मदन मोहन मालवीय स्कूल/कॉलेज परिचय सूची

स्कूल नाम :
मणिपुर पब्लिक स्कूल
प्रबंधक :
एस. प्रेमबती देवी
विशेषता :
इंग्लिश मीडियम
क्षेत्र :
कोइरेंगे
नगर ब्लॉक :
सी डी ब्लॉक
जनपद :
इंफाल पूर्व
राज्य :
मणिपुर
वेबसाइट :
सम्मान :
स्कूल मैनजमेंट कमेटी द्वारा प्रधानाचार्य जी के सहयोग से नवनिर्माण जनकल्याण सहायता समिति नई दिल्ली द्वारा संचालित मेरा स्कूल-मेरी पहचान छात्र फोटो परियोजना में स्कूल के समस्त पंजीकृत छात्रों को पासपोर्ट साइज़ फोटो प्रोजेक्ट का लाभ नियमानुसार दिलाने एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वच्छ भारत अभियान प्रचार प्रसार के माध्यम से स्कूल के छात्र परिवारों को जागरूक करने के उपरान्त समिति द्वारा 
मदन मोहन मालवीय स्कूल/कालेज सम्मान पत्र
देकर सम्मानित किया गया, छात्रों को संस्था के माध्यम से शिक्षा में आर्थिक सहयोग बच्चों के सपने कैलेंडर पर फोटो हों अपने में सहायता करने के लिए संस्था आपकी आभारी है,
मेहनाज़ अंसारी 
(जनरल सेक्रेटरी)
नवनिर्माण जनकल्याण सहायता समिति नई दिल्ली 
विवरण : School Name: MANIPUR PUBLIC SCHOOL
Instruction Medium: English
Class: Class 1 to Class 12
Established: 1979
Total students: NA
Principal Name: S. Premabati Devi
Mobail no. : 9876543210
Email: m_publicschool.co.in
Mobile No: 86123
Website : www.mpsimphal.com
Address: KOIRENGEI MANTRIPUKHRI IMPHAL MANIPUR -795001
Tehsil Name : Imphal East I
District : Imphal East
State : Manipur
Language : Meiteilon (manipuri)
Current Time 11:47 AM
Date: Wednesday , Feb 05,2020 (IST)
Telephone Code / Std Code: 03848
Vehicle Registration Number:MN-01
RTO Office : Imphal
Assembly constituency : Wangkhei assembly constituency
Assembly MLA : yumkham erabot singh
Lok Sabha constituency : Inner Manipur parliamentary constituency
Parliament MP : DR RAJKUMAR RANJAN SINGH
Pin Code : 795004
Post Office Name : Lamphelpat

Basic Infrastructure :
 Village / Town: Achanbigei
 Cluster: Luwangshangbam
 Block: Sawombung Imphal East- I
 District: Imphal East
 State: Manipur
 UDISE Code : 14070104505
 Building: Private
 Class Rooms: 10
 Boys Toilet: 2
 Girls Toilet: 2
 Computer Aided Learning: Yes
 Electricity: Yes
 Wall: Pucca
 Library: Yes
 Playground: Yes
 Books in Library: 10000
 Drinking Water: None
 Ramps for Disable: No
 Computers: 15

About MANIPUR PUBLIC SCHOOL
MANIPUR PUBLIC SCHOOL was established in 1979 and it is managed by the Others. It is located in Rural area. It is located in SAWOMBUNG IMPHAL EAST- I block of IMPHAL EAST district of Manipur. The school consists of Grades from 1 to 12. The school is Co-educational and it doesn\\\\\\\'t have an attached pre-primary section. The school is N/A in nature and is not using school building as a shift-school. English is the medium of instructions in this school. This school is approachable by all weather road. In this school academic session starts in April.
         The school has Private building. It has got 10 classrooms for instructional purposes. All the classrooms are in good condition. It has 2 other rooms for non-teaching activities. The school has a separate room for Head master/Teacher. The school has Pucca boundary wall. The school has have electric connection. The source of Drinking Water in the school is None and it is functional. The school has 2 boys toilet and it is functional. and 2 girls toilet and it is functional. The school has a playground. The school has a library and has 10000 books in its library. The school does not need ramp for disabled children to access classrooms. The school has 15 computers for teaching and learning purposes and all are functional. The school is having a computer aided learning lab. The school is Provided and Prepared in School Premises providing mid-day meal.
 
