नव निर्माण जनकल्याण सहायता समिति

केन्द्र सरकार योजना

पढ़ो परदेश योजना

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

पढो परदेश स्कीम के लिए योग्यता Apply padho pardesh scheme yojana Eligibility faq यह पढ़ो परदेश योजना अल्पसंख्यक समुदाय (Minorities) के लिए शुरू की गई हैं इसे पढ़कर शेयर करे एवं जिन्हें इसकी जरुरत हैं उन्हें इसके बारे में बताये | संविधान के तहत आने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के लिए पढ़ो परदेश स्कीम लॉन्च की गई हैं, जिसके तहत विदेशों में अध्ययन के लिए इच्छुक छात्रों को ऋण की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी | यह योजना भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये लॉन्च की गई हैं | पढ़ो परदेश योजना के लिए योग्यता : अल्संख्यक जिनमे पारसी , जैन, बौद्ध , सिख, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं | यह सब्सिडी उन्ही को दी जाएगी जिन्हें विदेश में D, M.Phil or Masters करने की इच्छा हैं | योजना के तहत नामांकन के पहले छात्र के पास जिस कॉलेज में D, M.Phil या अन्य Masters के लिए एडमिशन लेना हैं उसका अलॉटमेंट लैटर होना चाहिये | फॅमिली आय / इनकम 6 लाख प्रति वार्षिक आय से ज्यादा नहीं होनी चाहिये | अगर स्टूडेंट शादीशुदा हैं तो उनकी पत्नी के साथ उनकी इनकम का अभी अवलोकन किया जायेगा | Padho Pardesh Scheme Timeline : पढ़ो परदेश स्कीम के तहत शर्ते : यह ब्याज सब्सिडी उस दौरान मिलेगी तब छात्र का कोर्स पूरा होने के बाद वह जॉब के लिए छः महीने अथवा एक साल का समय व्यतीत करता हैं | यह पहले ही शिक्षा लोन में शामिल कर दिया गया हैं पढ़ो परदेश के द्वारा इसे एक मॉडल के द्वारा पुननिर्वेश किया गया हैं | इस योजना के तहत सरकार द्वारा ब्याज का 100 % सब्सिडी के रूप में मिलेगी | How to apply for Padho Pardesh Scheme कैसे करे पढ़ो परदेश स्कीम के लिए अप्लाई सबसे पहले कॉलेज का अलॉटमेंट लैटर ले | उसके बाद आपके पास अल्पसंख्यक होने का प्रमाणपत्र होना चाहिये | इसके बाद योजना के तहत बैंक में जाकर दस्तावेज जमा करे | स्टूडेंट को बैंक को यह बताना होगा कि वे पढ़ो परदेश स्कीम के तहत लोन सब्सिडी के लिए अप्लाई कर रहे हैं | Padho Pardesh Scheme Main Points पढ़ो परदेश स्कीम की अन्य जानकारी : इस योजना के तहत सभी कार्यवाही बैंक द्वारा ही पूरी की जाएगी इसके लिए किसी भी तरह के दस्तावेज सरकार को देने की जरुरत नहीं हैं |नाही मंत्रालय द्वारा इसका कोई ब्यौरा रखा जायेगा | यह पूरा दायित्व बैंक का होगा | इस लोन योजना में भी वही दस्तावेज लगेंगे जो सामान्यतया एजुकेशन लोन में लगते हैं | इसके लिए स्टूडेंट को बस बैंक को बताना होगा कि वे इस पढ़ो परदेश योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं | इस योजना के तहत वे सभी बैंक आती हैं जो भारतीय बैंक संघ से जुड़ी हुई हैं | पढ़ो परदेश योजना से जुड़ने के लिए सभी जानकारी बैंक के जरिये प्राप्त करे एवम अपने भविष्य में आने वाली रूकावटो को दूर करें | अल्पसंख्यक समुदायों (Minorities) के लिए शुरू की गई यह योजना भारत सरकार की एक सराहनीय कोशिश हैं इसके जरिये स्टूडेंट्स को अपने हायर एजुकेशन के सपने को पाने में मदद मिलेगी | इस योजना में सम्मिलित होने के लिए कोई अतिरिक्त दस्तावेज नहीं लगेंगे | आपके पास अल्पसंख्यक प्रमाणपत्र होना जरुरी हैं | इसके अलावा वही सभी दस्तावेज़ जो बैंक लोन में लगते हैं बैंक में शामिल करने होंगे | Padho Pardesh Scheme पढों परदेश स्कीम अल्पसंख्यक (Minorities) के लिए एक सुनहरा मौका हैं जल्द से जल्द इसका हिस्सा बने | अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखे |