तिलका मांझी राष्ट्रीय/क्षेत्रीय नेता परिचय सूची

नाम : राजपाल सिंह चौहान
पद : विधानसभा प्रत्याशी
पार्टी : भारतीय जनता पार्टी
मनोनीत : NA
विधान सभा : NA
ज़िला : मुरादाबाद
राज्य : उत्तर प्रदेश
सम्मान : NA
विवरण : shree rajpal singh chouhan bjp Founder at Lakshya GROUP of Colleges Studied MSc Maths at M. J. P. Rohilkhand University Went to M.Q INTER COLLEGE SEOHARA (BIJNOR) Lives in Thakurdwara From Thakurdwara disst. moradabad up
सामाजिक कार्य :

भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना की जानकारी 

 

अल्पसंख्यक के लिए नयी मंजिल योजना

*************************************************

बजट 2015-16 में नई मंजिल (Nayi/Nai Manzil scheme) योजना की घोषणा की गई हैं यह वर्तमान सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्रो के लिए शुरू की गई एक योजना हैं | Nayi/Nai Manzil scheme अल्पसंख्यक के शिक्षा में आने वाली रूकावट को कम करने के लिए बनाई गई हैं |

 

क्यूँ जरुरत पड़ी नई मंजिल योजना की Nai Manzil scheme Reason

 Nayi/Nai Manzil scheme अल्पसंख्यक छात्रो के लिए उम्मीद की एक किरण हैं | असल में जिन छात्रो की प्राथमिक एवम उच्चतर शिक्षा किसी मानकीकृत विद्यालयों से नहीं हुई हैं और उनके पास शिक्षा का कोई उचित प्रमाण पत्र नहीं हैं | उन्हें डिग्री कोर्स के लिए कॉलेज या अन्य किसी संस्था में एडमिशन नहीं मिलता हैं| अतः उन अल्पसंख्यक छात्रो की सुविधा के लिए  Nayi/Nai Manzil scheme शुरू की जाएगी जिसमे उन अल्पसंख्यक छात्रो को मदद की जाएगी |दीनी मदरसा जैसे कई जगहों पर कई छात्र पढ़ते हैं जिनकी शेक्षणिक योग्यता अन्य छात्रो की तुलना में कम आंकी जाती हैं इसलिए उन्हें कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता |

 

समस्या की गंभीरता Nayi/Nai Manzil scheme 

जब सरकार ने आंकड़ो की तरफ देखा तब पता चला देश में 3 लाख मदरसे हैं | हर साल 100 से अधिक इस तरह के छात्र अपनी 12वी की पढाई पूरी करते हैं और आगे पढ़ने के लिए एडमिशन की चाह में भटकते रहते हैं क्यूंकि उनके पास किसी मानकीकृत विद्यालय का प्रमाणपत्र नहीं हैं इसलिए उन्हें देश के अन्य कॉलेज में दाखिला नहीं मिलता हैं | इस तरह अल्पसंख्यक छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं |

What is Nayi/Nai Manzil scheme 

Nayi/Nai Manzil scheme के अंतर्गत एक कोर्स शुरू किया जायेगा जो कि 1 वर्ष का होगा | इस कोर्स में अल्पसंख्यक छात्रो की योग्यता को निखारा जायेगा और उन्हें अन्य छात्रो की तरह बोर्ड परीक्षा देने योग्य बनाया जायेगा और यह कोर्स देश के सभी यूनिवर्सिटी में मान्य होगा | Nayi/ Nai Manzil scheme के जरिये अल्पसंख्यक अपनी रूचि के अनुसार कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे |

Nayi/Nai Manzil scheme के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ही अपने भाषण में कहा था जिसके बाद वर्ष 2015 के बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने Nai Manzil scheme का विमोचन किया जिसके तहत अभी सरकार ने 3,165 करोड़ का बजट दिया हैं |

Nayi/Nai Manzil scheme के जरिये सरकार ने यह बता दिया कि वो अल्पसंख्यक के प्रति विचार करती हैं और यह भी अच्छी बात हैं कि उनके हित में कोई आरक्षण देने के बजाय उनकी योग्यता को निखारने के लिए Nayi/Nai Manzil scheme जैसी योजना लाई गई हैं |

 

किसान क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी 

What Is Kisan Credit Card 

क्या हैं किसान क्रेडिट कार्ड ?

