उन्होने रिटायर सैन्य अफसरो की बात सुनी । उन्होने अपने भाषण मे कहा की सेना हमारे देश की रक्षा करती है सरकार को चाहिए की उनका ध्यान रखे। उनके द्वारा प्रैस कोन्फ्रेंस मे यह भी कहा गया की हमने मतलब काँग्रेस सरकार ने योजना के लिए सन 2006, 2009 तथा 2013 मे पहल की थी। उन्होने काँग्रेस नेता जितेन्द्र सिह पर इस समान रैंक समान पेन्शन योजना को क्रियान्वित ना किए जाने को लेकर सैन्य विरोधी होने का आरोप भी लगाया। वन रैंक वन पेंशन योजना के लिए दिए गये बयान राहुल गाँधी की इन सब प्रतिक्रियाओ के बाद सैन्य अफसरो को सांत्वना देने के लिए 28 मई को नौसैना प्रमुख एड्मिरल राबिन आगे आए उन्होने इस मुद्दे पर रिटायर्ड सैनिक अफसरो को धैर्य बनाए रखने को कहा। उन्होने भारतीय नौसैना कोन्फ्रेंस के अंतिम दिन सैन्य अफसरो को आश्वस्त करते हुये कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर परिंकर OROP योजना को देख रहे है परंतु अंतिम फैसला सरकार पर निर्भर करता है । उन्होने सैन्य अफसरो को संबोधित करते हुये कहा कि यह एक बहुत बड़ा फैसला है इसके लिए उन्हे शांति बनाए रखनी चाहिए । उन्होने कहा कि समान रैंक समान पेन्शन योजना का मुद्दा राबिन धवन ने रक्षा मंत्रालय मे काफी गंभीरता से उठाया है । अभी तक देश मे कुल 25 लाख सैनिक है जो इस योजना से आस लगाए बैठे है। वन रैंक वन पेंशन योजना को लेकर आक्रोश Protest For OROP अब भी समान रैंक समान पेन्शन योजना के लागू ना हो पाने के कारण पूर्व सैनिको ने फिर से अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है हाल ही मे पूर्व सैनिक अधिकारियों ने रक्षा मंत्री मनोहर परिंकर से सम्मान लेने से इंकार कर दिया । नौसैना के 71 वार वेटर्न कमांडर सुरेश दामोदर कार्णिक ने रक्षा मंत्री से सम्मान लेने से इंकार किया । उन्होने सरकार के बेपरवाह रवैये के कारण यह निर्णय लिया है । सरकार के 25 लाख सैनिको को मोदी सरकार से काफी उम्मीदे थी परन्तु मोदी सरकार ने एक साल पूरा होने पर भी इन्हे निराश ही किया । परंतु रक्षा मंत्री अब भी कह रहे है कि फैसला हो चुका है बस देर है तो समान रैंक समान पेन्शन योजना लागू होने की । आज भी सैनिक स्ट्राइक पर जंतर मंतर मैं बैठे हुए हैं क्यूंकि उनकी कुछ मांग सरकार ने नहीं मानी है| वन रैंक वन पेंशन योजना (One rank one pension scheme – OROP ) यह देश का अहम् मुद्दा हैं जिस पर आप भी अपनी राय पैश करे|

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana )इसकी घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की | देश में अत्यधिक वर्गों को आर्थिक सुरक्षा का अभाव हैं | हमारे देश में सामान्यत: परिवार में एक ही व्यक्ति परिवार को पालता हैं | ऐसे में अगर उस व्यक्ति पर किसी भी तरह की विपत्ति आती हैं तब परिवार निसहाय हो जाता हैं | इस कारण बजट में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) को भी जनता के लिए लागू किया गया | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) से जोड़ दिया जायेगा | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना मुख्य बिंदु (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana features ) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैं PM Jeevan Jyoti Bima Yojana प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PM Jeevan Bima Yojana-PMJBY) एक प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी हैं जिसके अंतर्गत किसी भी कारण से ध्रारक की मृत्यु होने पर बिमा राशि मिलने का प्रावधान हैं | प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PM Jeevan Bima Yojana-PMJBY) के तहत धारक के परिवार जनों को 2 लाख रुपये की राशि मिलेगी | PMJBY योजना को प्रति वर्ष 31 मई से पहले रिन्यू करवाना होगा जिसके लिए प्रीमियम शुल्क 330 रुपये प्रति वर्ष तय किया गया हैं | प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना (PM Jeevan Bima Yojana-PMJBY) में 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु वाला व्यक्ति ही शामिल हो सकता हैं | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए योग्यता Eligibility PM Jeevan Jyoti Bima Yojana प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की आयु वाला बैंक खाता धारक उठा सकता हैं|योजना धारक के नाम से शुरू की जाएगी जिसमे वह अपना उत्तराधिकारी का नाम देगा | इसके लिए आधार कार्ड नंबर होना आवश्यक हैं | योजना में शामिल होने के लिए एक स्व प्रमाणित स्वस्थ प्रमाणपत्र होना आवश्यक हैं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का कैसे बने हिस्सा How To Apply for PM Jeevan Jyoti Bima Yojana प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का हिस्सा बनने के लिए खाता धारक को अपने आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा | इसके बाद प्रति वर्ष 31 मई तक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा | जिसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) का लाभ उठा सकता हैं | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म Application Form for PM Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojana) से जुड़ने के लिए फॉर्म बैंक अथवा बीमा कंपनी से प्राप्त किया जा सकता हैं अगर ऑनलाइन फॉर्म चाहिये तब नीचे दी गई लिंक से फॉर्म प्राप्त करे | मृत्यु के पश्चात् धारक के घर के लोग प्रीमियम के लिए क्लेम कर सकते हैं जिसके लिए वे फॉर्म बैंक अथवा बीमा कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं | ऑनलाइन फॉर्म के लिए इस लिंक पर जाये रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रीमियम भुगतान Premium Money For PM Jeevan Jyoti Bima Yojana प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के तहत खाता धारक को 330 रूपये प्रति वर्ष प्रीमियम भरना होगा |यह राशि बचत खाते द्वारा स्वतः ही काट ली जाएगी लेकिन इसके लिए फॉर्म पर यह आप्शन भरना होगा और टाइम पर पॉलिसी को रिन्यू करवाना होगा | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिया जाने वाला कवरेज Bima Coverage In PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: योजना के अंतर्गत धारक के परिवार को उसकी मृत्यु के लिए 2 लाख रूपये की राशि दी जाएगी चाहे मृत्यु दुर्घटना के कर्ण हो या स्वाभाविक | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत योजना से जुड़े रहने के दो आप्शन PM Jeevan Jyoti Bima Yojana योजना को सुचारू रखने के लिए प्रति वर्ष धारक को एक फॉर्म 1 जून से पहले भरकर जमा करना अनिवार्य हैं जिसके बाद प्रीमियम राशि खाते से बैंक द्वारा ले लि जाएगी | दूसरा आप्शन हैं अगर धारक लंबा अनुबंध करना चाहता हैं तब 2 से 4 वर्ष का Long Time Risk Coverage को चुन सकता हैं | इसके तहत प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सुविधा कहाँ संचालित होगी यह योजना SBI बैंक में उपलब्ध हैं| बाद मे इसे अन्य निजी बैंक अथवा LIC के साथ जोड़ दिया जायेगा | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में सरकार का योगदान : इस योजना के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष निर्णय बदले जायेंगे | साथ ही बीमा राशि public welfare fund जैसी संस्थाओं द्वारा दी जाएगी | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Taxation) पर कर सुविधा: अभी यह योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री हैं | अगर बीमा पालिसी के तहत 1 लाख रूपये से अधिक दिए जा रहा हैं लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया हैं तब कूल आय से 2 % TDS काट लिया जाएगा |अर्थात धारक करदाता हैं तब उसे 2% टीडीएस काट कर बीमा कवरेज दिया जायेगा | Termination Policy For PM Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi 55 वर्ष की आयु में पॉलिसी बंद कर डी जाएगी | पॉलिसी रिन्यू ना करवाने पर भी योजना बंद की जा सकती हैं | प्रीमियम की राशि वक्त पर ना देने पर बैंक अथवा बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी बंद की जा सकती हैं | अगर उपभोक्ता के 2 बचत खाते हैं और वह दोनों से योजना से जुड़ा हुआ हैं अर्थात दोनों खातो से प्रीमियम की राशि जमा की गई हैं तब राशि एवम प्रीमियम पर कार्यवाही की जाएगी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ PM Jeevan Jyoti Bima Yojana Benefits In Hindi: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के तहत धारक को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया जायेगा | चाहे मृत्यु दुर्घटना से हुई हो या सामान्य | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) में प्रीमियम केवल 330 रुपये प्रति वर्ष हैं जो कि एक रूपये दिन से भी कम हैं | भविष्य मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दिया जाएगी | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) बैंक से जुड़ी होने के कारण खाताधारक को प्रीमियम भरने की तिथी याद रखने की आवश्यक्ता नहीं होगी | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अंतर (Difference between Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ) : यह एक बड़ा सवाल हैं कि एक ही बजट में दो अलग अलग बीमा सुविधा क्यूँ दी गई |क्यूंकि इन दोनों योजनाओ में दो मुख्य अंतर हैं SN मुख्य बिंदु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojanai) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana ) 1 प्रीमियम राशि 330 रूपये प्रति वर्ष 12 रूपये प्रति वर्ष 2 कवरेज नियम मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य ) एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख ) 3 आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष 18 वर्ष से अधिक 4 कवरेज अवधि 50 वर्ष तक जब तक सुचारू रखे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) देश की जनता को विपत्ती के समय दी जाने वाली एक सहायता हैं | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana यह हिंदी पाठको की सुविधा के लिए लिखा गया हैं अगर आपको पसंद हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखे

पढ़ो परदेश योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

पढो परदेश स्कीम के लिए योग्यता Apply padho pardesh scheme yojana Eligibility faq यह पढ़ो परदेश योजना अल्पसंख्यक समुदाय (Minorities) के लिए शुरू की गई हैं इसे पढ़कर शेयर करे एवं जिन्हें इसकी जरुरत हैं उन्हें इसके बारे में बताये | संविधान के तहत आने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिए पढ़ो परदेश स्कीम लॉन्च की गई हैं, जिसके तहत विदेशों में अध्ययन के लिए इच्छुक छात्रों को ऋण की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी | यह योजना भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये लॉन्च की गई हैं | पढ़ो परदेश योजना के लिए योग्यता : अल्संख्यक जिनमे पारसी , जैन, बौद्ध , सिख, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं | यह सब्सिडी उन्ही को दी जाएगी जिन्हें विदेश में D, M.Phil or Masters करने की इच्छा हैं | योजना के तहत नामांकन के पहले छात्र के पास जिस कॉलेज में D, M.Phil या अन्य Masters के लिए एडमिशन लेना हैं उसका अलॉटमेंट लैटर होना चाहिये | फॅमिली आय / इनकम 6 लाख प्रति वार्षिक आय से ज्यादा नहीं होनी चाहिये | अगर स्टूडेंट शादीशुदा हैं तो उनकी पत्नी के साथ उनकी इनकम का अभी अवलोकन किया जायेगा | Padho Pardesh Scheme Timeline : पढ़ो परदेश स्कीम के तहत शर्ते : यह ब्याज सब्सिडी उस दौरान मिलेगी तब छात्र का कोर्स पूरा होने के बाद वह जॉब के लिए छः महीने अथवा एक साल का समय व्यतीत करता हैं | यह पहले ही शिक्षा लोन में शामिल कर दिया गया हैं पढ़ो परदेश के द्वारा इसे एक मॉडल के द्वारा पुननिर्वेश किया गया हैं | इस योजना के तहत सरकार द्वारा ब्याज का 100 % सब्सिडी के रूप में मिलेगी | How to apply for Padho Pardesh Scheme कैसे करे पढ़ो परदेश स्कीम के लिए अप्लाई सबसे पहले कॉलेज का अलॉटमेंट लैटर ले | उसके बाद आपके पास अल्पसंख्यक होने का प्रमाणपत्र होना चाहिये | इसके बाद योजना के तहत बैंक में जाकर दस्तावेज जमा करे | स्टूडेंट को बैंक को यह बताना होगा कि वे पढ़ो परदेश स्कीम के तहत लोन सब्सिडी के लिए अप्लाई कर रहे हैं | Padho Pardesh Scheme Main Points पढ़ो परदेश स्कीम की अन्य जानकारी : इस योजना के तहत सभी कार्यवाही बैंक द्वारा ही पूरी की जाएगी इसके लिए किसी भी तरह के दस्तावेज सरकार को देने की जरुरत नहीं हैं |नाही मंत्रालय द्वारा इसका कोई ब्यौरा रखा जायेगा | यह पूरा दायित्व बैंक का होगा | इस लोन योजना में भी वही दस्तावेज लगेंगे जो सामान्यतया एजुकेशन लोन में लगते हैं | इसके लिए स्टूडेंट को बस बैंक को बताना होगा कि वे इस पढ़ो परदेश योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं | इस योजना के तहत वे सभी बैंक आती हैं जो भारतीय बैंक संघ से जुड़ी हुई हैं | पढ़ो परदेश योजना से जुड़ने के लिए सभी जानकारी बैंक के जरिये प्राप्त करे एवम अपने भविष्य में आने वाली रूकावटो को दूर करें | अल्पसंख्यक समुदायों (Minorities) के लिए शुरू की गई यह योजना भारत सरकार की एक सराहनीय कोशिश हैं इसके जरिये स्टूडेंट्स को अपने हायर एजुकेशन के सपने को पाने में मदद मिलेगी | इस योजना में सम्मिलित होने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज नहीं लगेंगे | आपके पास अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र होना जरुरी हैं | इसके अलावा वही सभी दस्तावेज़ जो बैंक लोन में लगते हैं बैंक में शामिल करने होंगे | Padho Pardesh Scheme पढों परदेश स्कीम अल्पसंख्यक (Minorities) के लिए एक सुनहरा मौका हैं जल्द से जल्द इसका हिस्सा बने | अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखे |

