राज्य सरकार योजना

DELHI PRADESH

Shri Najeeb Jung, a former Indian Administrative Services (IAS) officer from the Madhya Pradesh Cadre and former Vice-Chancellor of Jamia Millia Islamia, Delhi, is currently the 20th Lt. Governor of the National Capital Territory of Delhi. He was sworn to office on 9th July 2013.

 अरविंद केजरीवाल

{मुख्यमंत्री दिल्ली  प्रदेश}

 

आम आदमी पार्टी

***************************

दिल्ली सरकार की नयी एजुकेशनल लोन स्कीम सुविधा

 

 

Delhi Government Educational Loan Upto 10 lakh Details In Hindi दिल्ली सरकार ने एक नयी एजुकेशन लोन स्कीम सुविधा शुरू की हैं विस्तार से जानने के लिए आगे पढ़े |

 

दिल्ली सरकार ने छात्रों को शिक्षा का लाभ देने के लिए एक नयी लोन/ ऋण प्रणाली शुरू की हैं जिसमे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जायेगा |

इस योजना के बारे में दो साल पहले कहा गया था लेकिन इसकी शुरुवात “आम आदमी पार्टी आप ” ने की | दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस योजना की शुरुवात करते हुए 25 छात्रो को लोन के चेक दिये | अब तक 30 छात्रो ने Loan के लिए अप्लाई किया था |कुल 75 लाख रूपये के चेक दिये गये |

 

इस योजना के लिए बजट में 9,836 करोड़ से 41,129 करोड़ रूपये शामिल किया गया हैं |

यह योजना उन छात्रो के लिए शुरू की गई हैं जिनके पास Education Loan लेने के लिए कोई सिक्यूरिटी नहीं हैं | ऐसे छात्रो की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार ने ली हैं | अपने भाषण में आप पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि यह लोन उन छात्रो के लिए हैं, जो बारहवी की शिक्षा के बाद आगे पढ़ना चाहते हैं लेकिन उनके पास लोन लेने की सुविधा नहीं हैं | ऐसे छात्रो के लिए गारेंटी खुद Delhi Government लेगी | ऐसे छात्रो को धन की कमी के कारण शिक्षा से समझौता नहीं करना पड़ेगा |


\"Delhi

दिल्ली सरकार का दिल्ली के विद्यार्थियों के लिए यह एक बेहतर कदम हैं, जिसके जरिये वे अपने सपने पुरे कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें बैंक के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा |

 

Delhi Education Loan Schemes Eligibility Criteria (दिल्ली एजुकेशन लोन  स्कीम के लिए योग्यता)

  • इस लोन सुविधा के लिए छात्रो का बारहवी पास होना जरुरी हैं |
  • सरकारी कर्मचारी एवम ऑफिसर के बच्चे भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं |
  • जिनके पास लोन सिक्यूरिटी का कोई साधन ना हो अर्थात सम्पति |
  • जिनके पास कोई रोजगार ना हो जिन्हें शिक्षा के अभाव में नौकरी न मिल रही हो |

Delhi Education Loan Schemes Return Policy (दिल्ली एजुकेशन लोन  स्कीम वापस करने के नियम)

  • छात्र अपनी डिग्री अथवा कोर्स खत्म करने के एक साल बाद से लोन चूका सकते हैं | अर्थात उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिलेगा |
  • एक साल बाद छात्र EMI अर्थात इंस्टोलमेंट के द्वारा लोन चूका सकते हैं |
  • लोन चुकाने के लिए अधिकतम 15 साल तक का वक्त दिया जायेगा |
  • लोन वापस लौटाते समय उस पर बेसिक इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) के साथ 2 % एक्स्ट्रा रेट लिया जायेगा |
  • अगर छात्र एजुकेशन पीरियड के दौरान ही लोन चुकाते हैं तो उन्हें 1 % कम ब्याज दर लगाई जा सकती हैं |

अपनी स्पीच में मनीष सिसोदिया ने सभी छात्रो से कहा यह लोन पद्धति तब ही कारगर साबित होगी, जब छात्र इसका सही इस्तेमाल करेंगे और सही वक्त में इसे लौटायेंगे | दिल्ली सरकार ने यह स्पष्ट किया हैं कि यह लोन उन छात्रो के लिए हैं, जिन्हें हायर एजुकेशन की कमी होने के कारण रोजगार लेने में परेशानी हो रही हैं | जिनके पास कमाई का कोई जरिया नहीं हैं और ना ही कोई लोन सिक्यूरिटी हैं| ऐसे में Loan के लिए सिक्यूरिटी खुद Delhi Government द्वारा ली जाएगी | इसके लिए पैसा दिल्ली सरकार के साथ- साथ फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी उपलब्ध कराया जायेगा |

एजुकेशन लोन किसी भी तरह के डिग्री कोर्स अथवा स्कील डेवलपमेंट कोर्स (technical/skill development) के लिए दिया जायेगा |

इस डेल्ही एजुकेशन लोन के अंदर कोर्स फीस, बुक्स, यूनिफार्म, लाइब्रेरी/ लैब सुविधा अन्य सभी कोर्स संबंधी सुविधाये दी जाएगी |

स्टूडेंट की मदद के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाये गए कदम सराहना के काबिल हैं | ऐसे में Students को भी ईमानदारी के साथ सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिये और समय पर ऋण की राशि लौटना चाहिये, ताकि यह सुविधा वर्षो तक कायम रह सके और अन्य छात्र इसका लाभ ले सके |

Delhi Government Education Loan Schemes सरकार के इस कदम के लिए आप क्या कहना चाहते हैं