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) किसानों को पर्याप्त और समय पर ऋण उपलब्ध कराने की अग्रणी ऋण वितरण प्रणाली हैं | किसान क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही सरल और आसानी से उपलब्ध होने वाली प्रक्रिया हैं जिसके तहत किसान कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए पैसा उधार ले सकता हैं | किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के तहत किसानो को एक क्रेडिट कार्ड एवम पासबुक उपलब्ध कराई जाती हैं | जिसमे उपभोक्ता का नाम, पता, जमीन की जानकारी, उधार की अवधि, वैलिडिटी पीरियड, और उपभोक्ता की पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि जानकारी के तौर पर इंगित की जाती हैं |यह कार्ड एक परिचय पत्र की तरह भी काम करता हैं |

History Of Kisan Credit Card 

किसान क्रेडिट कार्ड का इतिहास

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) 1998-99 में वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने शुरू की थी उस वक्त वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में कहा था किसान क्रेडिट कार्ड योजना(kisan credit card Yojana) के तहत बैंक द्वारा किसानो को एक तरह से गोद लिया जायेगा जिससे किसान खेती के लिए उर्वरक बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सके | नाबार्ड प्रमुख बैंकों के साथ विचार-विमर्श करके एक आदर्श किसान क्रेडिट कार्ड योजना तैयार की हैं यह स्कीम रिजर्व बैंक के साथ मिलकर शुरू की गई थी |

Benefits Of Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे :

  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card )एक बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं जिसे आसानी से बिना पढ़ा लिखा या कम पढ़ा लिखा व्यक्ति समझ सकता हैं और उसका इस्तेमाल कर सकता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के तहत किसान को हर साल लोन की प्रक्रिया नहीं करनी पड़ती | इस तरह यह कार्य समय और तनाव से राहत देती हैं | इसमें किसान को ऋण क्रेडिट के तौर पर मिल जाता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के कारण किसान बिना किसी चिंता के अपने खेत के लिए बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सकता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) ऋण अदा करने का समय किसान कि सुविधानुसार अर्थात फसल के बिकने के बाद तक होता हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के जरिये किसान बैंक की किसी भी शाखा से धन ले सकता हैं |

Eligibility For Kisan Credit Card 

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता :

  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के लिए वे सभी किसान अप्लाई कर सकते हैं जो कि स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन में हो या अन्य किसी के खेत में कृषि का कार्य करते हो या किसी भी तरह के फसल उत्पादन से जुड़े हो, वे एकल या सम्मिलित क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के लिए किसान को बैंक के ऑपरेशन एरिया में होना जरुरी हैं |

किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card ) के तहत बीज, उर्वरक, फसल कटाई के बाद का खर्च, जानवरों का खर्च, अन्य कृषि संबंधी गतिविधियों में लगने वाला खर्च एवम रखरखाव के लिए,किसान के घर की आवश्यकताओंके साथ  कार्यशील पूंजी का उत्पादन, मत्स्य पालन आदि के लिए लघु अवधि के ऋण उपलब्ध कराता हैं |

किसान क्रेडिट कार्ड तकनीकी सुविधा :

  • पर्याप्त सिंचाई की सुविधाओं,मिट्टी, जलवायु की उपयुक्तता।
  • भण्डार की सुविधा
  • उत्पादन की उपयुक्ता

ऋण की राशि कितनी होगी या अहम सवाल हैं | ऋण की राशि कृषि योग्य क्षेत्र, पूर्व उत्पादन, जमीन की उर्वरकता एवम खेती को पुनः कृषि योग्य बनाने में लगने वाली लागत आदि पर निर्भर करता हैं |

 

Key Points For Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लोन सुविधा  :