सुकन्या समृद्धि खाता योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

सुकन्या समृद्धि खाता अकाउंट अपनी बजट स्पीच में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने कन्या के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account Scheme Khata Yojana ) की बात रखी थी जिसके तहत कन्याओं के भविष्य को सुरक्षा देने हेतु महत्वपूर्ण बिन्दुओं को शामिल किया गया | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) की घोषणा 2 दिसम्बर 2014 को की गई | जिसमे मुख्यतः ब्याज एवं टैक्स संबंधी लाभ दिए जायेंगे | सुकन्या समृद्धि खाता योजना में कौन अपना खाता खोल सकता हैं ? सुकन्या समृद्धि खाता (Suknya Samriddhi Account) कन्या के जन्म से 10 वर्ष तक की आयु में खोला जा सकता हैं जब तक कन्या के माता पिता या अन्य क़ानूनी अभिभावक खाते की देख रेख कर सकते हैं |10 वर्ष की आयु की बाद कन्या स्वयम अपने खाते के लिए उत्तरदायी बनेंगी | सुकन्या समृद्धि खाता योजना में कितने खाते खोलने की अनुमति हैं ? साथ ही सुकन्या समृद्धि खाते (Suknya Smriddhi Account SSA) के तहत कन्या के नाम से केवल एक ही अकाउंट खोले जाने की अनुमति हैं | कन्या के माता पिता या अन्य क़ानूनी अभिभावक (depositor) योजना के तहत अधिकतम दो अकाउंट खोल सकते हैं | अगर माता के प्रथम प्रसव के दौरान एक कन्या हैं और द्वितीय प्रसव से दो अर्थात जुड़वाँ कन्या का जन्म होता हैं तब वे योजना के तहत तीसरा अकाउंट खोल सकते हैं | इस स्थिति में कन्या के अभिभावक को मेडिकल प्रमाणपत्र देना होगा | सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account SSA) के तहत अकाउंट खोलने हेतु जरुरी दस्तावेज : बेटी का जन्म प्रमाणपत्र डिपोजिटर परिचय पत्र डिपोजिटर एड्रेस प्रूफ सुकन्या समृद्धि खाता योजना (Rules of Sukanya Samriddhi Account SSA) के नियम एवम लाभ : सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) के तहत अकाउंट खोलने के लिए डिपोजिटर को 1000/ की न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य हैं | एक साल में सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) में न्यूनतम 1000/ रुपये से अधिकतम 1, 50,000/ रूपये तक जमा किये जा सकते हैं | अगर वर्ष के अंत तक कूल राशि 1000/ रुपये ही प्राप्त की गई तब उस खाते को निष्क्रिय माना जायेगा जिस पर दंड स्वरूप 50/ रूपये प्रति निष्क्रिय साल लगाया जायेगा | सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता हैं | चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर या ब्रांच के नाम से बनाये जा सकते हैं | सुकन्या समृद्धि खाता योजना के लाभ Sukanya Samriddhi Account SSA Benefits सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) के तहत खोले गए अकाउंट पर दिया जाने वाला ब्याज सरकार द्वारा प्रति वर्ष बजट के अंतर्गत तय किया जायेगा | अभी 2014-15 में यह ब्याज दर 9.1% तय की गई हैं | यह ब्याज चक्रवर्ती ब्याज के रूप में पॉलिसी के पूरा होने की अवधि 14 वर्षों तक लगता रहेगा जिसकी दरे प्रति वर्ष बदलती रहेंगी | सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) में रुपये खोले जाने के 14 वर्षो तक जमा किये जा सकते हैं एवम इस खाते को चालू रखने की अवधि 21 वर्ष अथवा कन्या के विवाह तक तय की गई हैं | सुकन्या समृद्धि खाते (Sukanya Samriddhi Account) के लिए विशेष पासबुक तैयार की गई हैं जिसमे कन्या की जन्म दिनांक, अकाउंट खोलने की दिनांक, अकाउंट नंबर, डिपोजिटर का नाम, पता एवम् जमा की जाने वाली कूल राशि | सुकन्या समृद्धि खाते (Features Of Sukanya Samriddhi Account SSA ) के अंतर्गत दी जाने वाली अन्य सुविधा : अकाउंट को किसी भी शरह, किसी भी अन्य ब्रांच में ट्रान्सफर किया जा सकता हैं जहाँ भी कन्या को सुविधा हो | विकट परिस्थिती जैसे कन्या की मृत्यु अथवा किसी प्राण घातक समस्या में अकाउंट बंद करने अथवा समय से पूर्व पैसा निकलने की अनुमति हैं | जिसके लिए प्रमाण देना आवश्यक हैं | क्रेडिट के रूप मे अकाउंट से 50 % राशि निकाली जा सकती हैं लेकिन यह राशि कन्या की किसी जरूरत जैसे उच्च शिक्षा अथवा शादी आदि से संबंधी होना चाहिए अगर कन्या का विवाह 18 से 21 वर्ष की अवधि में किया जायेगा तब यह अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | अर्थात कन्या की शादी के बाद अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | Sukanya Samriddhi Khata Account Form सुकन्या समृद्धी खाता अकाउंट फॉर्म सुकन्या समृद्धि खाता योजना Sukanya Samriddhi के तहत अकाउंट खोलने की सुविधा अभी केवल चुनिन्दा पोस्ट ऑफिस में ही उपलब्ध हैं कुछ वक्त में यह योजना बैंक में भी उपलब्ध होगी | सुकन्या समृद्धि खाता योजना Sukanya Samriddhi Khata Yojana का हिस्सा बनने के लिए पोस्ट ऑफिस से फॉर्म प्राप्त करे लेकिन अगर आप पोस्ट ऑफिस से फॉर्म प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तब नीचे दिए लिंक से सुकन्या समृद्धि खाता योजना Sukanya Samriddhi Khata Yojana के लिए फॉर्म प्राप्त करें | सुकन्या समृद्धि खाता योजना Sukanya Samriddhi Khata Yojana एक अच्छी योजना है जल्द से जल्द अपनी बेटी का खाता खोले पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें | Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि खाता Sukanya Samriddhi Khata Yojana एक तरह का PPF पब्लिक प्रोविडेंट फंड हैं जिसमे कई तरह की समानताएं हैं जिन्हें जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें : Difference Between SSA And PPF जैसा कि सुकन्या समृद्धि खाता योजना Sukanya Samriddhi Khata Yojana एक PPF खाता हैं अतः यह उन सभी बैंक में उपलब्ध होगी जहाँ PPF अकाउंट की सुविधा प्राप्त हैं | अब तक की जानकारी के हिसाब से SBI Bank ने सुकन्या समृद्धि खाता शुरू करने की बात कही हैं इसके आलावा कौन – कौन सी बैंक सुकन्या समृद्धि खाता योजना Sukanya Samriddhi Khata Yojana की सुविधा देंगी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके देखे Bank List For Sukanya Samriddhi Khata Yojana Sukanya Samriddhi बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत लागु की गई योजना हैं | बजट 2015-16 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुकन्या समृद्धि योजना को टैक्स फ्री किया हैं साथ ही देश की महिलाओ के लिए चलाई जाने वाली निर्भया के अंतर्गत आने वाली योजनाओं के लिए फंड भी दिया गया | सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें | Beti Bachao, Beti Padhao Yojana सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi SSA in Hindi) कन्या के भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु लागू किया गया हैं |बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि खाता एक महत्वपूर्ण निर्णय हैं

समार्ट सिटी Smart City Yojana

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

स्मार्ट सिटी योजना

 

अपने- अपने राज्यों में बनने वाली समार्ट सिटी Smart City Yojana का पूरा ब्यौरा लिए आप सभी के घर में मौजूद हैं इसके अलावा समार्ट सिटी (Smart City) से जुडी खबरे यहाँ पढ़े |

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी अपने अगले चरण की तरफ बढ़ते हुए समार्ट सिटी (Smart City) प्रोजेक्ट का विमोचन करने को हैं | इसके तहत देश में 100 शहरो को समार्ट सिटी (Smart City) बनाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया हैं | कम से कम एक समार्ट सिटी (Smart City) सभी राज्यों में हो ऐसा पैमाना तैयार किया गया हैं |जिसके लिए राज्य सरकारों को 15 दिन में अपने राज्य के शहरो की सूचि भेजना को कहा हैं | 25 जून 2015 को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समार्ट सिटी (Smart City) प्रोजेक्ट को देश वासियों के सामने पैश किया हैं |

 

Smart City Yojana

 

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने यह बताया कि

 

 

 

  • प्रत्येक राज्य में एक समार्ट सिटी (Smart City) होगी |
  • उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य दो चरणों में होगा पहला नयी स्मार्ट सिटी का निर्माण, दूसरा पुराणी सिटी का नवीनीकरण |
  • नयी स्मार्ट सिटी के लिए दो बड़े शहरों के बीच एक समार्ट सिटी (Smart City) देने की सोच हैं |
  • जिस शहर में 1 लाख से अधिक की आबादी हैं उसे समार्ट सिटी (Smart City) बनाया जायेगा |
  • जिन शहरों को समार्ट सिटी (Smart City) बनाना हैं उसमे म्यूनिसिपल कारपोरेशन, बिजली की व्यवस्था एवम पानी की व्यवस्था के साथ ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होना जरुरी हैं |साथ ही आईटी इस्तेमाल शहर हो |
  • साथ ही यह भी कहा गया कि एक समार्ट सिटी (Smart City) अपने नजदीकी शहर को विकास में मदद मिलेगी |

 

स्मार्ट सिटी में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम सम्मिलित किये गये हैं |

 

स्मार्ट सिटी के लाभ Benefits Of Smart City

 

  • देश में जो महा नगर हैं उन्हें तो सभी सुविधायें मिलती ही है फिर वो तकनीकी ज्ञान हो यह व्यावहारिक ज्ञान यहाँ के स्टूडेंट हर मायने में सामान्य शहरी लोगो की तुलना में स्मार्ट होते हैं ऐसे में हर प्रदेश में स्मार्ट सिटी (Smart City) का आना सभी के लिए कारगर साबित होगा |
  • छोटे- छोटे गाँव में विकास बहुत ही धीरे होता हैं ऐसे में स्मार्ट सिटी (Smart City) का आना इन गाँव के विकास में मदद करेगा |
  • छोटे शहरों के स्टूडेंट में भी कला, ज्ञान के बहुत अच्छे उदहारण मिलते हैं पर उन्हें उचित प्लेटफार्म नहीं मिलता लेकिन स्मार्ट सिटी (Smart City) जैसे प्रोजेक्ट के कारण उन्हें भी समय पर और थोड़ी आसानी से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा |
  • स्मार्ट सिटी (Smart City) में बाहरी कंपनी अपनी कंपनी ओपन करेंगी जिससे रोजगार मिलेगा और गरीबी में नियंत्रण होगा |

