समाचार विवरण

samiti ke uddesh

समिति के उद्देश
=====================
देश के अलग अलग इलाको  में रहने वाले समस्त समाज को सुसंगठित सुदृढ एवं विकसित कर उनमे एकता समानता एक धारण का भाव उत्पन करना /
समाज के सभी वर्गों में धार्मिक सामाजिक एवं युवा वर्ग में राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ाना देना
राष्ट्र  विकास हेतु ग्रामीण वासिओं के जीवन स्तर सुधारने हेतु चुने गए पदाधिकारी के माध्यम से प्रत्येक शहरी ग्रामीण नागरिको को समिति में शामिल करना /
भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर तक पहुँचाना
प्रत्येक योजना को लागु कराने  का प्रयास करना जिससे सरकारी योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को मिल सके /
क्षेत्र के नागरिको को रोज़गार उपलब्ध कराने में सहयोग करना लघु उधोगो हेतु कमज़ोर वर्गों को लघु  उधोग द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा सके जिससे रोज़गार की तलाश में बाहरी राज्य को पलायन कर रहे मजदूरो को अपने ही क्षेत्र में रोज़गार कर सकें /
समाज को एकजुट करना एवं समाज में आर्थिक विकास लाना तथा जातिवाद मिटाना और गांव को विकसित करने का प्रयास करना गाँवो के नागरिको को एकजुट कर समिति निम्लिखित योजनाएं  उप्लब्ध कराने को सदेव  तैयार है ,
सस्ती जेनेरिक दवा* /सस्ती कपडे* /सस्ता जान- आहार भोजन*
सस्ते आवासीय मकान*, समाज द्वारा दिए गए पंजीकरण सहयोग राशि से  समिति ग्रामीण नागरिको को उपलब्ध कराना /
 
निम्लिखित सेवाएँ पंजीकरण सदस्य को कार्ड जारी करके निशुल्क उपलब्ध करना /