Koirengei Village Details
Koirengei is a Village in Porompat C.D.Block , Imphal East district and Manipur State. Koirengei C.D. Block name is Imphal East-I. Koirengei village Pin code is 795002. Koirengei Village Total population is 1448 and number of houses are 173. Female Population is 23.2%. Village literacy rate is 89.4% and the Female Literacy rate is 16.7%.
Population
Census Parameter Census Data
Total Population 1448
Total No of Houses 173
Female Population % 23.2 % ( 336)
Total Literacy rate % 89.4 % ( 1294)
Female Literacy rate 16.7 % ( 242)
Scheduled Tribes Population % 3.9 % ( 57)
Scheduled Caste Population % 7.0 % ( 101)
Working Population % 73.3 %
Child(0 -6) Population by 2011 97
Girl Child(0 -6) Population % by 2011 54.6 % ( 53)

Location and Administration
Koirengei Village Gram Panchayath name is Luwangsangbam. Koirengei is 13 km distance from Sub District HeadQuarter Porompat and it is 13 km distance from District HeadQuarter Imphal East. Nearest Statutory Town is Imphal Mcl in 10 km Distance . Nearest Town is Imphal Municipal Council with 10 km Distance. Koirengei Total area is 424.29 hectares and Non-Agricultural area is 10.28 hectares
Education
Private Pre Primary, Govt Primary and Private Middle Schools are available in this Village. Nearest Private Secondary School, Private Senior Secondary School and Private Arts and Science Degree College are in Luwangsangbam. Nearest Govt Medical College is in Imphal. Nearest Govt Disabled School, Govt Engineering College, Govt Polytechnic College and Govt ITA College are in Takyel. Nearest Govt MBA college is in Canchipur.
Health
1 Primary Health Sub-Centre available in this village.
Agriculture
Paddy, Vegetables and Maize are agriculture commodities grow in this village. Embroidery, Honey Collection and Utensils Making are Products Manufactured in this village. Weaving, Knitting Woolen Products and Knitting HandiCraft items are in this village.
Drinking-Water and Sanitation
Treated Tap Water Supply all round the year and in summer also available. Untreated Tap Water Supply all round the year and in summer available.
Open Drainage System Available in this Village. There is no system to Collect garbage on street. Drain water is discharged directly into water bodies.
Communication
LandLine available. Mobile Coverage is available. There is no Internet Centre in less than 10 km. No Private Courier Facility in less than 10 km.
Transportation
There is no Public Bus service in less than 10 km. Private Bus service available in this village. There is no Railway Station in less than 10 km. Autos Available in this Village. Man pulled Cycle Rickshaws Available in this Village. Animal Driven Carts are there in this Village.

