समिति द्वारा संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम

१ - एम्बुलेंस सेवा योजना

एम्बुलेंस सेवा योजना
  *****************************
एम्बुलेंस सेवा योजना के अंतर्गत कार्डधारक मरीज को इमरजेंसी ईलाज हेतु घर से अस्पताल तक एम्बुलेंस सेवा २४*७ दिन उपलब्ध जिससे

मरीज को ग्रामीण इलाक़े में समय से अस्पताल पहुंच सके और समय रहते अच्छा ईलाज हो सके ,ग्रामीण इलाक़े में २५% मरीज समय

से अस्पताल ना पहुचने की वजह से रास्ते में ही  मृत्यु हो जाती है ,ग्रामीण इलाक़े में स्वास्थ के प्रति समिति की महत्वपूर्ण योजना

बाजार से एम्बुलेंस किराये पर लेने से मरीज को ६०० रुपये से ९०० रुपये तक देने होते हैं समिति द्वारा संचालित एम्बुलेंस सेवा कार्डधारक

सदस्यों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराना
६ माह पुराने पंजीकरण पर लागु
बचत ६०० रूपये से ९०० रूपये तक