नव निर्माण जनकल्याण सहायता समिति

केन्द्र सरकार योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

क्या हैं प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY चुनाव के दौरान अक्सर बीजेपी ने इस ओर जनता का ध्यान केन्द्रित किया था कि सबके पास अपना एक घर होगा | इस वादे को पूरा करने के लिए Housing Scheme for All 2022 की बाते हमने अक्सर अपने प्रधानमंत्री के मुँह से सुनी लेकिन अब इस दिशा में पहला बड़ा कदम प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY के रूप में उठाया गया हैं | जिसमे अर्बन पीपल अर्थात शहरी गरीब जनता को कम ब्याज पर घर के लिए लोन, साथ ही सब्सिडी जैसी योजनायें शामिल की हैं जिनका मुख्य उद्देश्य जनता के लिए उनका स्वयं का घर हो, यह सपना पूरा करने में उनकी मदद करना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए योग्यता अनुसूचित जाति (SC) अनुसूचित जन जाति(ST) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically weaker section(EWS)) महिला प्रधानमंत्री आवास योजना Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY एक व्यापक स्तर पर शुरू की जाने वाली महंगी योजना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम शहरी गरीब लोगो को उनके घर दिलाने के लिए लाई गयी योजना हैं जिसमें Urban Housing Mission के अंतर्गत 4,041 शहरों एवम कस्बो को शामिल किया जायेगा लेकिन वर्तमान में 500 शहरों पर ही रोड मैप बनाया गया हैं | अतः इसे तीन चरणों के बाँटा गया हैं चरण 1 – प्रधानमंत्री आवास योजना के पहला चरण अप्रैल 2015 – मार्च 2017 के बीच रहेगा । जिसमें 100 शहरों का चयन किया जाएगा | चरण 2 – प्रधानमंत्री आवास योजना के दुसरे चरण में 200 से अधिक शहरों को शामिल किया जाएगा जो कि अप्रैल 2017- मार्च 2019 में तक रहेगा | चरण 3 – प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के अंतिम चरण में सभी बचे हुए शहरों को शामिल किया जाएगा | यह चरण अप्रैल 2019 – मार्च 2022 तक चलेगा | इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम को तीन चरणों में विभाजित किया गया हैं | इस योजना को तैयार स्वयं मोदी जी की देख रेख में किया गया हैं | सरकार ने काफी मेहनत एवम विचार विमर्श के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम को लागु किया हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ब्याज दर, इएमआई एवम सब्सिडी का ब्यौरा EMI Subsidy Intrest Rate In Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY के अंतर्गत मुख्यतः होम लोन में कमी की गई हैं इस स्कीम के भीतर 6.5 % होम लोन का प्रावधान हैं जो कि समान्यत: 10.50 % रहता हैं | इस प्रकार Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY Scheme में लाभार्थी को 2000 रुपये प्रति माह कम EMI देनी होगी | एक संसाधन के घटक के रूप में भूमि का उपयोग कर निजी डेवलपर्स के साथ मिलकर झुग्गी बस्तियों का पुन: निर्माण किया जायेगा | जिसके तहत EWS और LIG के अंतर्गत आये लाभार्थी को प्रति औसतन 1 लाख रुपये की केन्द्रीय अनुदान प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत EWS और LIG लाभार्थियों को प्रत्येक आवास ऋण पर 6.50 % ब्याज क्रेडिट लिंक सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन मकानों को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 1.5 लाख केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया जायेगा | इस प्रकार परियोजना के तहत इकाइयों का 35% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के लिए निर्धारित की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीब जनता को स्वयं घर बनाने अथवा उनके घरो की मरम्त करने हेतु सरकार द्वारा 1.50 lakh की सब्सिडी का प्रावधान हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना के मुख्य बिंदु Features Of Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY होम लोन