  • पहले साल के लिए short term credit limit फिक्स की गई हैं जो कि फसलों की खेती, प्रस्तावित फसल पद्धति पर निर्भर करती है |
  • आगामी फसल, एवम आवश्कतानुसार |
  • फसलो की देख रेख का खर्च, उनका बिमा, किसानों का एसेट बीमा एवम दुर्घटना बिमा |
  • आने वाले प्रत्येक वर्ष 1 से 5 में लोन 10 % बढाकर दिया जायेगा और जो short term credit limit दी गई थी उसे पाँचवे वर्ष में 150% तक बढ़ा दिया जायेगा |
  • कृषि औजार / उपकरण आदि पर इन्वेस्ट होने वाली क्रेडिट राशि और एक वर्ष की अवधि के भीतर लौटाई गई राशि की जानकारी KCC की लिमिट तय करते वक्त देखी जाती हैं |
  • जो short term loan पाँच वर्ष के लिए दिया जायेगा एवम अनुमानित निवेश ऋण इन्हें KCC की Maximum Permissible Limit (MPL) के तौर पर इंगित किया जायेगा |
  • KCC धारको को एटीएम कम डेबिट कार्ड दिया जायेगा साथ ही उसका इस्तेमाल भी सिखाया जायेगा | जिससे वे पैसे निकल सके |
  • जब KCC limit 3 लाख होती हैं तब प्रोसेसिंग शुल्क माफ़ कर दिया जाता हैं |
  • KCC अकाउंट प्रति वर्ष दी गई शर्तो एवम दिनांकों के अनुसार रिन्यू किये जाने चाहिये |
  • रिन्यू की जाने वाली प्रक्रिया सामान्य ही हैं इसके लिए एक गाइड लाइन फॉर्म भरना होगा | शर्तो के अनुसार नयी MDL का निर्धारण किया जायेगा |
  • योग्य फसलों को फसल बीमा योजना के तहत कवर किया जाएगा जो कि राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस (NAIS)) के तहत आएगा |

kisan credit card  किसानो की जरुरत एवम उनकी आर्थिक स्थिती देखते हुए यह kisan credit card Yojana बहुत लाभकारी हैं |आज पृकृति के बदलते व्यवहार के कारण सबसे ज्यादा देश का किसान परेशान हैं | ऐसे में खेती से संबंधी जरुरी उर्वरक, बीज,खाद एवम अन्य समान लेने में मिलने वाली यह मदद किसान को राहत देती हैं |

किसानो को समय के अनुसार खेती में परिवर्तन करने की भी आवश्यक्ता हैं | इसके लिए किसानो को Kisan Call Center से जुड़ना चाहिये | साथ ही किसानो को अपने बच्चों की पढाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना चाहिये | ताकि भविष्य में वे किसानी के अलावा भी कुछ कार्य कर सके |

 

Kisan Credit Card Details इस आर्टिकल के बारे में अपने आस पास के किसानो को बताये साथ ही जुड़ने की सलाह दे |

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas

 

 

 

 

\\\"\\\"

 

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

 
 

 