 

स्मार्ट सिटी (Smart City) का यह सपना बहुत बड़ा हैं बस जिस रोड मैप के साथ इसे लाया जा रहा हैं अगर उसी दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जायेगा तो जरुर एक दिन भारत भी स्मार्ट कंट्री में गिना जायेगा |

 

\"\\"smart\"

 

25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्मार्ट सिटी (Smart City) के कॉन्सेप्ट को देशवासियों के सामने रखा जिनमे उन्होंने सीधे देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका शहर स्मार्ट सिटी बनने के लिए सही हैं या नहीं | यह केवल आपका शहर ही तय करेगा | मोदी जी ने एक लाइन कहते हुए स्मार्ट सिटी (Smart City) के कॉन्सेप्ट को परिभाषित किया “ऐसा शहर जो नागरिक की जरुरत से दो कदम आगे हो |

 

 

 

स्मार्ट सिटी (Smart City) के लिए कुछ मापदंड तैयार किये गये हैं जिस शहर में यह सभी गुण होंगे उन्हें स्मार्ट सिटी में शामिल किया जायेगा |यह सभी गुण होने पर एक शहर को स्मार्ट सिटी कहा जायेगा |

 

स्मार्ट सिटी के लिए मापदंड कुछ इस तरह हैं Smart City Criteria

 

  1. 24 घंटे बिजली एवम पानी की सुविधा होना चाहिये |
  2. शहर में उचित ट्रांसपोर्ट सुविधा होना चाहिये |
  3. सड़को का उचित वर्गीकरण होना चाहिये जिसके तहत फुटपाथ एवम वाहन पाथ उचित तरह से बनाये जायें |
  4. हाईटेक ट्रांसपोटेर्शन होना चाहिये |पब्लिक यातायात सुगम होना चाहिये |
  5. शहर में हरियाली होना चाहिये |
  6. शहर एक अच्छी योजना के तहत बढायें गये हों |
  7. पुरे शहर में वाईफाई सिग्नल हो |
  8. शहर में एक स्मार्ट पुलिस स्टेशन भी होगा |

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्पीच में देश वासियों से पूरा सहयोग देने का अनुरोध किया हैं | जिस प्रकार स्वच्छ भारत मिशन में सरकार से ज्यादा एक्टिव जनता एवम मीडिया हैं उसी प्रकार अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में सभी नागरिको को भी जागरूक होना होगा |

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलकर मीडिया की तारीफ की जिस तरह मीडिया सफाई अभियान के लिए सभी को जागरूक करती आई हैं यह सराहनीय हैं | मोदी जी ने देश के विकास में सभी को भागीदारी बनाया हैं |

 

स्मार्ट सिटी के लिए केंद्र द्वारा 48 हजार करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया हैं |इसके अलावा भी दो योजनायें सरकार द्वारा लॉन्च की गई हैं | इन तीनो योजनाओं को सरकार ने काफी देख परख कर स्वयं मोदी जी के सानिध्य में स्टार्ट किया हैं | साथ ही इसके लिए प्रदेशों एवम नगर निगमों को भी अपनी राय देने के लिए आमंत्रित किया गया हैं |

 

स्मार्ट सिटी एक अभूत बड़े पैमाने पर लायी गई योजना हैं जिसे मूलरूप देने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक हैं |

 

अभी यह तय करी दिया गया हैं कि किस राज्य में कितनी स्मार्ट सिटी होंगी | Smart City List in India

 

क्रमांक राज्य का नाम शहरो की संख्या
1 उत्तर प्रदेश 13
2 मध्य प्रदेश 7
3 तमिलनाडू 12
4 महाराष्ट्र 10
5 गुजरात 6
6 कर्नाटक 6
7 पश्चिम बंगाल 4
8 राजस्थान 4
9 बिहार 3
10 आंध्र प्रदेश 3
11 पंजाब 3
12 उड़ीसा 2
13 हरियाणा 2
14 तेलंगाना 2
15 छत्तीसगढ़ 2
16 जम्‍मू व कश्‍मीर 1
17 केरल 1
18 झारखंड 1
19 असम 1
20 हिमाचल प्रदेश 1
21 गोवा 1
22 अरुणाचल प्रदेश 1
23 चंडीगढ़ 1
24 दिल्‍ली 1

 

Smart City का यह फैसला हम सभी के लिए बहुत अच्छा होगा | देश के विकास के लिए शहरो के विकास जरुरी हैं और साथ ही गाँव की रुपरेखा भी सुधारना बहुत जरुरी हैं | जिसके लिए हर राज्य में एक स्मार्ट सिटी होना जरुरी हैं | और जिस दिन यह कार्य हो जायेगा देश का विकास तेजी से होगा |

 

Smart City एक ऐसा कॉन्सेप्ट हैं जो हम सभी को डिजीटल दुनियाँ के और भी करीब ले जायेगा |जिससे विज्ञान की तेजी के साथ ही हम सबका का मानसिक विकास होगा | हममे और पश्चिमी देशो में बस डिजिटलाइजेशन का ही फर्क हैं | हमारे विकास की दर कम हैं उसका कारण हैं डिजिटल दुनियाँ से हमारी दुरी | अगर हम यह दुरी तय कर लेते हैं तो हम आसानी से विकसित देश की गिनती में आ खड़े होंगे |

 

मोदी जी ने अपनी स्पीच में यह स्पष्ट कर दिया हैं कि यह स्मार्ट सिटी योजना उपर से नहीं नीचे से शुरू हो रही हैं जिसमे अपने शहर की जानकारी एवम समस्या पर पहली बार नगर निगम एवम पालिका बात करेंगी | लोगो को जागरूक बनाने के लिए #Mera Shahar Mera Sapna (मेरा शहर मेरा सपना )का स्लोगन भी श्री मोदी जी ने दिया |अब इस दिशा में कार्य निम्न स्तर से शुरू होगा |

 

स्मार्ट सिटी बनाये जाने में शहरों के नाम :

 

अब तक स्मार्ट सिटी योजना में जिन राज्यों के शहरों के होने की खबर हैं उनकी सूचि निम्नानुसार हैं |

 

मध्यप्रदेश

 

क्रमांक नाम
1 भोपाल
2 इंदौर
3 सागर
4 जबलपुर
5 सतना
6 उज्जैन
7 ग्वालियर

 

उत्तरप्रदेश

 

क्रमांक नाम
1 कानपुर
2 इलाहबाद
3 लखनऊ
4 झाँसी
5  आगरा
6  वाराणसी
7 मुरदाबाद
8 अलीगढ़
9 सारहनपुर
10 बरेली
11 रामपुर
12 गाजियाबाद

 

महाराष्ट्र

 

क्रमांक नाम
1 पुणे
2 नवी  मुंबई
3 नागपुर
4 नासिक
5 औरंगाबाद
6 कल्याण डोम्बिवली
7 ठाणे
8 अमरावती
9 सौलहपुर
10 ग्रेटर मुंबई

 

 

 

पौण्डीचेरी

 

क्रमांक नाम
1 ओउलग्रेट

 

केरला

 

क्रमांक नाम
1 कोच्ची

 

लक्ष्यद्वीप

 

क्रमांक नाम
1 कवर्रती 

 

मिजोरम

 

क्रमांक नाम
1 ऐज्वाल

 

हिमाचल प्रदेश

 

क्रमांक नाम
1 धर्मशाला

 

गोवा

 

क्रमांक नाम
1 पणजी

 

मेघालय

 

क्रमांक नाम
1 शिलांग 

 

डेल्ही

 

क्रमांक नाम
1 डेल्ही 

 

दमन दिउ

 

क्रमांक नाम
1 दिउ 

 

अंडमान निकोबार

 

क्रमांक नाम
1 पोर्ट ब्लेयर 

 

छत्तीसगढ़

 

क्रमांक नाम
1 रायपुर
2 बिलासपुर 

 

चंडीगढ़

 

क्रमांक नाम
1 चंडीगढ़ 

 

असम

 

क्रमांक नाम
1 गुवाहटी 

 

अरुणाचलप्रदेश

 

क्रमांक नाम
1 पासीघाट 

 

दादरा नगर हवेली

 

क्रमांक नाम
1 सिलवासा 

 

मणिपुर

 

क्रमांक नाम
1 इम्फाल 

 

नागालैंड

 

क्रमांक नाम
1 कोहिमा 

 

उड़ीसा

 

क्रमांक नाम
1 भुबनेश्वर
2 राउरकेला 

 

गुजरात

 

क्रमांक नाम
1 अहमदाबाद
2 सूरत
3 वडोदरा
4 राजकोट
5 दाहोद
6 गाँधीनगर

 

राजस्थान

 

क्रमांक नाम
1 जयपुर
2 अजमेर
3 कोटा
4 उदय पुर 

 

झारखण्ड

 

क्रमांक नाम
1 रांची

 

त्रिपुरा

 

क्रमांक नाम
1 अगरतला

 

तेलंगाना

 