National Highway passes through this village. State Highway passes through this village. District Road passes through this village.
Kuccha Road and Foot Path are other Roads and Transportation within the village.
Commerce
No ATM in less than 10 km. No Commercial Bank in less than 10 km. No Cooperative Bank in less than 10 km.
Other Amenities
This Village has a Power supply with 3 hour power supply in summer and 3 hour power supply in winter, Anganwadi centre, ASHA, Sports facilities, Daily News Paper and Polling station are the other amenities in the village.
मदन मोहन मालवीय की जीवनी:
मदन मोहन मालवीय एक भारतीय शिक्षा विशारद और राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता अभियान में मुख्य भूमिका अदा की थी और साथ ही वे भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष भी रह चुके थे. आदर और सम्मान के साथ उन्हें पंडित मदन मोहन मालवीय और महामना के नाम से भी बुलाया जाता था, मालवीय को ज्यादातर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये याद किया जाता है जिसकी स्थापना उन्होंने 1916 में वाराणसी में की थी, इस विश्वविद्यालय की स्थापना B.H.U. एक्ट 1915 के तहत की गयी थी.उस समय यह एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी में से एक और साथ की दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटीयो से एक थी जिसमे आर्ट, साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चरल, परफार्मिंग आर्ट्स, लॉ एंड टेक्नोलॉजी के तक़रीबन 35000 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे थे.
1919 से 1938 तक मालवीय बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर भी रह चुके थे और साथ ही 1905 में हरिद्वार में हुई गंगा महासभा के वे संस्थापक भी थे. दो पर्व पर मालवीय भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर रह चुके थे. लेकिन फिर 1934 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. बाद में वे हिन्दू महासभा के सदस्य बने. 1922 में गया और 1923 में कशी में हुई हिन्दू महासभा के वे मुख्य अध्यक्ष थे. उन्होंने कई अंग्रेजी अखबारो की स्थापना भी की, जिसे वे 1909 में इलाहबाद से प्रकाशित करते थे. 1924 से 1946 तक वे हिंदुस्तान टाइम्स के चेयरमैन भी रह चुके थे. उनके इन्ही संघर्षो की बदौलत उन्होंने अपने हिंदी एडिशन की स्थापना 1936 में हिंदुस्तान दैनिक के नाम से की.
मालवीय को उनकी 153 वी जन्म तिथि के एक दिन पहले 24 दिसंबर 2014 को भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को उत्तरी-दक्षिण भूभाग में इलाहबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित ब्रिजनाथ तथा माता का नाम मूना देवी था. उनके पूर्वज मालवा के संस्कृत भाषा के विद्वान थे. और तभी से उनके परीवार को मालवीय भी कहा जाता है. उनका वास्तविक उपनाम चतुर्वेदी था. उनके पिता ने संस्कृत साहित्यों का अभ्यास कर रखा था और साथ ही संस्कृत भाषा का उन्हें बहोत ज्ञान था.
पारंपरिक रूप से मालवीय ने 2 संस्कृत पाठशाला से शिक्षा ग्रहण की और बादमे इंग्लिश स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने लगे. मालवीय ने अपनी स्कूली शिक्षा हरदेव धर्म ज्ञानोपदेश पाठशाला से शुरू की और फिर विधा वर्धिनी सभा से शिक्षा अर्जित की. बाद में वे इलाहबाद ज़िला स्कूल में दाखिल हो गये जहा उन्होंने कविताये लिखना भी शुरू किया, उस समय वे मकरंद के नाम से कविताये लिखते थे और उनकी ये कविताये अखबारो और जर्नल्स में भी प्रकाशित किये जाते थे.
1879 में मुइर सेंट्रल कॉलेज से उन्होंने मेट्रिक की परीक्षा पास की, जो आज इलाहबाद यूनिवर्सिटी के नाम से जानी जाती है. हैरिसन कॉलेज के प्रिंसिपल मालवीय को मासिक शिष्यवृत्ति भी देते थे, क्योकि उस समय मालवीय की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. और शिष्यवृत्ति की बदौलत ही वे कलकत्ता यूनिवर्सिटी से B.A की परीक्षा में पास हुए. इसके बाद वे संस्कृत में M.A भी करना चाहते थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वे M.A नही कर पाये. इसीके चलते 1884 में मदन मोहन मालवीय ने इलाहबाद की सरकारी हाई स्कूल से असिस्टेंट मास्टर के पद पर रहते हुए अपने करियर की शुरुवात की.
अ-सरकारी संस्थान की स्थापना, जिसे हसानंद गौचर भूमि का नाम दिया गया, गौमाता की सेवा करने हेतु इस संस्थान की स्थापना की गयी थी और आज इस संस्थान को सुनील कुमार शर्मा मैनेज कर रहे है.
पंडित मदन मोहन मालवीय के भाषण और लेखन, प्रकाशक- जी.ए. नेटसं 1919
महात्मा गांधी ने उन्हें अपना बड़ा भाई कहा और ‘‘भारत निर्माता‘‘ की संज्ञा दी. पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें एक ऐसी महान आत्मा कहा, जिन्होंने आधुनिक भारतीय राष्ट्रीयता की नींव रखी.
वह व्यक्ति और कोई नहीं मदन मोहन मालवीय हैं, जिन्हें महात्मना (एक सम्मान) के नाम से भी जाना जाता है. वह एक महान राजनेता और शिक्षाविद थे, उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जो भारत के सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालयों में से एक है, की स्थापना की. वह एक ऐसे देशभक्त थे जिन्होंने देश की आजादी के लिए हर संभव कोशिश की और आज वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं.
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य देश के महान क्रन्तिकारी मदन मोहन मालवीय के बलिदान से युवा वर्ग राष्ट्र रक्षा का प्रण लें संस्था द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर सत सत नमन करते हैं , मेहनाज़ अंसारी