क्या हैं प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY चुनाव के दौरान अक्सर बीजेपी ने इस ओर जनता का ध्यान केन्द्रित किया था कि सबके पास अपना एक घर होगा | इस वादे को पूरा करने के लिए Housing Scheme for All 2022 की बाते हमने अक्सर अपने प्रधानमंत्री के मुँह से सुनी लेकिन अब इस दिशा में पहला बड़ा कदम प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY के रूप में उठाया गया हैं | जिसमे अर्बन पीपल अर्थात शहरी गरीब जनता को कम ब्याज पर घर के लिए लोन, साथ ही सब्सिडी जैसी योजनायें शामिल की हैं जिनका मुख्य उद्देश्य जनता के लिए उनका स्वयं का घर हो, यह सपना पूरा करने में उनकी मदद करना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जन जाति(ST) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically weaker section(EWS)) महिला प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY एक व्यापक स्तर पर शुरू की जाने वाली महंगी योजना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम शहरी गरीब लोगो को उनके घर दिलाने के लिए लाई गयी योजना हैं जिसमें Urban Housing Mission के अंतर्गत 4,041 शहरों एवम कस्बो को शामिल किया जायेगा लेकिन वर्तमान में 500 शहरों पर ही रोड मैप बनाया गया हैं | अतः इसे तीन चरणों के बाँटा गया हैं चरण 1 – प्रधानमंत्री आवास योजना के पहला चरण अप्रैल 2015 – मार्च 2017 के बीच रहेगा । जिसमें 100 शहरों का चयन किया जाएगा | चरण 2 – प्रधानमंत्री आवास योजना के दुसरे चरण में 200 से अधिक शहरों को शामिल किया जाएगा जो कि अप्रैल 2017- मार्च 2019 में तक रहेगा | चरण 3 – प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के अंतिम चरण में सभी बचे हुए शहरों को शामिल किया जाएगा | यह चरण अप्रैल 2019 – मार्च 2022 तक चलेगा | इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम को तीन चरणों में विभाजित किया गया हैं | इस योजना को तैयार स्वयं मोदी जी की देख रेख में किया गया हैं | सरकार ने काफी मेहनत एवम विचार विमर्श के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम को लागु किया हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ब्याज दर, इएमआई एवम सब्सिडी का ब्यौरा EMI Subsidy Intrest Rate In Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY के अंतर्गत मुख्यतः होम लोन में कमी की गई हैं इस स्कीम के भीतर 6.5 % होम लोन का प्रावधान हैं जो कि समान्यत: 10.50 % रहता हैं | इस प्रकार Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Scheme में लाभार्थी को 2000 रुपये प्रति माह कम EMI देनी होगी | एक संसाधन के घटक के रूप में भूमि का उपयोग कर निजी डेवलपर्स के साथ मिलकर झुग्गी बस्तियों का पुन: निर्माण किया जायेगा | जिसके तहत EWS और LIG के अंतर्गत आये लाभार्थी को प्रति औसतन 1 लाख रुपये की केन्द्रीय अनुदान प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत EWS और LIG लाभार्थियों को प्रत्येक आवास ऋण पर 6.50 % ब्याज क्रेडिट लिंक सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन मकानों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 1.5 लाख केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया जायेगा | इस प्रकार परियोजना के तहत इकाइयों का 35% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के लिए निर्धारित की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीब जनता को स्वयं घर बनाने अथवा उनके घरो की मरम्त करने हेतु सरकार द्वारा 1.50 lakh की सब्सिडी का प्रावधान हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य बिंदु Features Of Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY होम लोन पर 6.5 % ब्याज सब्सिडी लाभार्थियों को 15 साल के लिए प्रदान की जाएगी | सबसे महत्वपूर्ण घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर की जायेगी या महिला एवम पुरुष दोनों के नाम पर ही रजिस्ट्री होगी | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत घर की मुखिया महिला होगी | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के अंतर्गत बूढ़े एवम शारीरिक रूप से विकलांग ग्राउंड फ्लोर के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं | यह भी वादा किया गया हैं कि आवास अच्छे एवम टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होंगे | प्रधानमंत्री आवास योजना में कैसे होंगे शामिल ? How To Apply For Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY अब तक इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हैं | इस pmay योजना से जुड़ने के लिए कब और कैसे एप्लीकेशन देना हैं इसकी विस्तृत जानकारी कुछ् दिनों में आपको दी जाएगी | लेकिन ध्यान रहे आप सभी को जिन्हें इस योजना के तहत लाभ उठाना हैं उनमे उपर दिए बिन्दुओं के मुताबिक योग्यता होना अनिवार्य हैं साथ ही प्रमाण के तौर पर अपना आधार कार्ड जरुर बनवायें | अपने सभी जरुरी दस्तावेज तैयार रखे ताकि सम्पूर्ण जानकारी मिलने पर आप इस योजना से जुड़ सके | महत्वपूर्ण बात प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme PMAY के तहत घर की रजिस्ट्री घर की महिला अथवा पति एवम पत्नी के नाम होगी | यह फैसला महिलाओं की स्थिती मजबूत करने हेतु अहम् हैं |इतनी बड़ी योजना में महिलाओं को विशेष अधिकार देना सराहनीय हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana के तहत निम्न राज्यों के नाम शामिल किये गये हैं | अभी 2015 से 17 के बीच 100 शहरो पर काम किया जायेगा जो कि इन्ही राज्यों में से होंगे | क्रमांक राज्य का नाम 1 उत्तर प्रदेश 2 मध्य प्रदेश 3 तमिलनाडू 4 महाराष्ट्र 5 गुजरात 6 कर्नाटक 7 पश्चिम बंगाल 8 राजस्थान 9 बिहार 10 आंध्र प्रदेश 11 पंजाब 12 उड़ीसा 13 हरियाणा 14 तेलांगना 15 छत्तीसगढ़ 16 जम्‍मू कश्‍मीर 17 केरल 18 झारखंड 19 असम 20 हिमाचल प्रदेश 21 गोवा 22 अरुणाचल प्रदेश 23 उत्तरांचल 24 त्रिपुरा 25 सिक्किम 26 मिज़ोरम 27 नागालैंड 28 मणिपुर 29 मेघालय इनके अलावा इन केंद्र शासित प्रदेश को भी Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY में शामिल किया गया हैं | क्रमांक केंद्र शासित प्रदेश 1 दिल्ली 2 अंडमान निकोबार 3 दादर नगर हवेली 4 चंडीगढ़ 5 लक्षद्वीप 6 पोंडिचेरी 7 दमन एंड द्वीप यह सभी स्टेट में PMAY Scheme के तहत रखा गया हैं इन सभी राज्यों में Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत मकान बनाये जायेंगे जो कि शहरी गरीबो के जीवन को सुरक्षित करेंगे | आज मोदी जी ने अपनी स्पीच में जो निचले मध्यम वर्गीय परिवार की दुविधाओं का चित्रण किया वो भावनाओं के साथ- साथ वास्तविकता से परिपूर्ण था |उन्होंने कहा आज के समय में मनुष्य अपनी एक इच्छा को पूरा करता हैं वहीँ दूसरी धाक जमाये बैठी रहती हैं और इन सभी इच्छाओ को पूरा करने के लिए वो मेहनत पर मेहनत करता जाता हैं | किसी भी परिवार की सबसे बड़ी इच्छा घर की होती हैं | जिसमे वो थक हार कर आये तो उसे चैन सुकूं मिले | अतः उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme (PMAY) को लागु किया हैं | वर्ष 2022 तक सबका अपना घर होगा यह एक सपना मोदी जी की आँखों ने देखा जिसके बाद आज उसी सपने को उन्होंने कई गरीब परिवारों को दिया हैं | यह Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत व्यापक पैमाने पर पुरे देश में शुरू की जा रही हैं जिसमे 2022 तक 2 करोड़ घरो का निर्माण किया जाये ऐसी योजना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme (PMAY)इस योजना को ध्यान से समझे और अपने आस- पास के जरूरतमंद लोगो को इसे समझायें | एक दुसरे की मदद करे ताकि देश का विकास हो सके |
 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