क्रमांक नाम
1 ग

नई मंजिल योजना / Nai Manzil scheme

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao Yojana)एक नयी योजना जो कि देश की बेटियों के लिए चलाई गई हैं | बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना का उद्घोष स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत हरियाणा में किया | बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना क्यूँ लागू की गई भारत देश में जनसंख्या तो बड़ी तादात में फ़ैल रही हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात हैं कि इस बढ़ती हुई जनसँख्या मे लड़कियों का अनुपात कम होता जा रहा हैं | वर्ष 2001 में की गई गणना के अनुसार प्रति 1000 लड़को में 927 लडकियाँ थी जो आँकड़ा गिरकर 2011 में 918 हो गया | आधुनिकरण के साथ- साथ जहाँ विचारों में भी आधुनिकता आनी चाहिए वहाँ इस तरह के अपराध बढ़ रहे हैं | अगर इसी तरह वर्ष दर वर्ष लड़कियों की संख्या कम होती रही तो एक दिन देश अपने आप ही नष्ट होने की स्थिति में होगा | अतः इस दिशा में लोगो को जागरूक बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गई हैं | beti bachao beti padhao yojana in hindi क्या हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का मुख्य उद्देश्य Aim Of Beti Bachao Beti Padhao Yojana कन्या भ्रूणहत्या को रोकना बेटियों की सुरक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao)ना केवल कन्या भ्रूणहत्या को रोकने के लिए अपितु बेटियों की रक्षा के लिए भी शुरू किया गया हैं | आये दिन छेड़-छाड़, बलात्कार जैसे घिनौने अपराध बढ़ रहे हैं इनको नियंत्रित करने हेतु भी अहम् निर्णय लिए गए हैं | वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao Yojana)के लिए 100 करोड़ की शुरुवाती राशि की घोषणा की हैं | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएँ बेटी की सुरक्षा: आज महिलायें देश के किसी भी कौने में सुरक्षित नहीं हैं इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाये जा रहे हैं जिसके लिए 50 करोड़ का फंड दिया जायेगा जिसमे मुख्यतः महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जाएगी | अलर्ट बटन : एक बटन हैं जिसके जरिये संदेश / message, आवाज संदेश/ voice message साथ ही images के जरिये सुरक्षा हेतु मदद मांगने की सुविधा दी जाएगी | संकट प्रबंधन केंद्र : अगर कोई दुर्घटना हो गई है तो इस स्थिती में उचित कार्यवाही हेतु संकट प्रबंधन केंद्र की सुविधा दी जाएगी | जनता की जागरूकता हेतु प्रयास : सरकार द्वारा योजनायें तो बहुत बनाई एवं लागू की जाती हैं पर जनता उन पर कितना ध्यान देती है इस दिशा में कोई उपयुक्त कार्य नहीं किये जाते इस हेतु कई विज्ञापन, स्लोगन एवम पोस्टर बनाये गए हैं जिसके जरिये बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति जनता की जागरूकता बढ़े | सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत दी जाने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण योजना हैं | क्या हैं सुकन्या समृद्धि खाता/ अकाउंट Sukanya Samriddhi Account Detail In Hindi यह एक बैंक खाता हैं जो 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों के लिए शुरू किया गया हैं | सुकन्या समृद्धि खाता/ अकाउंट बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं जो कि कन्या के भविष्य को सुरक्षित करती हैं | सुकन्या समृद्धि खाता/ अकाउंट (Sukanya Samriddhi Account)की विशेष सुविधा यह हैं कि इस खाते पर 9.1/ वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज दिया जायेगा | यह दर बढ़ाया भी जा सकता हैं | सुकन्या समृद्धि खाता/ अकाउंट योजना एवम नियम Rules Of Sukanya Samriddhi Account In Hindi : योग्यता /Eligibility : सुकन्या समृद्धि खाता 10 वर्ष से कम आयु की कन्या द्वारा खोला जा सकता हैं | बेटी की उम्र कम होने के कारण इस अकाउंट की देख रेख उसके माता पिता द्वारा की जायेगी ऐसी सुविधा दी गयी हैं | जरुरी कागज/ Document: सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए जरुरी कागजों की आवश्यक्ता होती हैं जिनमे – बेटी का जन्म प्रमाण पत्र माता पिता या अन्य संरक्षक का एड्रेस प्रूफ एवम परिचय पत्र मुख्य बिंदु : सुकन्या समृध्दी खाते को खोलने के लिए इसमें 1000 रूपये की न्यूनतम राशि ली जाएगी जो कि खाते में ही जमा होंगे | प्रति वर्ष इसमें न्यूनतम 100 रुपये जमा करना अनिवार्य हैं अन्यथा इसे बंद कर दिया जायेगा |साथ ही अधिकतम 150000 प्रति वर्ष की राशि तय की गई हैं | इस खाते के शुरू होने की तारीख से 14 वर्ष तक इसमें राशि जमा की जा सकती हैं |अतः 15 से 21 वर्ष तक इस खाते मे अन्य राशि जमा नहीं की जा सकती | लड़की की आयु 18 वर्ष हो जाने पर इस खाते से 50 प्रतिशत की राशि उसकी पढाई एवम शादी के लिए निकाली जा सकती हैं | सुकन्या समृद्धी खाते की वयस्कता / Maturity : सुकन्या समृद्धी खाते की उम्र उसे खोलने वाली तारीख से 21 वर्ष तय की गई हैं जिसे 14 वर्ष तक इस खाते में रूपये जमा करने की सुविधा दी गई हैं | सुकन्या समृद्धी खाते का मुख्य लाभ Benefit Of Sukanya Samriddhi Account: 21 वर्ष की अवधि के बाद इस खाते से रुपये प्राप्त होंगे | अगर इस खाते में वार्षिक 12000/- रूपये जमा किये जाते है तब यह 607128/- होंगे और अगर 150000 रूपये डाले जाते हैं तब वे 72 लाख होंगे | बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना (Beti Bachao Beti Padhao Yojana )बहुत बड़े स्तर पर लागू की गई हैं जिस तरह कोई नया ब्रांड लॉन्च किया जाता हैं उसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लॉन्च किया गया | कौन हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ब्रांड एम्बेसडर Brand Ambassdor Of Beti Bachao Beti Padhao Yojana बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ Beti Bachao Beti Padhao Yojana की सफलता के लिए और इसके प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए इस योजना का ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड महा नायिका माधुरी दीक्षित को बनाया गया | साथ ही दिल को छू जाने वाले विज्ञापन भी बनाये गए जिसमे पुरुष प्रधान देश में नारियों की स्थिती का भाव विभोर वर्णन हैं | असल मे मोदी जी का मानना हैं जब तक योजनाओं के प्रति जनता की जागरूकता नहीं होगी तब तक उस दिशा में सफलता पाना मुश्किल हैं |जब योजनाओं का बढ़ चढ़ कर बखान नहीं होगा यह घर घर का मुद्दा नहीं बन सकती | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में देश का सहयोग दे एवं कन्या भ्रूणहत्या जैसे अपराध से बचे एवम आस पडौस में होने भी ना दे |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PM kaushal vikas yojana

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PM kaushal vikas yojana प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यह New National Skill Development and Entrepreneurship Policy 2015 राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत लायी गई योजना हैं | इसके बारे में कई दिनों से बातचीत की जा रही हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग से हुई मीटिंग के बाद स्किल डेवेलोपमेंट मिशन के तहत प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) की घोषणा की | उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश दुनियाँ में सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश हैं | यह बात उन्होंने अपने अमेरिका दौरे में भी कही थी साथ ही उन्होंने कहा था कोई देश ऐसा नहीं जहाँ भारत का वासी ना हो | हमारा देश पुरे विश्व में फैला हुआ हैं | जनसँख्या की अधिकता को हमेशा ही देश गरीबी में उत्तरदायी माना गया हैं लेकिन आज अपने शब्दों में नयी जागरूकता लाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ही देश की सबसे प्रबल ताकत कहा हैं | देश की गरीबी को हटाने मे स्किल डेवेलोपमेंट मिशन (PM kaushal vikas yojana PMKVY) बहुत सहायक होगा | गरीबो की यह प्रचंड सेना ही इस मुसीबत से बाहर ला सकती हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश को human resource capital कहा हैं जो कि अपने आप में इस समस्या के समाधान के लिए एक हल हैं | जिस तरह से चीन एक ग्लोबल मेनीफेकचरिंग फेक्ट्री के रूप में उभर कर सामने PM kaushal vikas yojana प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यह New National Skill Development and Entrepreneurship Policy 2015 राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के तहत लायी गई योजना हैं | इसके बारे में कई दिनों से बातचीत की जा रही हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने नीति आयोग से हुई मीटिंग के बाद स्किल डेवेलोपमेंट मिशन के तहत प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) की घोषणा की | उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश दुनियाँ में सबसे अधिक युवा शक्ति वाला देश हैं | यह बात उन्होंने अपने अमेरिका दौरे में भी कही थी साथ ही उन्होंने कहा था कोई देश ऐसा नहीं जहाँ भारत का वासी ना हो | हमारा देश पुरे विश्व में फैला हुआ हैं | जनसँख्या की अधिकता को हमेशा ही देश गरीबी में उत्तरदायी माना गया हैं लेकिन आज अपने शब्दों में नयी जागरूकता लाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ही देश की सबसे प्रबल ताकत कहा हैं | देश की गरीबी को हटाने मे स्किल डेवेलोपमेंट मिशन (PM kaushal vikas yojana PMKVY) बहुत सहायक होगा | गरीबो की यह प्रचंड सेना ही इस मुसीबत से बाहर ला सकती हैं | प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश को human resource capital कहा हैं जो कि अपने आप में इस समस्या के समाधान के लिए एक हल हैं | जिस तरह से चीन एक ग्लोबल मेनीफेकचरिंग फेक्ट्री के रूप में उभर कर सामने आया| मोदी ने कहा सबसे पहले हमें दुनियाँ की सभी आवश्यक्ताओं को लेकर एक मानचित्र बनाना होगा उसके बाद हम उनके अनुसार मानव संसाधन तैयार करेंगे | भारत के सभी Skill Development संस्थाओं को संगठित कर उन्हें National Skill Development Mission से जोड़ा जायेगा जिससे विश्व स्तर पर राष्ट्रीय कौशल विकास कार्य हो सके | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लक्ष्य इस योजना के पहले वर्ष में 24 लाख वर्कर्स को शामिल किया जाएगा इसके बाद वर्ष 2022 तक यह संख्या 40.2 करोड़ ले जाने की योजना हैं | राष्ट्रीय कौशल विकास का मुख्य उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित कर उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार प्रदान करना हैं | राष्ट्रीय कौशल विकास के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सके इसके लिए उन्हें लोन की सुविधा दी जाएगी जिससे वो इस दिशा में कार्य कर सके | नरेंद्र मोदी ने इस और ध्यान केन्द्रित करते हुए कहा कि देश की जनसंख्या में 65 % युवा हैं जिनकी उम्र 35 से कम हैं | यह एक देश की शक्ति हैं अगर इन्हें वक्त रहते निखारा जाए तो आसानी से रोजगार में लग सकते हैं जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक मात्रा में व्यय ना करना पड़े इस लिए राष्ट्रिय कौशल विकास योजना लायी जा रही हैं | मोदी ने यह स्पष्ट किया कि हायर एजुकेशन के बाद तो रोजगार मिलता हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी ट्रेनिंग सुविधा होनी चाहिये जिससे किसी विशेष क्षेत्र में कौशल अर्जित कर रोजगार प्राप्त किया जा सके जिसमे व्यय कम हो साथ ही समय भी कम लगे | PM kaushal vikas yojana skill development scheme को सभी तक पहुँचाने के लिए सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनियों का सहयोग लिया हैं जिसके जरिये SMS के द्वारा सभी को Pradhan Mantri kaushal vikas yojana skill development की जानकारी दी जाएगी | कैसे जुड़े प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से ? Enroll Process Of Pradhan Mantri kaushal vikas yojana सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनी को इस दिशा में कार्य करने के लिए अपने साथ जोड़ा हैं | यह टेलिकॉम कंपनी SMS द्वारा इस योजना को सभी लोगो तक पहुँचाएगी | इसके साथ ही SMS में एक ट्रोल नंबर दिया जायेगा जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होगा | मिस कॉल के तुरंत बाद आपको ऑटोमेटीकली एक नंबर से कॉल बेक आएगा जिसके जरिये आप IVR सुविधा से जुड़ जायेंगे | इसके बाद कैंडिडेट को अपनी जानकारी दिए गये निर्देशानुसार भेजनी होगी |यह जानकारी सिस्टम में सेव कर ली जाएगी | इस जानकारी के मिलते ही कैंडिडेट को उसकी रेंज अर्थात उसके रहवास के सबसे निकट ट्रेंनिंग सेंटर से जोड़ा जायेगा | जहाँ से उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त होगी | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) की अगुवाई : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से स्वयं प्रधानमंत्री के साथ अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, जे. पी. नन्दा, मनोहर परिकर आदि जुड़ेंगे | मुख्य रूप से PM एवम वित्तमत्री अरुण जेटली के साथ तीन मुख्य मंत्री इस योजना के सदस्य होंगे | इसके साथ skill development and entrepreneurship, रूलर डेवलपमेंट, लेबर डेवलपमेंट, ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट लेबर एंड एम्प्लोयीमेंट, ओवरसीज़ अफेयर्स, IT, एवम नीति आयोग के डिप्टी चेयरमेन आदि शामिल होंगे | अपने भाषण में मोदी ने यह भी कहा पहले देश IIT Indian Institutes of Technology) के नाम से विश्व में माना जाता था लेकिन अब IIT (industrial training institutes ) की सफलता के रूप में विख्यात होगा | इस एक लाइन के पीछे इस योजना में कितनी शक्ति हैं इसका पता चलता हैं | मोदी जी की लंबी यात्रा के बारे में लोग आये दिन बाते करते हैं लेकिन यह यात्रायें ही विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं | हर देश की नीति को समझने के लिए उनकी धरती पर पैर रखना जरुरी हैं और इससे अच्छे बुरे की समझ विकसित होती हैं | मोदी जी के नेत्रत्व में युवाशक्ति को बल मिलता हैं इसलिए आज सबसे अधिक युवावर्ग ही मोदी जी के साथ हैं | प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) जब अपने पैर पसारे की तो संभवतः विकास की और ही आगे बढ़ेगी | बड़े- बड़े एवम महंगे डिग्री कोर्स कर पाना बहुत मुश्किल हैं लेकिन इस तरह की ट्रेनिंग के जरिये अपनी योग्यता को निखारा सभी के लिए संभव होगा और इसमें मिलने वाली लोन सुविधा प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) की तरफ और भी ध्यान केन्द्रित करेगी | पैसा कमाने के लिए योग्यता का होना जरुरी हैं उसे निखारने के लिए प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) अपना हाथ बढ़ा चुकी हैं अब तक कई लोग इससे जुड़ चुके हैं | अब आप सभी की बारी हैं | इस योजना से जुड़कर अपने ज्ञान को उभारे एवम गरीबी से लडे | गरीबी भी एक रोग की तरह हैं इससे लड़ने के लिए प्रधामंत्री कौशल विकास योजना (PM kaushal vikas yojana PMKVY) बहुत अहम् फैसला हैं | इस दिशा में जागरूक बने और जल्द से जल्द इससे जुड़े | यह योजना आपको कैसी लगी कमेंट जरुर करें | साथ ही इससे जुड़े और इसकी जानकारी अपने आस पास के लोगो को भी दे | हमारे देश की गरीबी को हटाने के लिए हम सभी को एक जुट होना चाहिये | अगर आपको इस तरह की योजना की कोई जरुरत ना भी हो तो इसकी जानकारी जरूरतमंद को जरुर दे |

