नव निर्माण जनकल्याण सहायता समिति

केन्द्र सरकार योजना

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट

श्री नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार

 

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट

Digital India Project देश ने विकास के नए चरण पर पग रखा | बुधवार को डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट की घोषणा की गई | डिजीटल इंडिया Digital India नव भारत के निर्माण में एक अहम् फैसला हैं |मोदी सरकार ने देश में डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट को लॉन्च किया जिसके लिए जगह जगह पर डिजीटल इंडिया इवेंट्स हो रहे हैं |

 

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य :

 

डिजिटल इंडिया (Digital India Project)मोदी सरकार का एक अहम् प्रोजेक्ट के जिसके जरिये सभी ग्राम पंचायत को इंटरनेट ब्रोड्बैंड के जरिये जोड़ा जायेगा |जिसके तहत ई प्रशासन को बढ़ावा देने की साथ ही अर्थव्यवस्था सुधारने का लक्ष्य

BSNL के उच्च अधिकारी ने बताया कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project) के अंतर्गत 335 गाँवों को हाई स्पीड इन्टरनेट के जरिये जोड़ा जायेगा |

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project) को प्रोत्साहन देने के लिए ‘Digital Week’ मनाया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत जनता एवम स्कूल के छात्रो को न्यू टेलिकॉम सर्विस एवम e-गवर्नेंस के बारे में जानकारी दी जाएगी |

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि जनता को जागरूक बनाने के लिए राजधानी दिल्ली में  ‘Digital India Event’ मनाया जा रहा हैं जिसके तहत प्रतिदिन 10 हजार लोगो को इसका महत्व समझाया जायेगा | साथ ही प्रतिदिन e-गवर्नेंस प्रोजेक्ट की ओपनिंग की जाएगी |इस (Digital India Project) दिशा में प्रॉजेक्ट वाइब्रैंट मोदी जी द्वारा उनके कार्यकाल में गुजरात में लाया गया था | अब इस तरह की सोच को पुरे देश में लाने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसके लिए सबसे पहले गाँव से शुरुवात की जा रही हैं जो कि एक उम्दा सोच हैं क्यूंकि देश के गाँव को डिजिटल दुनिया का ज्ञान सुई जितना भी नहीं हैं और यही कमजोरी हैं उनके विकास में |

Launching Of Digital India project

डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट (Digital India Project) का विमोचन 1 जुलाई 2015 को इंदिरा गाँधी स्टेडियम में किया गया |

 

डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट के इस इवेंट में कई कंपनियों के सीईओ ने भाग लिया |जिसमे मुकेश अम्बानी (रिलाएंस), सायरस मिस्त्री (टाटा ग्रुप), अजीम प्रेमजी (विप्रो), सुनील मित्तल (भारती ग्रुप) आदि सम्मलित थे | इसके अलावा यह भी सुनने में हैं बिल गेट्स भी इस डिजीटल इंडिया इवेंट में भाग ले सकते हैं |

\"Digital

Benefits Of Digital India project

डिजीटल इंडिया प्रोजेक्ट के लाभ :

Digital India Project तहत सभी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जोड़ा जायेगा |साथ ही इसके फायदे समझाते हुए इसके प्रति जागरूक बनाया जायेगा | अब तक शहरो में लोग इंटरनेट को बहुत अच्छे से समझ चुके हैं लेकिन फिर भी e-shopping, e-study,e-ticket एवम e-banking के तरफ रुझान केवल महानगरों में हैं | छोटे शहर भी इस तरह की सुविधाओं के प्रति जागरूक नहीं हैं | जबकि यह सब डिजिटलाईजेशन के लिए बहुत जरुरी हैं | अगर गाँव का सोचे तो वे अब तक कंप्यूटर एवम लैपटॉप को भी आसानी से अपना पाने में असमर्थ हैं |

अतः सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम जनता को डिजिटल दुनिया के प्रति जागरूक करेगा |