 

 

 

 

\\\"\\\"

 

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

 
 
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ******************** Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana In Hindi यह सुरक्षा योजना आपके भविष्य की सुरक्षा हेतु बनाई गई हैं और सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली बीमा पॉलिसी हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana )इसकी घोषणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की | भारत की बहुत बड़ी जन संख्या ऐसी हैं जिनके पास किसी भी तरह का जीवन बीमा नहीं हैं इस हेतु प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) शुरू की जाएगी | प्रधानमंत्री जन धन योजना मे मिली सफलता को मद्दे नजर रखते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) को सामने रखा हैं | भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) को प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana in Hindi) से जोड़ दिया जायेगा | PM Suraksha Bima Yojana in hindi प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुख्य बिंदु Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana features In Hindi प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं PM Surksha Bima Yojana In Hindi प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं | प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) 1 साल तक वेलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत म्रत्यु एवम पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये एवम आंशिकतौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जायेगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के लिए योग्यता (Eligibility) : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति लाभ उठा सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं | अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना (PM Surksha Bima Yojana) से जुड़ सकते हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) का कैसे बने हिस्सा : प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का हिस्सा बनने के लिए धारक को सर्व प्रथम अपने आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा इसके बाद प्रति वर्ष 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा | इतनी छोटी प्रक्रिया के बाद धारक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana)प्रीमियम भुगतान : इस योजना के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष देना होगा जो कि खाते से बैंक द्वारा सीधे ही काट लिया जायेगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत दिया जाने वाला कवरेज : दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा पूर्ण रूप से शारीरिक विकलांगता होती हैं तब 2लाख रूपये दिए जायेंगे | आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रूपये का कवरेज दिया जायेगा | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत योजना से जुड़े रहने के दो आप्शन : प्रति वर्ष 1 जून से पहले फॉर्म भरे | फॉर्म जमा करने के बाद बैंक प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी | दूसरा आप्शन हैं 2 से 4 वर्ष का Long Time Risk Coverage | अगर धारक इसे चुनता हैं तो प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तिथी क्या हैं ? Date For PM Surksha Bima Yojana In Hindi वर्तमान निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) की अवधि 1 जून 2015 से 31 मई 2016 तक तय की गई हैं जिसे भविष्य में बढाया भी जा सकता हैं | इस समय अवधि के बाद भी उपभोक्ता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं | धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) के तहत प्रति वर्ष 12 रुपये 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे | Application Form PM Surksha Bima Yojana In Hindi PM Surksha Bima Yojana से जुड़ने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म बैंक, बीमा कंपनी एवम ऑनलाइन(http://financialservices.gov.in/HINDI/jansurakshaHindi/Final%20PMSBY%20consent.pdf)प्राप्त