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

क्या हैं प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY चुनाव के दौरान अक्सर बीजेपी ने इस ओर जनता का ध्यान केन्द्रित किया था कि सबके पास अपना एक घर होगा | इस वादे को पूरा करने के लिए Housing Scheme for All 2022 की बाते हमने अक्सर अपने प्रधानमंत्री के मुँह से सुनी लेकिन अब इस दिशा में पहला बड़ा कदम प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY के रूप में उठाया गया हैं | जिसमे अर्बन पीपल अर्थात शहरी गरीब जनता को कम ब्याज पर घर के लिए लोन, साथ ही सब्सिडी जैसी योजनायें शामिल की हैं जिनका मुख्य उद्देश्य जनता के लिए उनका स्वयं का घर हो, यह सपना पूरा करने में उनकी मदद करना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जन जाति(ST) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically weaker section(EWS)) महिला प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY एक व्यापक स्तर पर शुरू की जाने वाली महंगी योजना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम शहरी गरीब लोगो को उनके घर दिलाने के लिए लाई गयी योजना हैं जिसमें Urban Housing Mission के अंतर्गत 4,041 शहरों एवम कस्बो को शामिल किया जायेगा लेकिन वर्तमान में 500 शहरों पर ही रोड मैप बनाया गया हैं | अतः इसे तीन चरणों के बाँटा गया हैं चरण 1 – प्रधानमंत्री आवास योजना के पहला चरण अप्रैल 2015 – मार्च 2017 के बीच रहेगा । जिसमें 100 शहरों का चयन किया जाएगा | चरण 2 – प्रधानमंत्री आवास योजना के दुसरे चरण में 200 से अधिक शहरों को शामिल किया जाएगा जो कि अप्रैल 2017- मार्च 2019 में तक रहेगा | चरण 3 – प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के अंतिम चरण में सभी बचे हुए शहरों को शामिल किया जाएगा | यह चरण अप्रैल 2019 – मार्च 2022 तक चलेगा | इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम को तीन चरणों में विभाजित किया गया हैं | इस योजना को तैयार स्वयं मोदी जी की देख रेख में किया गया हैं | सरकार ने काफी मेहनत एवम विचार विमर्श के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम को लागु किया हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ब्याज दर, इएमआई एवम सब्सिडी का ब्यौरा EMI Subsidy Intrest Rate In Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY के अंतर्गत मुख्यतः होम लोन में कमी की गई हैं इस स्कीम के भीतर 6.5 % होम लोन का प्रावधान हैं जो कि समान्यत: 10.50 % रहता हैं | इस प्रकार Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Scheme में लाभार्थी को 2000 रुपये प्रति माह कम EMI देनी होगी | एक संसाधन के घटक के रूप में भूमि का उपयोग कर निजी डेवलपर्स के साथ मिलकर झुग्गी बस्तियों का पुन: निर्माण किया जायेगा | जिसके तहत EWS और LIG के अंतर्गत आये लाभार्थी को प्रति औसतन 1 लाख रुपये की केन्द्रीय अनुदान प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत EWS और LIG लाभार्थियों को प्रत्येक आवास ऋण पर 6.50 % ब्याज क्रेडिट लिंक सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन मकानों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 1.5 लाख केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया जायेगा | इस प्रकार परियोजना के तहत इकाइयों का 35% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के लिए निर्धारित की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीब जनता को स्वयं घर बनाने अथवा उनके घरो की मरम्त करने हेतु सरकार द्वारा 1.50 lakh की सब्सिडी का प्रावधान हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य बिंदु Features Of Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY होम लोन पर 6.5 % ब्याज सब्सिडी लाभार्थियों को 15 साल के लिए प्रदान की जाएगी | सबसे महत्वपूर्ण घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर की जायेगी या महिला एवम पुरुष दोनों के नाम पर ही रजिस्ट्री होगी | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत घर की मुखिया महिला होगी | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के अंतर्गत बूढ़े एवम शारीरिक रूप से विकलांग ग्राउंड फ्लोर के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं | यह भी वादा किया गया हैं कि आवास अच्छे एवम टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होंगे | प्रधानमंत्री आवास योजना में कैसे होंगे शामिल ? How To Apply For Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY अब तक इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हैं | इस pmay योजना से जुड़ने के लिए कब और कैसे एप्लीकेशन देना हैं इसकी विस्तृत जानकारी कुछ् दिनों में आपको दी जाएगी | लेकिन ध्यान रहे आप सभी को जिन्हें इस योजना के तहत लाभ उठाना हैं उनमे उपर दिए बिन्दुओं के मुताबिक योग्यता होना अनिवार्य हैं साथ ही प्रमाण के तौर पर अपना आधार कार्ड जरुर बनवायें | अपने सभी जरुरी दस्तावेज तैयार रखे ताकि सम्पूर्ण जानकारी मिलने पर आप इस योजना से जुड़ सके | महत्वपूर्ण बात प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme PMAY के तहत घर की रजिस्ट्री घर की महिला अथवा पति एवम पत्नी के नाम होगी | यह फैसला महिलाओं की स्थिती मजबूत करने हेतु अहम् हैं |इतनी बड़ी योजना में महिलाओं को विशेष अधिकार देना सराहनीय हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana के तहत निम्न राज्यों के नाम शामिल किये गये हैं | अभी 2015 से 17 के बीच 100 शहरो पर काम किया जायेगा जो कि इन्ही राज्यों में से होंगे | क्रमांक राज्य का नाम 1 उत्तर प्रदेश 2 मध्य प्रदेश 3 तमिलनाडू 4 महाराष्ट्र 5 गुजरात 6 कर्नाटक 7 पश्चिम बंगाल 8 राजस्थान 9 बिहार 10 आंध्र प्रदेश 11 पंजाब 12 उड़ीसा 13 हरियाणा 14 तेलांगना 15 छत्तीसगढ़ 16 जम्‍मू कश्‍मीर 17 केरल 18 झारखंड 19 असम 20 हिमाचल प्रदेश 21 गोवा 22 अरुणाचल प्रदेश 23 उत्तरांचल 24 त्रिपुरा 25 सिक्किम 26 मिज़ोरम 27 नागालैंड 28 मणिपुर 29 मेघालय इनके अलावा इन केंद्र शासित प्रदेश को भी Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY में शामिल किया गया हैं | क्रमांक केंद्र शासित प्रदेश 1 दिल्ली 2 अंडमान निकोबार 3 दादर नगर हवेली 4 चंडीगढ़ 5 लक्षद्वीप 6 पोंडिचेरी 7 दमन एंड द्वीप यह सभी स्टेट में PMAY Scheme के तहत रखा गया हैं इन सभी राज्यों में Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत मकान बनाये जायेंगे जो कि शहरी गरीबो के जीवन को सुरक्षित करेंगे | आज मोदी जी ने अपनी स्पीच में जो निचले मध्यम वर्गीय परिवार की दुविधाओं का चित्रण किया वो भावनाओं के साथ- साथ वास्तविकता से परिपूर्ण था |उन्होंने कहा आज के समय में मनुष्य अपनी एक इच्छा को पूरा करता हैं वहीँ दूसरी धाक जमाये बैठी रहती हैं और इन सभी इच्छाओ को पूरा करने के लिए वो मेहनत पर मेहनत करता जाता हैं | किसी भी परिवार की सबसे बड़ी इच्छा घर की होती हैं | जिसमे वो थक हार कर आये तो उसे चैन सुकूं मिले | अतः उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme (PMAY) को लागु किया हैं | वर्ष 2022 तक सबका अपना घर होगा यह एक सपना मोदी जी की आँखों ने देखा जिसके बाद आज उसी सपने को उन्होंने कई गरीब परिवारों को दिया हैं | यह Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत व्यापक पैमाने पर पुरे देश में शुरू की जा रही हैं जिसमे 2022 तक 2 करोड़ घरो का निर्माण किया जाये ऐसी योजना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme (PMAY)इस योजना को ध्यान से समझे और अपने आस- पास के जरूरतमंद लोगो को इसे समझायें | एक दुसरे की मदद करे ताकि देश का विकास हो सके |