पर 6.5 % ब्याज सब्सिडी लाभार्थियों को 15 साल के लिए प्रदान की जाएगी | सबसे महत्वपूर्ण घर की रजिस्ट्री महिला के नाम पर की जायेगी या महिला एवम पुरुष दोनों के नाम पर ही रजिस्ट्री होगी | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के तहत घर की मुखिया महिला होगी | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम के अंतर्गत बूढ़े एवम शारीरिक रूप से विकलांग ग्राउंड फ्लोर के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं | यह भी वादा किया गया हैं कि आवास अच्छे एवम टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण होंगे | प्रधानमंत्री आवास योजना में कैसे होंगे शामिल ? How To Apply For Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY अब तक इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हैं | इस pmay योजना से जुड़ने के लिए कब और कैसे एप्लीकेशन देना हैं इसकी विस्तृत जानकारी कुछ् दिनों में आपको दी जाएगी | लेकिन ध्यान रहे आप सभी को जिन्हें इस योजना के तहत लाभ उठाना हैं उनमे उपर दिए बिन्दुओं के मुताबिक योग्यता होना अनिवार्य हैं साथ ही प्रमाण के तौर पर अपना आधार कार्ड जरुर बनवायें | अपने सभी जरुरी दस्तावेज तैयार रखे ताकि सम्पूर्ण जानकारी मिलने पर आप इस योजना से जुड़ सके | महत्वपूर्ण बात प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme PMAY के तहत घर की रजिस्ट्री घर की महिला अथवा पति एवम पत्नी के नाम होगी | यह फैसला महिलाओं की स्थिती मजबूत करने हेतु अहम् हैं |इतनी बड़ी योजना में महिलाओं को विशेष अधिकार देना सराहनीय हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना PM Awas Yojana के तहत निम्न राज्यों के नाम शामिल किये गये हैं | अभी 2015 से 17 के बीच 100 शहरो पर काम किया जायेगा जो कि इन्ही राज्यों में से होंगे | क्रमांक राज्य का नाम 1 उत्तर प्रदेश 2 मध्य प्रदेश 3 तमिलनाडू 4 महाराष्ट्र 5 गुजरात 6 कर्नाटक 7 पश्चिम बंगाल 8 राजस्थान 9 बिहार 10 आंध्र प्रदेश 11 पंजाब 12 उड़ीसा 13 हरियाणा 14 तेलांगना 15 छत्तीसगढ़ 16 जम्‍मू कश्‍मीर 17 केरल 18 झारखंड 19 असम 20 हिमाचल प्रदेश 21 गोवा 22 अरुणाचल प्रदेश 23 उत्तरांचल 24 त्रिपुरा 25 सिक्किम 26 मिज़ोरम 27 नागालैंड 28 मणिपुर 29 मेघालय इनके अलावा इन केंद्र शासित प्रदेश को भी Pradhan Mantri Awas Yojana PMAY में शामिल किया गया हैं | क्रमांक केंद्र शासित प्रदेश 1 दिल्ली 2 अंडमान निकोबार 3 दादर नगर हवेली 4 चंडीगढ़ 5 लक्षद्वीप 6 पोंडिचेरी 7 दमन एंड द्वीप यह सभी स्टेट में PMAY Scheme के तहत रखा गया हैं इन सभी राज्यों में Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत मकान बनाये जायेंगे जो कि शहरी गरीबो के जीवन को सुरक्षित करेंगे | आज मोदी जी ने अपनी स्पीच में जो निचले मध्यम वर्गीय परिवार की दुविधाओं का चित्रण किया वो भावनाओं के साथ- साथ वास्तविकता से परिपूर्ण था |उन्होंने कहा आज के समय में मनुष्य अपनी एक इच्छा को पूरा करता हैं वहीँ दूसरी धाक जमाये बैठी रहती हैं और इन सभी इच्छाओ को पूरा करने के लिए वो मेहनत पर मेहनत करता जाता हैं | किसी भी परिवार की सबसे बड़ी इच्छा घर की होती हैं | जिसमे वो थक हार कर आये तो उसे चैन सुकूं मिले | अतः उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme (PMAY) को लागु किया हैं | वर्ष 2022 तक सबका अपना घर होगा यह एक सपना मोदी जी की आँखों ने देखा जिसके बाद आज उसी सपने को उन्होंने कई गरीब परिवारों को दिया हैं | यह Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) प्रधानमंत्री आवास योजना बहुत व्यापक पैमाने पर पुरे देश में शुरू की जा रही हैं जिसमे 2022 तक 2 करोड़ घरो का निर्माण किया जाये ऐसी योजना हैं | प्रधानमंत्री आवास योजना स्कीम Pradhan Mantri Awas Yojana Scheme (PMAY)इस योजना को ध्यान से समझे और अपने आस- पास के जरूरतमंद लोगो को इसे समझायें | एक दुसरे की मदद करे ताकि देश का विकास हो सके |