  • ई-हॉस्पिटल पोर्टल : Digital India Project अंतर्गत जनता आसानी से डॉक्टर से कंसल्ट कर पायेगी | अपोइंटमेंट भी समय पर इसी पोर्टल के जरिये दिया जायेगा | संकट के समय किसी भी रोग के रोग के बारे में सभी जानकारी आसानी से इस पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी |
  • ई-बस्ता पोर्टल : इसके (Digital India Project) अंतर्गत छात्रों को बुक्स प्रोवाइड कराई जाएगी | जो भी पढाई संबंधी जानकारी चाहिये | वो इस ई-बस्ता पोर्टल के तहत छात्रों को दी जाएगी |जरुरी पढाई संबंधी नोट्स या अन्य मटेरियल भी इस पोर्टल के जरिये प्रोवाइड कराये जायेंगे | और इसका इस्तेमाल कोई भी कही से भी कर सकता हैं |
  • नौकरी के लिए भी सभी जानकारी इन्टरनेट पर हैं इसके लिए भी कई गवर्नमेंट द्वारा संचालित पोर्टल लांच किये जायेंगे जिसके तहत रोजगार के संबंध में सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी |
  • डिजिटल लाकर्स : सरकार द्वारा डिजिटल लॉकर्स प्रोवाइड कराये गये हैं जिसमे व्यक्ति अपने जरुरी दस्तावेज सुरक्षित रख सकता हैं | इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़े : Digital Locker |
  • Digital India project के कारण सभी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी | ऑनलाइन होने के कारण रिश्वत जैसे कार्य कम हो जायेंगे क्यूंकि सभी कार्य डिजिटल तरीके से होने के कारण सभी आँखों के सामने होंगे | अतः इससे कई हद तक भ्रष्ट्राचार रोका जा सकता हैं |
  • Digital India project के कारण कोई भी काम आसानी से बिना तकलीफ के घर बैठे हो जायेंगे |
  • Digital India project इससे देश में रोजगार बढ़ेगा |
  • Digital India project लोगो का विकास कई गुना तेजी से बढ़ेगा |
  • डिजिटलाइजेशन से लोगो के प्रति कार्ड पेमेंट या नेट बैंकिंग के प्रति नकारात्मक सोच कम होगी जिससे इनका प्रयोग बढ़ेगा और कालाबाजारी भी कम होगी | साथ ही अर्थव्यवस्था सुचारू होगी |
  • गाँव को इस Digital India project में अहम् रखने से नीव मजबूत होगी जो कि बहुत जरुरी हैं क्यूंकि शहरी लोग आसानी से स्मार्ट दुनियाँ को अपनाते हैं लेकिन सुविधा की कमी के कारण गाँव के लोग पीछे रह जाते हैं |

इस तरह डिजिटल इंडिया इवेंट में डेली एक नयी योजना लाई जाएगी जो जनता को इसका महत्व बताएगी | Digital India project in Hindi यह एक अच्छी शुरुवात हैं जिससे देश का विकास एक्सपोनेंशियल ग्राफ की तरह होगा लेकिन इसके लिए हमें इस तरह की व्यवस्थाओं से जुड़ना होगा | उन्हें सीखना होगा |

Digital India project in Hindi के तहत कई एडवांस टेक्नोलॉजी तेजी से देश में लाई जाएँगी जिसके लिए यह रिलायंस, विप्रो एवम टाटा जैसी कंपनिया इन्वेस्ट करेंगी | इन सभी दिग्गजों का मानना हैं इससे देश का बहुत अधिक विकास होगा | रोजगार में तीव्रता से वृद्धी होगी साथ ही पढाई के लिए भी दूर-दूर तक भटकना नहीं होगा | सभी नामी बिज़नेसमेन, चैरेमैन फाउंडर इस Digital India project के लिए बहुत उत्साहित हैं सभी ने इसकी जोर शोर से सराहना की |

भारत का नव निर्माण का सपना सच होता दिखाई दे रहा हैं क्यूंकि देश में बहुत ही कम लोग डिजीटल दुनियाँ से जुड़े हैं और यह एक बहुत बड़ी कमी हैं जिसके कारण देश के विकास की गति कम हैं |