प्रधानमंत्री जन धन योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

प्रधानमंत्री जन धन योजना 15 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana In Hindi) की घोषणा की जिसके तहत प्रत्येक परिवार को अपना एक बैंक अकाउंट बनाना होगा जिसमे उन्हें 1 लाख रूपये की बिमा राशि एवम एक RuPay Debit Card की सुविधा प्राप्त होगी | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) गरीबो को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जिससे उनमे बचत की भावना का विकास हो साथ ही उनमे भविष्य की सुरक्षा का अहम भाव जागे | इसके आलावा इस कदम से देश का पैसा भी सुरक्षित होगा और जनहीत के कार्यों को बढ़ावा मिलेगा | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana)केंद्र सरकार का बड़ा और अहम फैसला हैं जो कि देश की नीव को मजबूत बनायेगा | यह गरीबो में एक उत्साह को जगाने तथा भविष्य के लिए उन्हें सजग बनाने में एक अहम् फैसला साबित होगा |कहा जा रहा हैं सब्सिडी का धन भी इसी अकाउंट में जमा किया जायेगा जिसे सुनने के बाद विपक्ष में अशान्ति का माहौल हैं उनका कहना हैं यह उनकी सरकार का फैसला था | खैर इस बात से देश की जनता का कोई ताल्लुक नहीं, अब देश की जनता अपने हीत में खुद सोच सकती हैं | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY in Hindi प्रधानमंत्री जन धन योजना जानकारियाँ Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi श्री मोदी के भाषण के बाद अब तक 2.50 करोड़ अकाउंट बनाये जा चुके हैं | जिनमे से कई परिवारों के अब तक एक भी बेंक अकाउंट नहीं थे | अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से मजबूत बनाने में जन धन योजना का एक अच्छा योगदान होगा | जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) में 5300 बैंक जुडी हैं जिसमे अकाउंट से सम्बन्धी सभी जानकारी दी जाएगी तथा ग्रामीण परिवारों की उचित मदद भी की जाएगी | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Slogan) का नारा हैं सबका साथ, सबका विकास, अर्थात देश के विकास में ग्रामीण लोगो का योगदान अहम हैं जिसे भूला नहीं जा सकता | अब तक जिन भी योजनाओ को सुना जाता था वह केवल शहरों तक ही सीमित होती थी लेकिन देश का एक बड़ा भाग ग्रामीण तथा किसान परिवार हैं जिन्हें जागरूक तथा सुरक्षित करना ही इस योजना का अहम भाग हैं | रूपए डेबिट कार्ड भी इस सरकार का एक अहम कदम हैं जो कि अर्थव्यवथा को एक स्थान पर केन्द्रित करता हैं | साथ ही रूपये डेबिट कार्ड को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) से जोड़ देने से ग्रामीण परिवार में इसके प्रति रुझान बढेगा| जिससे जल्द ही होने वाले फायदे सामने आयेंगे | अन्यथा आधार कार्ड योजना के प्रति लोगो का व्यवहार इतना सहज नहीं था और आमतौर पर ग्रामीण परिवेश में डेबिट क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओ को लेकर काफी डर पाया जाता हैं | उम्मीद है इस जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के कारण RuPay Card के प्रति भी सभी वर्गों के लोगो की सहजता बढ़ेगी | श्री मोदी के भाषण के बाद काफी तेजी से प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) को बढ़ते देखा जा रहा हैं फिर भी जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार हैं वहां इसके प्रति लोगो का रुझान कम आँका जा रहा हैं | जन कल्याण के इस कार्य में सभी की भागीदारी अहम् हैं इसलिए जल्द से जल्द प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) का हिस्सा बने और अपने देश की प्रगति में अपना सहयोग दे | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के लागू होते ही कई तरह के सवाल जवाब शुरू हो गये जिन्हें या तो विपक्ष सामने ला रहा हैं या मीडिया इसके खिलाफ या हक़ में बयान बाजी कर रही हैं | सरकार से पूछे जाने पर उनका यही जवाब हैं कि यह जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) गरीब भारतियों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं जिससे उनमे आत्म विश्वास बढ़ेगा, साथ ही उनके जीवन शैली में भी उचित परिवर्तन आयेंगे | प्रधानमंत्री श्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण, जिसमे उन्होंने जन धन योजना(Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) को जनता के सामने रखा, के बाद 22 अगस्त को रिकॉर्ड तोड़ खाते खोले गए | पुरे देश में इसकी संख्या 1.5 करोड़ आंकी गई, ऐसा कभी किसी देश में नहीं देखा गया, जहाँ एक साथ इतने अकाउंट खोले गए हो | इससे बस यही अंदाजा लगता हैं कि मोदी के शब्दों में ताकत हैं, साथ ही जनता भी उन्हें पूरा समर्थन दे रही हैं | प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत दी गई मूल सुविधाएँ Features Of PM Jan Dhan Yojana PMJDY In Hindi : जीवन बीमा (Life insurance) : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के अंतर्गत खोले गए खाता धारको को 30000/ बीमा का कवरेज दिया जायेगा |साथ ही किसी आपत्ति की स्थिती में बीमा राशि 1 लाख तक का कवरेज दिया जायेगा | ऋण लाभ (Loan Benefits): प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत खाता खोलने वाले खाता धारक छह महीने के बाद बैंक से 5000 रुपये तक का ऋण लाभ ले सकते हैं| राशि कई लोगो के लिए बहुत कम हो सकती हैं लेकिन यह प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) गरीबों को ध्यान में रखकर तथा उनकी बेहतरी के लिए बनाई गई हैं| यह सुविधा गरीबो को साहूकार के प्रकोप से बचाएगी तथा उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगी | मोबाइल बैंकिंग सुविधा (Mobile banking facilities) : स्मार्ट फोन के जरिये सभी अपने बैंक अकाउंट के साथ डील कर सकते हैं जिसे नेट बैंकिंग के जरिये किया जा सकता हैं , परन्तु प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत खोले गए खाते के खाता धारक को यह सुविधा सामान्य मोबाइल फोन में दी गई हैं जिसके ज़रिये वो अपने खाते की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकता हैं | रुपये कार्ड सुविधा (RuPay Card) : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत खोले गए खाते के खाता धारक को रुपये कार्ड (RuPay Card) दिया जायेगा, जिसे वो एक ATM की तरह उपयोग कर सकता हैं | इस PMJDY योजना के मुख्य धारक गरीब लोग हैं जो इस RuPay Card के ज़रिये कार्ड का उपयोग करेंगे जिससे यह प्रणाली केवल उच्च वर्ग तक सीमित नहीं रहेगी तथा देश की अधिक से अधिक जनता कार्ड के जरिये एक केन्द्रीय वित्तीय प्रणाली से जुड़ेगी | ज़ीरो बैलेंस सुविधा :किसी भी खाते को खोलने के लिए उसमे न्यूनतम राशि जमा करनी होती हैं यह बैंक पर निर्भर करता हैं कि न्यूनतम राशि क्या हैं | पर प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के अंतर्गत यह अनिवार्य नहीं हैं | शुन्य स्तर पर भी खाते खोले जा रहे हैं |जिन्हें जीरो बैलेंस सुविधा कहा जाता हैं | प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खोलने हेतु पात्रता Eligibility criteria for Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) in Hindi: नागरिकता :प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))के तहत भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य हैं | न्यूनतम आयु : प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))के तहत 10 वर्ष से अधिक की आयु वाला बालक/ बालिका भी खाता खोल सकते हैं इनके खाते को उनके माता पिता सुचारू रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं | स्माल/ छोटा खाता सुविधा: अगर किसी नागरिक के पास भारत का नागरिक होने के कोई उपयुक्त प्रमाण नहीं हैं तो उनका वेरिफिकेशन करके Low Risk केटेगरी के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन खाता Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) खोला जायेगा जो कि एक साल तक वेलिड रहेगा जब तक धारक को कोई उचित दस्तावेज बैंक में जमा करवाना होगा | सत्यापित प्रमाण पत्र : अगर किसी नागरिक के पास कोई भी परिचय पत्र गजेटेड ऑफिसर से सत्यापित हो तो वह प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) के तहत खाता खोल सकता हैं | खाता स्तानांतरण : अगर किसी नागरिक का पहले से ही खाता हैं तो वह अपने खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) के तहत स्थानांतरित (Transfer) करवा सकता हैं और सभी सुविधाएँ ले सकता हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ Benefits Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) In Hindi: प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के अनुसार, देश के हर एक परिवार का एक खाता बैंक में खोला जायेगा और साथी ही 1 लाख की न्यूनतम राशि का बीमा किया जायेगा | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) ग्रामीण परिवेश के असुरक्षित परिवार को ध्यान में रखकर बनाई गई नीति हैं भारतीयों का अधिक से अधिक चालीस फीसदी प्रति दिन एक डॉलर से भी कम पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं, प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के इस तरह के जीवन को सुधारने तथा उनमे सुरक्षा के भाव को जगाने के लिए बनाई गई हैं | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) के अनुसार गरीबों के जीवन में सूतखोर साहूकारों की भागीदारी कम होगी और गरीब सीधे बैंक से जुड़ेंगे | पहले छोटी सी राशि भी गरीब ग्रमीण बैंक से उधार नहीं लेते थे और साहूकारों के झमेले में फस जाते थे लेकिन अब वे सभी रूपए पैसो सम्बन्धी उधार सीधे बैंक से ले सकते हैं | प्रधानमंत्री जन धन योजना हानि Drawbacks Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) In Hindi: सभी कार्यो के दो पहलु हैं इस प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) योजना के भी कुछ दुष्परिणाम हैं जिनमे से एक हैं पुनर्प्राप्ति एवम ऋण संग्रह | अब इस प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY))के कारण ऋण लेने वाले उधारकर्ता न्यूनतम राशि उधार लेंगे जो कि अधिक मात्रा में होगी, जिसका असर व्यापारिक तथा उच्च सामाजिक गतिविधियों पर होगा | सभी का ब्यौरा रखना भी मुश्किल होगा |इससे बैंक के सिस्टम काफी प्रभावित होंगे, जिसके लिए उन्हें अभी से तैयार होना आवश्यक हैं तथा उचित वित्तीय नियम बनाना भी जरुरी हैं ताकि उधार की राशि आसानी से रिकवर की जा सके | अगर उधारकर्ता से ऋण एकत्र करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई तो इस योजना का मूल उद्देश्य विफल हो जायेगा और बनाये गये अकाउंट निष्क्रियता की स्थिति में चले जायेंगे | जिस तेजी से बेंको में अकाउंट ओपन हो रहे हैं अगर उसी तेजी से इस विषय पर काम नहीं किया गया तो यह प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY)) व्यवस्था वित्तीय प्रणाली को संकट में डाल देगी, इसका देश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर होगा | प्रधानमंत्री जन धन योजना से भविष्य की सम्भावनाये Future Of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna (PMJDY) In Hindi: Universal Banking का आईडिया भारत में बहुत पुराना हैं पर इसे ग्रामीण तथा छोटे शहरी लोगो के उचित समर्थन ना मिलने के कारण सफल नहीं माना गया | इसी कारण जन धन योजना में RuPay Card को जोड़ा गया, जिससे निचले स्तर के लोग भी इस सुविधा का उपयोग कर वित्तीय प्रणाली को सुचारू बनाने में अपना अहम योगदान दे सके | साथ ही ओवर ड्राफ्ट फैसिलिटी को योजना के तहत लिया जा रहा हैं | प्रधानमंत्री मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi (PMJDY)) वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया अहम निर्णय हैं जिसके तहत गरीबो को आर्थिक रूप से थोड़ा सशक्त बनाने की कोशिश की गई हैं , साथ ही बैंकिंग सिस्टम को देश हर व्यक्ति तक पहुँचाने की कोशिश की गई हैं जिसके तहत उन्हें जीवन बीमा (Life Insurance) तथा रुपये कार्ड की सुविधा दी जा रही हैं | प्रधान मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिया गया निर्णय हैं जिसके जरिये वे देश की आर्थिक स्थिती में सुधार करना चाहते हैं और यह तब ही सम्भव हैं जब गरीबी रेखा के नीचे आने वाले नागरिक की स्थिती मजबूत हो | प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi (PMJDY)) के मुख्य लाभ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के उदभोदन के बाद बड़ी तादात में नागरिको ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY)) के तहत अपने अकाउंट खोले, जिससे इस योजना के सफल होने के आसरा बढ़ कर सामने आये हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म Application Form For PMJDY In Hindi जन धन योजना में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म हिंदी में भी उपलब्ध हैं | यह पहला अकाउंट है जिसमे शून्य बैलेंस फैसिलिटी हैं | साथ ही बिना किसी प्रूफ के इसे शुरू किया जा सकता हैं और एक साल के अन्दर आई डी जमा कर सकते हैं | फॉर्म http://www.pmjdy.gov.in/Pdf/Account_Form_Hindi.pdf यहाँ से प्राप्त करे | प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत खोले गए बचत खाते एवम अन्य बचत खाते में देखे अंतर Difference In Pradhan Mantri Jan- Dhan Yojna (PMJDY) And Saving Accounts In Hindi: Sn. Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi स्कीम के तहत खाता बचत खाता 1 जीवन बीमा सुविधा: जिसके अंतर्गत धारक कर्ता को 3000 रुपये की राशि किसी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी के लिए दी जाएगी, साथ ही किसी दुर्घटना के समय मेडिकल उचार हेतु 1 लाख तक की सहायता की जाएगी | अन्य खाते में इस तरह की कोई योजना अथवा सुविधा नहीं दी जाती हैं | 2 ज़ीरो बैलेंस सुविधा : इसके अंतर्गत धारक कर्ता को किसी भी तरह का बैलेंस डालने की जरुरत नहीं हैं | जबकि अन्य बचत खाते को खोलने के लिए 500 से 5000 तक की न्यूनतम राशि जमा करना जरुरी हैं जो कि बैंक की पॉलिसी के अंतर्गत शामिल होता हैं | 3 लोन सुविधा :PMJDY के अंतर्गत खुले खाते का धारक 6 महीने बाद 5000 तक की राशि लोन के तौर पर ले सकता हैं | जबकि अन्य खाते में लोन खाते में जमा राशि को देखते हुए तथा धारक की क्षमता को देखते हुए दिया जाता हैं | 4 रूपये कार्ड सुविधा : PMJDY के अंतर्गत खोले गए खाते में धारक कर्ता को RuPay Card दिया जाता हैं जो कि किसी भी ATM मशीन में चलाया जा सकता हैं | जबकि अन्य खातों के साथ प्राप्त एटीएमए एक निश्चित समय तक ही किसी अन्य एटीएम मशीन के साथ चलाये जा सकते हैं | कुछ ट्रांज़ेकशन के बाद यह सुविधा के लिए कुछ राशि अदा करनी पड़ती हैं | 5 मोबाइल सुविधा : PMJDY के अंतर्गत खुले खातों की जानकारी धारक कर्ता द्वारा किसी भी तरह के मोबाइल पर प्राप्त की जा सकती हैं | जबकि अन्य खातो के लिए इन्टरनेट बैंकिंग के साथ स्मार्ट फ़ोन की जरुरत होती हैं | प्रधानमंत्री जन धन योजना Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY) in Hindi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबो को सशक्त बनाने की एक कोशिश हैं जिसमे उनका साथ देना नागरिकों का कर्तव्य हैं |

