नव निर्माण जनकल्याण सहायता समिति

केन्द्र सरकार योजना

अल्पसंख्यक के लिए नयी मंजिल योजना

अल्पसंख्यक के लिए नयी मंजिल योजना

*************************************************

बजट 2015-16 में नई मंजिल (Nayi/Nai Manzil scheme) योजना की घोषणा की गई हैं यह वर्तमान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रो के लिए शुरू की गई एक योजना हैं | Nayi/Nai Manzil scheme अल्पसंख्यक के शिक्षा में आने वाली रूकावट को कम करने के लिए बनाई गई हैं |

 

क्यूँ जरुरत पड़ी नई मंजिल योजना की Nai Manzil scheme Reason

 Nayi/Nai Manzil scheme अल्पसंख्यक छात्रो के लिए उम्मीद की एक किरण हैं | असल में जिन छात्रो की प्राथमिक एवम उच्चतर शिक्षा किसी मानकीकृत विद्यालयों से नहीं हुई हैं और उनके पास शिक्षा का कोई उचित प्रमाण पत्र नहीं हैं | उन्हें डिग्री कोर्स के लिए कॉलेज या अन्य किसी संस्था में एडमिशन नहीं मिलता हैं| अतः उन अल्पसंख्यक छात्रो की सुविधा के लिए  Nayi/Nai Manzil scheme शुरू की जाएगी जिसमे उन अल्पसंख्यक छात्रो को मदद की जाएगी |दीनी मदरसा जैसे कई जगहों पर कई छात्र पढ़ते हैं जिनकी शेक्षणिक योग्यता अन्य छात्रो की तुलना में कम आंकी जाती हैं इसलिए उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता |

 

समस्या की गंभीरता Nayi/Nai Manzil scheme

जब सरकार ने आंकड़ो की तरफ देखा तब पता चला देश में 3 लाख मदरसे हैं | हर साल 100 से अधिक इस तरह के छात्र अपनी 12वी की पढाई पूरी करते हैं और आगे पढ़ने के लिए एडमिशन की चाह में भटकते रहते हैं क्यूंकि उनके पास किसी मानकीकृत विद्यालय का प्रमाणपत्र नहीं हैं इसलिए उन्हें देश के अन्य कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता हैं | इस तरह अल्पसंख्यक छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं |

What is Nayi/Nai Manzil scheme

Nayi/Nai Manzil scheme के अंतर्गत एक कोर्स शुरू किया जायेगा जो कि 1 वर्ष का होगा | इस कोर्स में अल्पसंख्यक छात्रो की योग्यता को निखारा जायेगा और उन्हें अन्य छात्रो की तरह बोर्ड परीक्षा देने योग्य बनाया जायेगा और यह कोर्स देश के सभी यूनिवर्सिटी में मान्य होगा | Nayi/ Nai Manzil scheme के जरिये अल्पसंख्यक अपनी रूचि के अनुसार कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे |

Nayi/Nai Manzil scheme के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ही अपने भाषण में कहा था जिसके बाद वर्ष 2015 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने Nai Manzil scheme का विमोचन किया जिसके तहत अभी सरकार ने 3,165 करोड़ का बजट दिया हैं |

Nayi/Nai Manzil scheme के जरिये सरकार ने यह बता दिया कि वो अल्पसंख्यक के प्रति विचार करती हैं और यह भी अच्छी बात हैं कि उनके हित में कोई आरक्षण देने के बजाय उनकी योग्यता को निखारने के लिए Nayi/Nai Manzil scheme जैसी योजना लाई गई हैं |