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना Pradhan Mantri Khanij Kshetra Kalyan Yojana (PMKKKY) In Hindi योजना का विस्तार लिखा गया हैं |इसे शेयर करे ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना के बारे में जान सके | केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना ( PMKKKY ) की घोषणा की । यह खनन संबंधित कार्यों से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के कल्याण के लिए शुरू किया गया नया कार्यक्रम हैं |इस कार्य के लिए फंड जिला खनिज मूलाधार (District Mineral Foundations (DMFs)) से लिया जायेगा | Pradhan Mantri Khanij Kshetra Kalyan Yojana (PMKKKY) In Hindi PMKKKY की घोषणा केंद्र मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने 17 सितम्बर को की | इस तरह की योजना जिसमे खदानों के आस-पास रहने वाले लोगो जिनका जीवन किसी न किसी खनन के कार्य से प्रभावित होता आ रहा हैं के लिए, पहली बार आई हैं | मोदी जी ने अपनी स्पीच में एक बार इस बात का जिक्र किया था कि जिन लोगो के क्षेत्र के कारण देश का विकास हो रहा हैं | उन्ही का विकास कहीं न कहीं रुक गया हैं | ऐसे में उनके लिए सोचना बहुत जरुरी हैं | इस दिशा में पहले कदम की घोषणा मोदी जी के जन्मदिवस के दिन प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र के कल्याण योजना के रूप में की गई | Pradhan Mantri Khanij Kshetra Kalyan Yojana (PMKKKY) Key Points : प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के मुख्य बिंदु : इस योजना का मुख्य उद्देश्य खदान क्षेत्र के विकास के साथ- साथ वहाँ के रहवासी के कल्याण के लिया कार्य करना हैं | इस योजना के तहत यह भी ध्यान रखा जायेगा कि खनन के कारण वातावरण में जो हानि पहुँच रही हैं उससे कैसे निपटा जाये ? एवम कैसे प्रदुषण को कम किया जाये | खनन के कार्य से क्षेत्र में होने वाले प्रदुषण को कम करना भी इस योजना का उद्देश्य हैं | स्थानीय लोगो के लिए रोजगार के अवसर भी बढायें जायेंगे | इस योजना के अनुसार सरकार द्वारा स्वस्थ जीवन शैली की तरफ अधिक ध्यान दिया जायेगा | खासतौर पर जिन सुविधाओं को PMKKKY में शामिल किया गया हैं वे इस प्रकार हैं – स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा, स्वच्छ और स्वास्थ्यकारी पीने के पानी की सुविधा कौशल का विकास, शिक्षा, स्वच्छता, बच्चों और महिलाओं की देखभाल, विकलांग और वृद्ध लोगों के लिए कल्याणकारी उपाय | इस सभी बिन्दुओं के आधार पर प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र के कल्याण योजना कार्य करेगी | इन सभी कार्यो के लिए फंड खनिज मूलाधार (District Mineral Foundations (DMFs)) से लिया जायेगा जिसमे से 60 % फंड का उपयोग पर्यावरण विकास एवम कौशल विकास में किया जायेगा |इसके आलावा फंड व्यव निन्मानुसार किया जायेगा : जलमार्ग परियोजनाओं। रेल पुलों और सड़कों का निर्माण वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत। किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा Pradhan Mantri Khanij Kshetra Kalyan Yojana के जरिये सरकार की इच्छा हैं कि खदान के आस-पास रहने वाले लोगो के निचले जीवन स्तर में सुधार आयें जिनमे आदिवासी, जंगली एवम खनन प्रभावित क्षेत्र के लोग आते हैं | इन सबके लिए लगने वाला फंड DMFs के द्वारा अपने- अपने क्षेत्र से आएगा | इस दिशा में सरकार द्वारा 12 जनवरी 2015 को केंद्रीय सरकार ने खान और खनिज ( विकास और विनियमन) संशोधन अधिनियम पारित किया हैं | इसके लिए केंद्र सरकार ने खनिको को पहले ही नोटिस भेज दिया हैं जिसमे : खनिक जो कि 12/01/15 के पहले ही खनन एक्टिविटी के लिए लीज (Lease) ले चुके हैं वे DMF को दी जाने वाली रोयल्टी पेमेंट से अतिरिक्त भुगतान करेंगे जो कि 30 % अधिक होगा | जिन खनिको ने लीज 12/01/15 के बाद ली हैं वे रोयल्टी पेमेंट से 10 % अधिक का भुगतान करेंगे | इस प्रकार मिले अतिरिक्त पेमेंट के द्वारा DMF अपने- अपने जिलो में PMKKKY के अनुसार विकास का कार्य करेंगे | राज्य सरकार को भी 1957 MMDR Act’s Section 20A के तहत इस योजना के तहत नोटिस भेजा गया हैं जिसके अनुसार DMF से गाइड लाइन के तहत काम करवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी हैं | राज्य सरकारों DMFs के लिए लागू होने वाले नियम एवम दिशा निर्देशों को लागू करना होगा | दूसरी तरफ DMF को केंद्र सरकार को भी विकास का ब्यौरा देना होगा जिससे होने वाली गतिविधियों में पारदर्शिता बनी रहे | समय सारणी के अनुसार DMF को कार्य करना होगा और PMKKKY के अनुसार रिपोर्ट तैयार करनी होगी | Pradhan Mantri Khanij Kshetra Kalyan Yojana (PMKKKY) यह योजना के बारे में पढ़कर आपको कैसा लगा ? कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखे |

अटल पेंशन योजना (Atal pension Yojana)

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत

Atal Pension Yojana In Hindi अटल पेंशन योजना का हिस्सा बने और अपने बुढ़ापे की लाठी खुद बने | अटल पेंशन योजना गरीबो एवम अनस्ट्रक्चर्ड नौकरी पेशा लोगो के लिए लाभकारी हैं पूरी जानकारी पढ़े | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2015 में अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana Scheme का ऐलान किया हैं इस बजट में कई तरह की कम प्रीमियम वाली बिमा योजना के साथ कम लागत वाली अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana को लॉन्च किया गया | Atal Pension Yojana In Hindi अटल पेंशन योजना का उद्देश्य Aim Of Atal Pension Yojana In Hindi अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) कम लागत पर दी जाने वाली पेंशन योजना हैं यह पेंशन असंगठित एवम छोटे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने हेतु लॉन्च की गई हैं |यह 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगो के लिए की जाने वाली आर्थिक मदद हैं जिसे वे खुद अपनी जवानी में अर्जित करेंगे | Atal Pension Yojana Launch Date अटल पेंशन योजना तिथी : अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) 1 जून 2015 को शुरू की जाएगी |सरकार का कहना हैं वर्ष 2010-11 में शुरू की गई स्वालंबन पेंशन योजना में कुछ खामी हैं जिन्हें Atal Pension Yojana में दूर कर दिया गया हैं | साथ ही स्वावलंबन योजना से जुड़े लोगों को अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)से जोड़ दिया जायेगा | Atal Pension Yojana Features In Hindi: अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता Eligibility Criteria For Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक जुड़ सकते हैं इस तरह इस योजना में नागरिक का योगदान 20 वर्षो का होगा | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में धारक का आधार कार्ड होना आवश्यक हैं ताकि योजना के लाभ आसानी से उपभोक्ता को मिले अगर अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ते वक्त उपभोक्ता का आधार कार्ड नहीं हैं तब वह बाद में आधार कार्ड सबमिट कर सकता हैं | अर्थात अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana में दाखिला लेते वक्त आधार कार्ड रूकावट नहीं बनेगा परन्तु कुछ समय बाद आधार नम्बर देना जरुरी हैं | सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिये | अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी (How Much Amount Will Get In Atal Pension Yojana) अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन राशि मिलेगी | यह राशि नागरिक पर निर्भर करेगी अर्थात व्यक्ति किस उम्र में इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ा | दूसरा नागरिक ने कितना योगदान दिया | देखे कितनी राशि पर कितनी पेंशन मिलेगी Pension Calculation In Atal Pension Yojana अगर उपभोक्ता 42 रूपये प्रति माह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी | अगर उपभोक्ता 210 रुपये प्रति माह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 5000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी | Atal pension Premium Chart Atal Pension Yojana Premium Calculator पेंशन आंकड़ा उपभोक्ता के अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ने के समय एवं उनके योगदान पर निर्भर करेगा जो कि निम्न बिन्दुओं में हैं | 1000 रूपये की मासिक पेंशन एवं 1.7 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे | SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान 1 42 42 42 2 40 40 50 3 35 35 76 4 30 30 116 5 25 25 181 6 20 20 291 2000 रूपये की मासिक पेंशन एवम 3.4 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे | SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान वर्षो में उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान 1 18 42 84 2 20 40 100 3 25 35 151 4 30 30 231 5 35 25 362 6 40 20 582 3000 रूपये की मासिक पेंशन एवम 5.1 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे | SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान 1 42 42 126 2 40 40 150 3 35 35 226 4 30 30 347 5 25 25 543 6 20 20 873 4000 रूपये की मासिक पेंशन एवम 6.8 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे | SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान 1 42 42 168 2 40 40 198 3 35 35 301 4 30 30 462 5 25 25 722 6 20 20 1164 5000 रूपये की मासिक पेंशन एवम 8.5 लाख उत्तराधिकारी राशि के लिए उपभोक्ता द्वारा किया जाने वाला योगदान जो कि उपभोक्ता की उम्र के अनुसार कितना होगा टेबल में देखे | SN अटल पेंशन से जुड़ते वक्त उपभोक्ता की उम्र उपभोक्ता का मासिक योगदान उपभोक्ता का सांकेतिक मासिक योगदान 1 42 42 210 2 40 40 248 3 35 35 376 4 30 30 577 5 25 25 902 6 20 20 1454 उपभोक्ता किस तरह से अटल पेंशन योजना में योगदान देगा Payment Mode In Atal Pension Yojana योगदान राशि उपभोक्ता के खाते से बैंक द्वारा ले ली जायेगी | यह प्रक्रिया auto-debit facility के तहत पूरी होगी | इस ऑटो डेबिट फेसिलिटी के कारण समय एवं अन्य खर्चे में बचत होगी साथ ही तारीख याद रखने की परेशानी भी नहीं होगी | सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना में किया जाने वाला योगदान Contribution By Government In Atal Pension Yojana 31 दिसंबर 2015 से पहले जो व्यक्ति इस अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का हिस्सा बनते हैं उन्हें सरकार द्वारा 50 % का योगदान दिया जायेगा | यह सरकारी योगदान अधिकतम 1000 रूपये प्रति वर्ष होगा | साथ ही यह योगदान पहले 5 वर्षो तक ही दिया जायेगा | साथ ही यह फेसिलिटी उन्हीं को दी जायेगी जो आय कर दाता नहीं हैं एवम जिनकी EPF एवम EPS अकाउंट नहीं हैं | अटल पेंशन योजना के तहत दंड Penalty Criteria In Atal Pension Yojana In Hindi) अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत उपभोक्ता द्वारा राशि देने में देरी करने पर बैंक द्वारा दंड राशि ली जाएगी जो कि 1 रुपए से 10 रुपये के बीच होगी | अटल पेंशन योजना के तहत दंड इस प्रकार हैं अगर उपभोक्ता ने 100 रुपये तक का भुगतान किया हैं तो दंड 1 रूपये प्रति माह होगा | अगर उपभोक्ता ने 101 रुपये से 500 रूपये तक का भुगतान किया हैं तो दंड 2 रूपये प्रति माह होगा | अगर उपभोक्ता ने 501 रुपये से 1000 रूपये तक का भुगतान किया हैं तो दंड 5 रूपये प्रति माह होगा | अगर उपभोक्ता ने 1000 रुपये से अधिक का भुगतान किया हैं तो दंड 10 रूपये प्रति माह होगा | अगर अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana के तहत भुगतान में अधिक देरी की जाए तो अकाउंट के साथ की जाने वाली कार्यवाही निम्नानुसार होगी Rules of Deactivation Account In Atal Pension Yojana In Hindi अगर 6 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट फ्रिज़ किया जायेगा | अगर 12 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट डीएक्टिवेट किया जायेगा | अगर 24 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | अटल पेंशन योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण बिंदु Key Points Of Atal Pension Yojana In Hindi अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)के तहत पेंशन धारक को 60 वर्ष पूरा करते ही मिलेगी | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)के तहत अगर 60 वर्ष की आयु के बाद धारक की मृत्यु हो जाती हैं तब पेंशन उसकी पत्नी अथवा पति को मिलेगी | अगर दोनों की मृत्यु हो जाती हैं तब नॉमिनी को Corpus अमाउंट मिलेगा जो कि 1000 रुपये पेंशन के लिए 1.7 लाख एवम 5000 रुपये पेंशन के लिए 8.5 लाख होगा | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana )के तहत अगर धारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो जाती हैं तब जमा की गई राशि ब्याज सहित नॉमिनी को दे दी जाएगी और अकाउंट बंद कर दिया जायेगा | अटल पेंशन योजना के लाभ Advantages Of Atal Pension Yojana In Hindi अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में धारक को 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये तक की पेंशन मिलने की पूरी गेरेंटी होती हैं | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत उन लोगो को फायदा मिलेगा, जो किसी स्ट्रक्चर्ड नौकरी में नहीं हैं | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत वे लोग जो करदाता नहीं हैं उन्हें सरकार का योगदान मिलेगा | अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) गरीबो के लिए लाभकारी हैं | Atal Pension Yojana In Hindi यह सरकारद्वारा किया गया अहम फैसला हैं क्यूंकि जब तक मनुष्य जवान हैं हर परिस्थिती का सामना कर सकता हैं पर वृद्धावस्था में आई कठिनाई मनुष्य को तोड़ देती हैं | ऐसे में Atal Pension Yojana जैसी योजना जीवन को कुछ हद तक सहारा देती हैं | Atal Pension Yojana In Hindi हिंदी पाठको की सुविधा हेतु लिखी गई हैं| इसमें की गई सभी गणनाये एक अनुमान हैं जिन्हें बैंक से सत्यापन प्राप्त नहीं हैं यह उपभोक्ता के लिए एक उदहारण की तरह हैं |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ******************** Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi यह सुरक्षा योजना आपके भविष्य की सुरक्षा हेतु बनाई गई हैं और सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली बीमा पॉलिसी हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana )इसकी घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की | भारत की बहुत बड़ी जन संख्या ऐसी हैं जिनके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं हैं इस हेतु प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) शुरू की जाएगी | प्रधानमंत्री जन धन योजना मे मिली सफलता को मद्दे नजर रखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) को सामने रखा हैं | भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi) से जोड़ दिया जायेगा | PM Suraksha Bima Yojana in hindi प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुख्य बिंदु Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana features In Hindi प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं PM Surksha Bima Yojana In Hindi प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं | प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) 1 साल तक वेलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत म्रत्यु एवम पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये एवम आंशिकतौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जायेगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के लिए योग्यता (Eligibility) : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति लाभ उठा सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं | अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना (PM Surksha Bima Yojana) से जुड़ सकते हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) का कैसे बने हिस्सा : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का हिस्सा बनने के लिए धारक को सर्व प्रथम अपने आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा इसके बाद प्रति वर्ष 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा | इतनी छोटी प्रक्रिया के बाद धारक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana)प्रीमियम भुगतान : इस योजना के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिया जायेगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत दिया जाने वाला कवरेज : दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा पूर्ण रूप से शारीरिक विकलांगता होती हैं तब 2लाख रूपये दिए जायेंगे | आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रूपये का कवरेज दिया जायेगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत योजना से जुड़े रहने के दो आप्शन : प्रति वर्ष 1 जून से पहले फॉर्म भरे | फॉर्म जमा करने के बाद बैंक प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी | दूसरा आप्शन हैं 2 से 4 वर्ष का Long Time Risk Coverage | अगर धारक इसे चुनता हैं तो प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तिथी क्या हैं ? Date For PM Surksha Bima Yojana In Hindi वर्तमान निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) की अवधि 1 जून 2015 से 31 मई 2016 तक तय की गई हैं जिसे भविष्य में बढाया भी जा सकता हैं | इस समय अवधि के बाद भी उपभोक्ता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं | धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) के तहत प्रति वर्ष 12 रुपये 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे | Application Form PM Surksha Bima Yojana In Hindi PM Surksha Bima Yojana से जुड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बैंक, बीमा कंपनी एवम ऑनलाइन(http://financialservices.gov.in/HINDI/jansurakshaHindi/Final%20PMSBY%20consent.pdf)प्राप्त किया जा सकता हैं | Claim Form PM Surksha Bima Yojana In Hindi PM Surksha Bima Yojana के तहत बीमा राशि के लिए क्लेम करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म बैंक, बीमा कंपनी एवम ऑनलाइन(http://financialservices.gov.in/HINDI/jansurakshaHindi/FINAL%20PMSBY%20CLAIM%20FORM.pdf)प्राप्त किया जा सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) की सुविधा : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) सभी प्रकार की नामित बीमा कंपनियों एवम बैंक में शुरू की गई हैं | इसके अलावा अन्य बीमा कंपनी जो कि सभी प्रकार की शर्तो के साथ इस प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) को सुचारू कर रही हैं वे भी इस योजना में शामिल हैं | वर्तमान समय मे यह योजना SBI बैंक द्वारा शुरू की जाएगी | बाद मे इसे अन्य निजी बैंक अथवा LIC के साथ जोड़ दिया जायेगा | Rejoining Criteria For PM Surksha Bima Yojana In Hindi अगर धारक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) में दाखिला लेने के बाद किसी कारण से उसे छोड़ दिया हैं तो वन पुन: उसे ज्वाइन कर सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्ते बनाई गई हैं | Termination Criteria For PM Surksha Bima Yojana In Hindi 70 वर्ष की आयु में पॉलिसी टर्मिनेट कर दी जाएगी | अगर प्रीमियम की राशि वक्त पर अदा ना की जाये तब बैंक अथवा बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी टर्मिनेट की जा सकती हैं | अगर किसी धारक के 2 बचत खाते हैं और वह दोनों से सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ा हुआ हैं अर्थात दोनों खातो से प्रीमियम की राशि जमा की गई हैं तब बीमा राशि को एक अकाउंट पर ही जारि रखा जायेगा परन्तु अन्य खाते द्वारा दी गई प्रीमियम की राशि रोक ली जाएगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana)में सरकार का योगदान : इस योजना के लिए सरकार द्वारा प्रति वर्ष निर्णय लिए जायेंगे साथ ही बीमा राशि public welfare fund द्वारा दी जाएगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana Taxation)पर कर सुविधा: अभी यह योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री हैं | अगर बीमा पालिसी के तहत 1 लाख रूपये दिए जा रहे हैं लेकिन फॉर्म 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया हैं तब कूल आय से 2 % TDS काट लिया जाएगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana Benefits In Hindi: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा (Accidental Life Insurance) दिया जायेगा |साथ ही आंशिक नुकसान पर एक लाख का बीमा दिया जायेगा | इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष अर्थात 1 रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी | भविष्य मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दी जाएगी | यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) बैंक से जुड़ी होने के कारण धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनामें अंतर (Difference between Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi SN मुख्य बिंदु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana In Hindi) 1 प्रीमियम राशि 12 रूपये प्रति वर्ष 330 रूपये प्रति वर्ष 2 कवरेज नियम एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख ) मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य ) 3 आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक 18 वर्ष से 50 वर्ष 4 कवरेज अवधि जब तक सुचारू रखे 50 वर्ष तक Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi यह मोदी सरकार द्वारा बजट 2015-16 के तहत शुरू की गई योजना हैं जिसमे गरीब परिवार को संकट के समय सहायता दी जाने की एक कोशिश हैं |

मुद्रा बैंक योजना

माननीय नरेंद्र मोदी प्रंधानमंत्री भारत सरकार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे कुटीर उद्योगों के लिए मुद्रा बैंक योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana)विवोचन किया |मुद्रा योजना छोटे व्यापार को मदद देने के लिए शुरू की गई योजना हैं | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 के बजट के तहत इस मुद्रा बैंक योजना में 20 हजार करोड़ रुपये के फंड एवम 3 हजार करोड़ रूपये क्रेडिट की घोषणा की हैं | अरुण जेटली ने स्पष्ट किया कि मुद्रा योजना एक सही तरीका हैं जरूरत मंदों के लिए वित्तीय मदद का “Funding the unfunded”| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) से छोटे उद्यमियों को फायदा होगा | यह ‘माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं (MFI/एमएफआई) छोटे उद्योगों के लिए एक नियामक के रूप में कार्य करेगा| मुद्रा बैंक योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योगों को साहुकारो की सूतखोरी से बचाना हैं |इस योजना के तहत कुटीर उद्योगपति आसानी से बैंक से लोन ले सकेंगे | मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) के तहत उद्योग संबंधी प्रशिक्षण एवम व्यापार की छोटी छोटी बाते भी बताई जाएँगी जिससे उद्योगपति अपने व्यापार को बढ़ा सके | मुद्रा बैंक योजना (Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana) का अहम् कारण प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में स्पष्ट किया उन्होंने कहा बड़े उद्योग सवा करोड़ जनता को रोजगार देते हैं बल्कि छोटे लघु उद्योग बारह करोड़ जनता को रोजगार देते हैं |अगर ऐसे लघु उद्योगों को आर्थिक सहायता दी जाये तब वे उन्नति करेंगे जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे | इस दिशा में मोदी ने गुजरात का उदहारण दिया गुजरात में पतंग व्यापार को थोड़ी मदद देने से वह व्यापार पांचसों करोड़ से पैतीसो करोड़ तक पहुँच गया | मुद्रा योजना Prdhan Mantri MUDRA Bank Yojana In Hindi मुद्रा योजना (Prdhan Mantri MUDRA Bank Yojana) का अर्थ हैं माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) जिसे MUDRA कहा गया छोटे अर्थ में मुद्रा मतलब धन से हैं यही इस योजना का मुख्य बिंदु हैं कुटीर उद्योगों को धन की सहायता | योजना की स्थापना Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana : मुद्रा बैंक योजना 8 अप्रैल 2015 को घोषित की गई हैं मुद्रा बैंक वैधानिक अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया हैं जिसमे कुटीर उद्योगों के विकास की ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक की होगी | मुद्रा बैंक योजना का लक्ष्य Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana Motive In Hindi छोटे कुटीर उद्योगों को बैंक से आर्थिक मदद आसानी से नहीं मिलती वे बैंक के नियमो को पूरा नहीं कर पाते इस कारण वे उद्योगों को बढ़ाने में असमर्थ होते है इसलिए मुद्रा बैंक योजना शुरू की जा रही हैं जिसका मुख्य लक्ष्य युवा पढ़े लिखे नौजवानों के हुनर को मजबूत धरातल देना हैं साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाना हैं |मुद्रा बैंक योजना की पात्रता Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana Eligibility In Hindi : मुद्रा बैंक योजना के तहत हर वो व्यक्ति जिसके नाम कोई कुटीर उद्योग हैं या किसी के साथ पार्टनरशीप के सही दस्तावेज हो या कोई छोटी सी लघु यूनिट हो वे इस मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण ले सकता हैं | मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन/ ऋण का प्रावधान Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana Loan Facility In Hindi मुद्रा बैंक योजना के तहत छोटे उद्योगों एवम दुकानदारो को ऋण की सुविधा तीन चरणों में दी गई हैं | शिशु ऋण योजना: कुटीर उद्योग की शुरुवात के समय मुद्रा बैंक के तहत पचास हजार के ऋण का प्रावधान हैं | किशोर ऋण योजना : इसमें ऋण की राशि पचास हजार से पांच लाख तक की जा सकती हैं | तरुण ऋण योजना : इसमें पाँच से दस लाख तक का ऋण लिया जा सकता हैं | मुद्रा बैंक योजना के लाभ Benefits Of Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana इस योजना के कारण छोटे व्यापारियों का हौसला बढेगा जिससे देश का आर्थिक विकास होगा | इस योजना के कारण पढ़े लिखे नौ जवानो को रोजगार मिलेगा और उनका हुनर भी निखर कर सामने आएगा | बड़े उद्योग केवल सवा करोड़ लोगो को रोजगार देते हैं लेकिन कुटीर उद्योग 12 करोड़ लोगो को | ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने से देश का पैसा देश में ही रहेगा और आर्थिक विकास होगा | नयी नयी गतिविधियों का संचार होगा | छोटे व्यापारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होगी जो कि उनकी उन्नति में सहायक होगा | देश का विकास अमीरों के विकास से नहीं अपितु गरीबो के विकास से होता हैं अत : इस दिशा में मुद्रा बैंक योजना एक अहम् फैसला हैं | मुद्रा बैंक योजना की सोच बांग्लादेश देश के प्रोफ़ेसर युनूस की हैं जिसे उन्होंने वर्ष 2006 में लागु किया था जिससे कुटीर उद्योग का विकास हुआ जिसके बाद अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युनूस सहाब की प्रशंसा की गई | अब वर्ष 2015 में मुद्रा बैंक योजना देश में लागु की गई हैं भारी त्रासदी के बाद देश को स्थिर करने के लिए कई योजनाये लागु की गई हैं जिनमे अहम् हैं : क्रमांक योजना का नाम 1 प्रधानमंत्री मुद्रा (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी)बैंक योजना 2 राष्ट्रीय निवेश और इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड 3 स्व-रोजगार और प्रतिभा उपयोगिता 4 वन बंधू कल्याण योजना 5 प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 6 प्रवासी कौशल विकास योजना 7 परम्परागत कृषि विकास योजना 8 राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना 9 कोशन विकास योजना 10 अटल योजना 11 प्रधानमंत्री जन धन योजना 12 सुकन्या समृधि योजना 13 बेटी बचाओ, बेटी पढाओ 14 नयी मंजिल योजना इस तरह की कई योजनाये देश के विकास के लिए चलाई जा रही हैं | इनके बारे में जानकारी ले कर इनका हिस्सा बने | Pradhan Mantri MUDRA Bank Yojana In Hindi योजना के मुख्य उद्देश्य को समझे एवम लाभ ले |

माननीय नरेंद्र मोदी प्रंधानमंत्री भारत

महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भारत